Categories: FILMTVEntertainment

सुशांत सिंह राजपूत को बंगाल के मूर्तिकार सुकांतो रॉय ने ख़ास अंदाज़ में दी श्रद्धांजलि, वैक्स स्टैचू के फोटोज़ इंटरनेट पर हो रहे हैं वायरल! (Sushant Singh Rajput’s Wax Statue Made By Sukanto Roy Gone Viral On The Internet)

सुशांत सिंह राजपूत का निधन हुए आज 3  महीने से ज़्यादा का समय हो गया है, लेकिन आज भी उनके फैंस उन्हें किसी न किसी रूप में श्रद्धांजलि दे रहे हैं. उनके चाहनों वाले तरह-तरह की पेंटिंग्स, स्केच और रंगोली बनाकर याद कर रहे हैं, तो कोई सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट शेयर करके उन्हें ट्रिब्यूट दे रहा है.

हाल ही में बंगाल के आसनसोल में रहने वाले मूर्तिकार सुकांतो रॉय एक ख़ास अंदाज़ में दिवगंत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की ट्रिब्यूट दिया है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर ताज़ी से वायरल हो रही हैं. आइए, डालते हैं उन पर एक नज़र-

आसनसोल के रहने वाले मूर्तिकार सुकांतो रॉय बताते हैं, ‘मैं सुशांत सिंह राजपूत को बहुत पसंद करता था, उनका न होना बेहद दुखदपूर्ण है. मैंने उनका वेक्स स्टैचू म्यूजियम के लिए बनाया है. अगर उनका परिवार चाहेगा तो मैं एक और बना दूंगा.”

सुशांत सिंह के इस वेक्स स्टैचू को देखकर उनके फैंस बहुत भावुक हो गए. उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा है कि आज सुशांत उनके बीच नहीं है, यह वैक्स स्टैचू बिलकुल असली लग रहा है.

सुशांत सिंह के स्टैचू से पहले सुकांतो रॉय अमिताभ बच्चन, मिथुन चक्रवर्ती, सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली, ममता बनर्जी और विराट कोहली जैसे सिलेब्स का स्टैचू बनाकर चर्चा में आ चुके हैं.

सुकांतो रॉय ने अपने घर में एक म्यूजियम बनाया है, जिसमें उन्होंने अनेक सेलेब्रिटीज़ के वैक्स स्टैचू बनाकर रखे हैं.

सुशांत सिंह की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए उनके फैंस लगातार इस बात की मांग कर रहे हैं कि लंदन के मैडम तुसाद में उनका वैक्स स्टैच्यू बनाया जाए.

और भी पढ़ें: रिया चक्रबर्ती को सपोर्ट करने करनेवाली शिबानी दांडेकर के बारे नहीं जानते होंगे ये बातें! (Unknown Facts About Shibani Dandekar Who Is Supporting Rhea Chakraborty)

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

बधाई हो: राजकुमार राव-पत्रलेखा ने दी पैरेंट्स बनने की ख़ुशख़बरी (Congratulations: Rajkumar Rao-Patralekha gave the good news of becoming parents)

राजकुमार राव ऐसे अभिनेता हैं, जो हर भूमिका को बख़ूबी निभाते हैं, फिर चाहे अभिनेता…

July 9, 2025

पर्सनल और टॉप-अप लोन में क्या है अंतर? (What is the difference between personal and top-up loans?)

ज़िंदगी को आसान और आरामदायक बनाने के लिए लोग अब बैंक लोन पर तमाम सुविधाएं…

July 9, 2025

कहानी- एक जन्मदिन ऐसा भी (Short Story- Ek Janamdin Aisa Bhi)

भावनाओं के कशमकश में तनी दूर्वा सोच रही थी कि काल्पनिक पात्रों के कारण सजीव…

July 9, 2025

#happybirthday नीतू कपूर को कपिल शर्मा ने प्यारे अंदाज़ में कुछ इस तरह जन्मदिन की बधाई दी… (Kapil Sharma wished Neetu Kapoor a happy birthday in this cute way…)

अभिनेत्री नीतू कपूर आज अपना 67 वां जन्मदिन मना रही हैं. इस ख़ुशी के मौक़े…

July 8, 2025
© Merisaheli