Entertainment

‘दीया और बाती हम’ के सूरज पापा बन गए (Suraj of Diya Aur Bati Hum Became Father, Blessed With Baby Girl)

लोकप्रिय टीवी सीरियल दीया और बाती हम (Diya Aur Baati Hum) में सूरज (Suraj) का किरदार निभा चुके अनस राशिद (Anas Rashid) के घर खुशखबरी आई है.  अनस राशिद पिता (Father) बन गए हैं. इस गुड न्यूज़ को अनस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. अनस ने अपना वीडियो शेयर करते हुए फैंस को बताया कि उनके घर कल बेटी (Daughter) पैदा हुई है. मां और बेटी दोनों ही स्वस्थ हैं. बेटी के आने से अनस की खुशी का ठिकाना नहीं है. उन्होंने वीडियो में अपनी बीवी, परिवार और भगवान का शुक्रिया अदा किया है. अनस के इस वीडियो को अब तक कई हजार लोग देख चुके हैं और लाइक कर चुके हैं. कई यूज़र्स मुबारकबाद भी दे रहे हैं.

आपको बता दें कि अनस राशिद और हिना इकबाल की शादी साल 2017 में हुई थी, हिना राशिद से 14 साल छोटी हैं.

काम की बात करें तो अनस आजकल सीरियल्स में नहीं दिख रहे हैं. इस बारे में पूछे जाने पर एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि टीवी इंडस्ट्री से ब्रेक लेकर वो अब किसान बन चुके हैं और अपने घर खेती कर रहे हैं. लेकिन अनस ये खेती शौकिया तौर पर नहीं कर रहे हैं बल्कि व्यावसायिक रूप से कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्हें खुशी है कि वे परिवार के साथ ज़्यादा समय बिता पाते हैं. ग़ौरतलब है कि अनस कहीं तो होगा, क्या होगा निम्मो का, पृथ्वीराज चौहान, और दीया और बाती हम में नज़र आ चुके हैं.

ये भी पढ़ेंः बी टाउन के फेमस ब्रेकअप्स और लिंकअप्स… (Famous Breakups And Linkups Of B Town)

Shilpi Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli