Categories: TVEntertainment

सुशांत राजपूत की बहन श्वेता ने दुल्हन बनी अंकिता पर बरसाया प्यार, लिखा ये प्यारा सा कमेंट(Sushant Singh Rajput’s Sister Showered Love On Bride Ankita Lokhnde, Wrote This Lovely Note)

न्यूली वेड अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhnde) की शादी इन दिनों इंटरनेट पर सुखियों में छाई हुई है. उनकी शादी की फोटोज और वीडियोज़ जमकर वायरल हो रहे हैं. जहां इस न्यूली वेड कपल पर फैंस से लेकर सेलिब्रिटीज तक खूब प्यार बरसा रहे हैं और शादी की बधाइयां व शुभकामनाएं दे रहे हैं. दिवंगत ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता ने भी दुल्हन बनी अंकिता पर प्यार लुटाया है और कुछ ऐसा लिख दिया है कि लोग उनके कमेंट को जमकर लाइक कर रहे हैं.

दरअसल अंकिता लोखंडे 14 दिसंबर को मुंबई के एक फाइव स्टार होटल में ब्वॉयफ्रेंड विक्की जैन संग पूरे रस्मो रिवाज़ के साथ शादी के बंधन में बंध गईं. शादी के बाद अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, साथ में कैप्शन लिखा था, ‘प्यार में धैर्य होता है, लेकिन हम दोनों में नहीं है. अब हम ऑफिशियली मिस्टर और मिसेज जैन हैं’.

अंकिता के ये तस्वीरें तेज़ी से वायरल हुईं. फैंस और सेलेब्स ने उनकी इन तस्वीरों पर जी भरकर प्यार लुटाया. इन फोटोज पर कमेंट करके लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं. मौनी रॉय से लेकर कुशल टंडन, पूजा गौर, सृष्टि रोड़े समेत कई सेलेब्स ने न्यूली वेड कपल पर खूब प्यार बरसाया. सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भी अंकिता को शादी की बधाई देते हुए एक प्यारा सा कमेंट लिखा.

श्वेता ने अंकिता लोखंडे के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘काँग्रेचुलेशन्स. न्यूली वेड कपल को ढेर सारा आशीर्वाद, श्वेता’

बता दें कि विक्की जैन को डेट करने से पहले अंकिता लोखंडे सुशांत सिंह को डेट कर रही थीं. दोनों एक दूसरे को लेकर काफी सीरियस थे और छः साल तक रिलेशनशिप में रहे, लेकिन 2016 में किन्हीं वजहों से दोनों का ब्रेकअप हो गया. लेकिन ब्रेकअप के बाद भी अंकिता सुशांत की फैमिली के काफी क्लोज़ हैं और उनसे बहुत अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं. अंकिता लोखंडे आज भी सुशांत सिंह राजपूत की बहनों की अच्छी दोस्त हैं. यही वजह है कि सुशांत की डेथ के बाद अंकिता उनकी फैमिली और बहनों के साथ स्ट्रोंगली खड़ी रहीं और उन्हें लगातार सपोर्ट करती रहीं.

सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे की लव स्टोरी पूरी नहीं हो सकी, लेकिन शादी की रस्मों के दौरान भी अंकिता ने सुशांत को याद करने का कोई भी मौका हाथ से नहीं जाने दिया. उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के गाने के साथ ही सगाई की थी. इसके अलावा अंकिता की मां और सास भी सुशांत की फिल्म ‘काई पो चे, के गाने पर जमकर डांस करती नजर आई थीं.

अब जब कि अंकिता विक्की जैन के साथ लाइफ में आगे बढ़ चुकी हैं और एक नई जिंदगी की शुरुआत कर रही हैं, तो सुशांत की बहन श्वेता ने उन्हें इस नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दी हैं.

Pratibha Tiwari

Share
Published by
Pratibha Tiwari

Recent Posts

नरक चतुर्दशीः नकारात्मकता दूर करने के लिए करें ये उपाय (Narak Chaturdashi: Do These Measures To Remove Negativity)

 काली चौदस, जिसे नरक चतुर्दशी भी कहा जाता है, बुरी शक्तियों को दूर करने और…

October 29, 2024

अक्षय कुमारने अयोध्येत दररोज प्रभू रामाच्या वानरांना खाऊ घालण्याची जबाबदारी घेतली, त्यासाठी दिली १ कोटी रुपयांची देणगी (Akshay Kumar Takes Responsibility For Feeding Lord Ram’s Monkeys In Ayodhya Daily; Also Donates Rs. 1 Crore)

बॉलीवूडच्या खिलाडी कुमारचे म्हणजेच अक्षय कुमारचे चाहते त्याच्या शानदार अभिनयाचे आणि दमदार संवादाचे जितके कौतुक…

October 29, 2024

हा आहे बॉलिवूडमधील सर्वाधिक महागडा बॉडीगार्ड (Bollywood Highest Paid Bodyguard)

बॉलिवूड कलाकारांना बॉडीगार्डची गरज काय, असं आपल्याला वाटत असलं तरी सध्या सलमान खानच्या बाबतीत जे…

October 29, 2024

दीपावली में ग्लोइंग स्किन के लिए ट्राई करें ये 15 फेस पैक (Diwali Special: 15 Face Pack For Glowing Skin)

यदि आप चाहती हैं कि लक्ष्मीपूजन के दिन आपकी त्वचा दमकती रहे, तो तैयार हो…

October 29, 2024

कहानी- मरती हुई झील (Short Story- Marti Huyi Jheel)

कहीं यह सहयोग, साथ स्थाई न हो जाए… और वह इस झील की बेनूर और…

October 29, 2024
© Merisaheli