बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद बॉलीवुड माफिया, ड्रग माफिया, नेपोटिज़्म जैसे कई मुद्दों पर खुलकर बात की है, जिसके कारण कंगना लगातार चर्चा में रहती हैं. हाल ही में बीएमसी (BMC) ने कंगना रनौत के मुंबई स्थित ऑफिस में तोड़-फोड़ की, जिसके कारण कंगना ने गुस्से में उद्धव ठाकरे पर अपनी भड़ास निकाली और ये एक बड़ा विवाद भी बना. अब कंगना के अपने टूटे ऑफिस की फोटो ट्विटर पर शेयर करते हुए अपना दुख और आक्रोश व्यक्त किया है.
कंगना रनौत ने ये चार ट्वीट करके अपना दुख और आक्रोश व्यक्त किया
कंगना रनौत ने एक के बाद एक लगातार चार ट्वीट शेयर किए हैं और अपने टूटे ऑफिस की फोटो शेयर करते हुए इसे अपने सपनों का बलात्कार कहा है.
1) कंगना रनौत ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘ये बलात्कार है, मेरे सपनों का, मेरे हौसलों का, मेरे आत्मसम्मान का और मेरे भविष्य का.’
2) कंगना रनौत ने अपने ट्वीट में लिखा,
‘एक उम्र बीत जाती है घर बनाने में और तुम आह भी नहीं करते बस्तियाँ जलाने में
यह देखो क्या से क्या कर दिया मेरे घर को क्या यह बलात्कार नहीं?’
3) कंगना रनौत ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘जो कभी मंदिर था उसे क़ब्रिस्तान बना दिया, देखो मेरे सपनों को कैसे तोड़ा, यह बलात्कार नहीं?’
4) कंगना रनौत ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मेरे कर्म स्थान को शमशान बना दिया, नजाने कितने लोगों का रोज़गार छीन लिया, एक फ़िल्म यूनिट कई सौ लोगों को रोज़गार देतीं है, एक फ़िल्म रिलीज़ होकर थीयटर से लेकर पॉप्कॉर्न बेचने वाले का घर चलती है, हम सब से रोज़गार छीन के वो लोग आज #NationalUnemploymentDay17Sept मना रहे हैं’
ऑस्कर विजेते संगीतकार ए आर रेहमान यांची प्रकृती बिघडल्याची माहिती समोर आली होती. डिहायड्रेशनमुळे त्यांना…
आजकल अधिकांश लोग फिटनेस फ्रीक हो गए हैं. वैसे भी आजकल फ़िटनेस की बातें करना,…
कल रात बड़ी अच्छी सी पंक्तियां मन में आ रही थीं. बार-बार दोहराती रही सोचा…
रमजान (Ramzaan) का पाक महीना चल रहा है. आम से खास बॉलीवुड सेलेब्स तक उमराह…
आकाश डॉक्टर बनला. लहानपणापासूनच तो खूप जिद्दी, हेकेखोर, बेजबाबदार होता. आई-बाबा, बहिणीबद्दल त्याने कोणतीही आत्मियता…
Say hello to the fresh and new-fangled look and stand out in the crowd even…