Categories: FILMTVEntertainment

सुपर डांसर चैप्टर 4: शिल्पा शेट्टी ने शेयर किया लुक ऑफ़ द डे, खुद को कहा जलपरी, लोगों को नहीं भाया ये लुक, बोले- लगता है राज कुंद्रा की नई मूवी आ रही है, तो किसी ने पूछा- राज कुंद्रा कैसा है? (Super Dancer Chapter 4: Shilpa Shetty Gets Trolled For Her Look Of The Day Picture)

शिल्पा शेट्टी इन दिनों लोगों के निशाने पर हैं, जबसे राज कुंद्रा का पोर्न फ़िल्म केस मामला सामने आया तभी से लोग शिल्पा को अलग-अलग तरह से ट्रोल कर रहे हैं, इसकी बड़ी वजह ये भी है कि पहले तो शिल्पा ने कहा कि उनको राज के इस काम के बारे में पता ही नहीं था क्योंकि वो खुद व्यस्त रहती हैं और दूसरे शिल्पा ने इस बीच जो भी इंस्टा स्टोरी पोस्ट की वो इतनी कन्फ़्यूज़ करने वाली थी कि लोगों को समझ ही नहीं आ रहा कि शिल्पा दरअसल चाहती क्या है.

शिल्पा ने साफ़-साफ़ कुछ कहा ही नहीं और जब मीडिया ने उनसे राज को लेकर सवाल किए तो वो भड़क कर बोलीं क्या मैं राज कुंद्रा है?

अब शिल्पा ने सुपर डांसर चैप्टर 4 का अपना लुक ऑफ़ द डे शेयर किया जिसमें शिल्पा ओशन यानी एक्वा कलर का ड्रेस पहना है, उनका ब्लाउज़ ज्वेल्ड लग रहा है और नीचे शॉर्ट है जिसपर नेट भी है. सामने से एक दुपट्टा अटैच्ट है!

बात शिल्पा के मेकअप और एक्सेसरी की करें तो शिल्पा ने सिर पर क्राउन पहना है और आंखों का ब्राइट मेकअप है जिसमें एक्वा कलर का शिमरी आई शैडो है जो काफ़ी लाउड है.

शिल्पा ने कैप्शन में लिखा है/ सेल्फ मेड मरमेड यानी स्वघोषित जलपरी! आगे शिल्पा ने हैशटैग में सुपर डांसर चैप्टर 4 और लुक ऑफ़ द डे डाला है.

शिल्पा को इस लुक के लिए काफ़ी कमेंट्स और तारीफ़ भी मिल रही है, लेकिन कुछ फैंस को उनका ये लुक और स्टाइल बिल्कुल पसंद नहीं आया और वो उनको ट्रोल करने लगे. कई लोगों ने लिखा- राज कुंद्रा कैसा है? किसी ने कहा लगता है राज कुंद्रा की कोई नई फ़िल्म आ रही है, तो किसी ने कहा ये आदिवासी स्टाइल है, एक ने कहा लगता है इन्होंने अपनी स्कूल ड्रेस पहन ली है!

Photo Courtesy: Instagram

यह भी पढ़ें: बिग बॉस 15: प्रतीक सहजपाल की इस गंदी हरकत पर फूटा घरवालों का ग़ुस्सा, बाथरूम में नहा रही थीं विधि पंड्या, प्रतीक ने तोड़ डाला दरवाज़े का लॉक! (Bigg Boss 15: Pratik Sehajpal Breaks The Lock Of Bathroom While Vidhi Pandya Was Taking Shower)

Geeta Sharma

Recent Posts

कोण होतीस तू, काय झालीस तू! मालिकेसाठी अभिनेत्री गिरीजा प्रभू घेतेय लाठीकाठीचं प्रशिक्षण ( Actress Girija Prabhu is undergoing training of lathikathi For Kon Hotis Tu Kay zalis Tu Serial)

स्टार प्रवाहवर २८ एप्रिलपासून सुरु होणाऱ्या कोण होतीस तू, काय झालीस तू या मालिकेतून प्रेक्षकांची…

April 10, 2025

कहानी- मन की गुल्लक (Short Story- Mann Ki Gullak)

"मैं 45 साल का हो गया हूं. मनमौजी ज़िंदगी जीता हूं. अच्छा दोस्त बनने का…

April 10, 2025

बॉलिवूडमधील अभिनेते आणि त्यांचे हुबेहूब दिसणारे स्टंट डबल्स; पाहूयात पडद्यामागील खरे हिरो (From Hrithik Roshan To Shah Rukh Khan : Actors And Their Stunt Doubles)

चित्रपटांमध्ये जे थरारक आणि धडकी भरवणारे स्टंट्स आपण पाहतो. ते बहुतांश वेळा मुख्य कलाकार स्वत:…

April 10, 2025

अभिनेत्री माधुरी पवारने दिल्या दोन गुड न्यूज़! हाती लागलं दोन प्रोजेक्ट्सचं घबाड ( Madhuri Pawar Will Seen In 2 Projects Of Star Pravah )

'तुझ्यात जीव रंगला', ‘देवमाणूस’, ‘रानबाजार’, अल्याड पल्याड, लंडन मिसळ या कलाकृतींमुळे अभिनेत्री माधुरी पवार घराघरांत…

April 10, 2025

When your partner looks better than you

He is good-looking and you are not. He fell in love with you and swept…

April 10, 2025
© Merisaheli