Entertainment

सपना चौधरी के गाने पर सनी लियोनी ने किया डांस, वीडियो वायरल (Sunny Leone Danced On Sapna Choudhary Song)

मद्रास हाई कोर्ट भले ही जल्द टिक टॉक को इंडिया में बैन कर दें, लेकिन यह फेमस वीडियो ऐप फिलहाल उपलब्ध है. यह चायनीज़ वीडियो शेयरिंग ऐप बेहद लोकप्रिय है और लाखों लोग इसका इस्तेमाल करते हैं. यह ऐप बॉलीवुड स्टार्स के बीच भी बेहद लोकप्रिय है. अक्सर हमारे पसंदीदा स्टार्स अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने टिक टॉक वीडियो शेयर करते रहते हैं. हम सबकी चहेती सनी लियोनी (Sunny Leone) भी इससे अछूती नहीं हैं, उन्होंने हाल ही में फेमस हरियाणवी डांसर और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट सपना चौधरी का गाने (Sapna Choudhary Song) तेरी आंख्या का यो काजल पर जमकर डांस (Dance) किया. उनका यह टिक टॉक वीडियो वायरल हो रहा है.


इस वीडियो को सनी लियोनी के नाम से बने एक अकाउंट पर शेयर किया गया. जिसमें वे हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के गाने तेरी आंखा का यो काजल पर डांस करती नज़र आ रही हैं. इस वीडियो में वह सपना चौधरी को कड़ी टक्कर दे रही हैं. सनी डांस करते हुए बहुत ही अच्छे मूड में दिख रही हैं. उन्होंने इस गाने पर अपने नागिन स्टेप दिखाए. ब्लैक टॉप ब्लैक पैंट और साथ ही टी-शर्ट को बांधें हुए यह अभिनेत्री बहुत ही खुबसूरत अंदाज़ में डांस कर रही हैं. सनी के ये डांस मूव्स आपको भी उनका दीवाना बना देंगे. देखें वीडियो….

सनी लियोनी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ही ज़्यादा पसंद किया जा रहा है. अब तक कई फैंस इस वीडियो को देख चुके हैं और लाइक कर चुके हैं. इसके अलावा भी इस अभिनेत्री के कई वीडियोज़ सामने आए हैं, जिसमें वह अपने पति डेनियल और अपने कुछ दोस्तों के साथ डांस कर रही हैं. 2 दिन पहले ही सनी ने पति डेनियल वेबर के साथ अपनी मैरिज एनिवर्सरी को सेलिब्रेट किया. उनके लिए उनकी मैरिज एनीवर्सरी का केक उनकी बेटी निशा वेबर ने खुद बनाया था. इस बात की जानकारी खुद सनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी थी.

 

आपको बता दें कि निशा के अलावा सनी लियोनी के दो बेटे भी हैं. सनी के बॉलीवुड प्रोजेक्ट की बात करें तो यह अभिनेत्री दिलजीत दोसांझ, वरुण शर्मा, कृति सनोन स्टारर फिल्म ‘अर्जुन पटियाला’ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए नज़र आएंगी.

ये भी पढ़ेंः तैमूर की फोटो खींचने पर नाराज़ हुए सैफ, कहा ये (Saif Gets Angry On Media For Clicking Taimur Pics)

Shilpi Sharma

Share
Published by
Shilpi Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli