Categories: FILMEntertainment

सुशांत सिंह राजपूत केस: CBI एक्शन में, सीबीआई की एफआईआर के बाद रिया चक्रवर्ती की मुश्किलें बढ़ीं (Sushant Singh Rajput case: CBI in Action, Registers FIR against Rhea)

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की मिस्ट्री बढ़ती ही जा रही है. राहत की बात ये है कि अब ये मामला सीबीआई को सौंप दिया गया है, जिसके बाद सुशांत के परिवार, फ्रेंड्स और फैंस को भरोसा हो गया है कि सुशांत के मामले में न्याय हो पाएगा. बता दें कि सुशांत से जुड़े सभी लोग और उनके फैन्स लम्बे समय से ये केस सीबीआई को सौंपने की बात कर रहे थे.



खैर भारत सरकार की तरफ से नोटिफिकेशन पाने के बाद सीबीआई ने एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती समेत 6 लोगों के खिलाफ गुरुवार को एफआईआर दर्ज कर लिया. रिया चक्रवर्ती और पांच अन्य के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने, आपराधिक षड्यंत्र रचने, चोरी, धोखाधड़ी और धमकी देने समेत अन्य आरोपों में एफआईआर दर्ज की गई है. इससे पहले, सुशांत सिंह के पिता के. के. सिंह की शिकायत पर पटना में एफआईआर दर्ज की गई थी. बिहार पुलिस की एफआईआर के आधार पर ही सीबीआई ने केस दर्ज किया है. 

रिया पर इन 8 धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है-


306- आत्महत्या के लिये मजबूर करना

341- गलत तरीके से बंधक बना कर रखना

348- किसी बात के लिये मजबूर करना या संपति का इस्तेमाल करना

380- चोरी

406- भरोसे को तोड़ना

506- किसी को डराना धमकाना

420- धोखाधड़ी करना

120B- साज़िश रचना

रिया के अलावा एफआईआर में छ और लोगों के नाम शामिल हैं, जिनमें इंद्रजीत चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती, रिया चक्रवर्ती, संध्या चक्रवर्ती, सैम्युअल मिरांडा, श्रुति मोदी के नाम शामिल हैं.


इन 7 मुद्दों पर सीबीआई करेगी पूछताछ

रिया के खिलाफ सुशांत के पिता ने निम्नलिखित आरोप लगाए हैं, और सीबीआई इन्हीं 7 आरोपों के खिलाफ रिया से पूछताछ करेगी. एफआईआर में सुशांत के पिता ने ये आरोप लगाए हैं.

1. 2019 के पहले मेरे बेटे सुशांत को कोई दिमागी परेशानी नहीं थी, तो रिया के संपर्क में आने के बाद अचानक ऐसा हुआ कि सुशांत को दिमागी परेशानी रूप से अचानक परेशानी हो गई, कृपया इसकी जांच की जाए.


2. अगर इस दौरान वो मानसिक रूप से परेशान था या उसका कोई मानसिक इलाज चल रहा था, तो इस संबंध में हमसे लिखित या मौखिक परमिशन क्यों नहीं ली गई, क्योंकि अगर कोई व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार होता है, तो उसके सारे अधिकार उसके परिवार के पास होते हैं, तो सुशांत के परिवार को इस बारे में कोई जानकारी क्यों नहीं दी गई, कृपया इस संबंध में पूरी जांच की जाए.


3. इस दौरान जिन जिन डॉक्टरों ने रिया के कहने पर सुशांत का इलाज किया, मुझे लगता है ये सारे डॉक्टर भी रिया के साथ इस सारे षड्यंत्र में शामिल थे. इस बारे में जांच की जाए कि उन्होंने मेरे बेटे का किस तरह इलाज किया और कौन कौन सी दवाएं दीं.


4. जब रिया को पता चला कि मेरे बेटे सुशांत की मानसिक हालत नाज़ुक चल रही है, तो इस स्थिति में उसका सही तरीके से इलाज न कराना, उसके इलाज से संबंधित और सारे मेडिकल डॉक्यूमेंटस साथ ले जाना, मेरे बेटे को ऐसे हालात में अकेला छोड़ देना और उससे सारे संपर्क तोड़ देना, जिसके कारण मेरे बेटे ने आत्महत्या कर ली, उसकी मौत के ज़िम्मेदार रिया, उसके परिवार और सहयोगी ही हैं, इस बात की जांच की जानी चाहिए.


