न्यूली वेड अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhnde) की शादी इन दिनों इंटरनेट पर सुखियों में छाई हुई है. उनकी शादी की फोटोज और वीडियोज़ जमकर वायरल हो रहे हैं. जहां इस न्यूली वेड कपल पर फैंस से लेकर सेलिब्रिटीज तक खूब प्यार बरसा रहे हैं और शादी की बधाइयां व शुभकामनाएं दे रहे हैं. दिवंगत ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता ने भी दुल्हन बनी अंकिता पर प्यार लुटाया है और कुछ ऐसा लिख दिया है कि लोग उनके कमेंट को जमकर लाइक कर रहे हैं.
दरअसल अंकिता लोखंडे 14 दिसंबर को मुंबई के एक फाइव स्टार होटल में ब्वॉयफ्रेंड विक्की जैन संग पूरे रस्मो रिवाज़ के साथ शादी के बंधन में बंध गईं. शादी के बाद अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, साथ में कैप्शन लिखा था, ‘प्यार में धैर्य होता है, लेकिन हम दोनों में नहीं है. अब हम ऑफिशियली मिस्टर और मिसेज जैन हैं’.
अंकिता के ये तस्वीरें तेज़ी से वायरल हुईं. फैंस और सेलेब्स ने उनकी इन तस्वीरों पर जी भरकर प्यार लुटाया. इन फोटोज पर कमेंट करके लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं. मौनी रॉय से लेकर कुशल टंडन, पूजा गौर, सृष्टि रोड़े समेत कई सेलेब्स ने न्यूली वेड कपल पर खूब प्यार बरसाया. सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भी अंकिता को शादी की बधाई देते हुए एक प्यारा सा कमेंट लिखा.
श्वेता ने अंकिता लोखंडे के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘काँग्रेचुलेशन्स. न्यूली वेड कपल को ढेर सारा आशीर्वाद, श्वेता’
बता दें कि विक्की जैन को डेट करने से पहले अंकिता लोखंडे सुशांत सिंह को डेट कर रही थीं. दोनों एक दूसरे को लेकर काफी सीरियस थे और छः साल तक रिलेशनशिप में रहे, लेकिन 2016 में किन्हीं वजहों से दोनों का ब्रेकअप हो गया. लेकिन ब्रेकअप के बाद भी अंकिता सुशांत की फैमिली के काफी क्लोज़ हैं और उनसे बहुत अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं. अंकिता लोखंडे आज भी सुशांत सिंह राजपूत की बहनों की अच्छी दोस्त हैं. यही वजह है कि सुशांत की डेथ के बाद अंकिता उनकी फैमिली और बहनों के साथ स्ट्रोंगली खड़ी रहीं और उन्हें लगातार सपोर्ट करती रहीं.
सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे की लव स्टोरी पूरी नहीं हो सकी, लेकिन शादी की रस्मों के दौरान भी अंकिता ने सुशांत को याद करने का कोई भी मौका हाथ से नहीं जाने दिया. उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के गाने के साथ ही सगाई की थी. इसके अलावा अंकिता की मां और सास भी सुशांत की फिल्म ‘काई पो चे, के गाने पर जमकर डांस करती नजर आई थीं.
अब जब कि अंकिता विक्की जैन के साथ लाइफ में आगे बढ़ चुकी हैं और एक नई जिंदगी की शुरुआत कर रही हैं, तो सुशांत की बहन श्वेता ने उन्हें इस नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दी हैं.
काली चौदस, जिसे नरक चतुर्दशी भी कहा जाता है, बुरी शक्तियों को दूर करने और…
बॉलीवूडच्या खिलाडी कुमारचे म्हणजेच अक्षय कुमारचे चाहते त्याच्या शानदार अभिनयाचे आणि दमदार संवादाचे जितके कौतुक…
बॉलिवूड कलाकारांना बॉडीगार्डची गरज काय, असं आपल्याला वाटत असलं तरी सध्या सलमान खानच्या बाबतीत जे…
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumaar) के चाहनेवाले जितना उनकी शानदार एक्टिंग…
यदि आप चाहती हैं कि लक्ष्मीपूजन के दिन आपकी त्वचा दमकती रहे, तो तैयार हो…
कहीं यह सहयोग, साथ स्थाई न हो जाए… और वह इस झील की बेनूर और…