5. मेरे बेटे के एक बैंक अकॉउंट स्टेटमेंट से पता चला कि मेरे बेटे के कोटक महिंद्रा बैंक के एकाउंट नम्बर 1011972591 में 17 करोड़ रुपये थे, जिसमें से पिछले एक साल में 15 करोड़ निकाले गए हैं और ऐसे एकाउंट में ट्रांसफर किया गया है, जिसका मेरे बेटे से कोई लेना देना नहीं है. मेरे बेटे के सभी एकाउंट की जांच की जाए कि इन बैंक एकाउंट या क्रेडिट कार्ड से रिया ने अपने परिवार और सहयोगियों के साथ धोखेबाजी और षड्यंत्र से ठगा है.


6. इस प्रकरण के पहले मेरे बेटे का बॉलीवुड में अच्छा-खासा नाम था, तो रिया से जुड़ने के बाद ऐसा क्या हुआ कि सुशांत को अचानक फिल्में मिलनी बंद हो गईं, इस बात की जांच की जाए.


7. मेरा बेटा केरला के कुर्ग में ऑर्गेनिक खेती का व्यवसाय करना चाहता था और इस सिलसिले में अपने दोस्त महेश के साथ केरला जाना चाहता था, जिसके लिए वो ज़मीन भी तलाश रहे थे. जब रिया को इस बात का पता चला तो उसने इस बात का विरोध किया और सुशांत को धमकी देने लगी कि मैं मीडिया में तुम्हारे इलाज के सारे पेपर हाईलाइट कर दूंगी और सबको बता दूंगी कि तुम्हारी दिमागी हालत ठीक नहीं है. साथ ही रिया ने सुशांत को अपनी पहुंच से उसका करियर बर्बाद करने की भी धमकी दी. जब सुशांत ने उसका विरोध किया, तो रिया को लगा कि सुशांत अब उसके किसी काम का नहीं रहा, तो रिया वहां से लैपटॉप, कैश, ज्वेलरी, क्रेडिट कार्ड, सुशांत के सारे मेडिकल डाक्यूमेंट्स, पिन नम्बर और पासवर्ड लेकर घर छोड़कर निकल गई, इस बात की जांच जाए.

साथ ही सुशांत के पिता ने रिया पर ये आरोप भी लगाया है कि उन्होंने कई बार पटना से अपने बेटे सुशांत से बात करने की कोशिश की, लेकिन रिया और उसके परिवार वालों ने उनकी बात नहीं होने दी. इसके अलावा भी के.के. सिंह ने रिया से सम्बन्धित कई बातों का खुलासा एफआईआर में किया है और सीबीआई पर विश्वास जताया है कि अब उनके बेटे की मौत से सम्बंधित ज़रूरी जांच होगी और जल्द ही सच का पता चल पायेगा. फिलहाल सीबीआई एक्शन में आ गई है और रिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके ज़रूरी कार्रवाई शुरू कर दी है.



ईडी ने भी शुरू कर दी रिया के खिलाफ कार्रवाईइस दौरान सुशांत सिंह मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के सिलसिले में जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय (ED) को भी कुछ अहम जानकारियां मिली हैं. ईडी के सूत्रों के मुताबिक, ईडी को सुशांत सिंह राजपूत के 4 बैंक खातों का पता चला है, जिसमें से दो बैंक खातों से रिया चक्रवर्ती को पैसे ट्रांसफर किए जाने की भी बात पता चली है. सूत्रों के मुताबिक, रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के पास मुंबई में प्राइम लोकेशन पर दो संपत्तियां भी हैं. ईडी ने संपत्तियों से जुड़े दस्तावेज भी मांगे हैं. ईडी ने आज रिया को पेश होने को कहा है. उनसे आज उनकी प्रॉपर्टी और और सुशांत संग लेन-देन को लेकर सवाल पूछे जा सकते हैं.



रिया चक्रवर्ती की कॉल डिटेल्स भी आई सामने
रिया चक्रवर्ती की कॉल डिटेल्स भी सामने आई है. सुशांत के वकील विकास सिंह ने रिया की कॉल डिटेल्स को देख कई तरह के सवाल उठाए हैं. रिया की कॉल डिटेल्स से पता चलता है कि 8 तारीख से लेकर 14 तारीख के बीच रिया और सुशांत के बीच कोई बातचीत नहीं हुई थी. रिया ने सुशांत का नंबर ब्लॉक कर दिया था.



सुशांत के वकील ने ये भी कहा है कि रिया चक्रवर्ती का सुशांत की जिंदगी में काफी हस्तक्षेप था. वो पूरी तरह से सुशांत सिंह को कंट्रोल करती थी, लेकिन इसके बाद अचानक उनसे दूर हो जाना सुशांत के लिए मानसिक पीड़ा की वजह बन गई.

Meri Saheli Team

Share
Published by
Meri Saheli Team

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025
© Merisaheli