सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से सबकी नज़रें रिया चक्रबर्ती पर लगी हुई थीं. सोशल मीडिया पर उन्हें लगातार ट्रोल लिया जा रहा था. गिरफ़्तार होने के बाद उनकी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं लें रही हैं. ऐसे में बॉलीवुड के कुछ सेलेब्स- विद्या बालन, तापसी पन्नू, सोनम कपूर, हिना खान सहित कई लोग उनके सपोर्ट में आए. उन्हीं में से एक नाम रिया की दोस्त शिबानी दांडेकर का भी है, जो उनके लिए न्याय की अपील कर रही हैं. आइये जानते हैं रिया चक्रबर्ती की इस दोस्त शिबानी दांडेकर के बारे में-
शिबानी दांडेकर के करीबी दोस्तों में से एक है शिबानी दांडेकर. वे रिया को तब से जानती हैं, जब वे 16 साल की थीं. अपनी सच्ची दोस्तों का सबूत देते हुए पिछले दिनों शिबानी दांडेकर ने अपनी दोस्त रिया चक्रबर्ती को सपोर्ट करते हुए सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा था और रिया को सपोर्ट किया था, रिया को ट्रोल करने वालों पर शिबानी जमकर बरसीं.
पॉप्युलर सिंगर और डीजे शिबानी दांडेकर का जन्म 27 अगस्त 1980 को पुणे में मराठी-कोंकणी परिवार में हुआ था. शिवानी के जन्म के बाद उनकी फैमिली लंदन शिफ्ट हो गई. कुछ समय लंदन में रहने के बाद वे अफ्रीका चले गए और वहां से ऑस्ट्रेलिया शिफ्ट हो गए. उनका अधिकांश बचपन ऑस्ट्रेलिया में बीता.
शिबानी दांडेकर के अलावा उनकी दो बहनें और भी हैं. वे सबसे बाद हैं, उसके बाद बहन अनुषा दांडेकर भी फेमस वीजे और सिंगर है और तीसरी बहन अपेक्षा दांडेकर हैं. तीनों बहनों को म्यूजिक का बहुत शौक है. इन तीनों बहनों का डी-मेजर नाम से अपना बैंड भी है .
अपना करियर बनाने के लिए शिबानी न्यूयॉर्क चली आई. एक अमेरिकन टीवी चैनल पर बतौर एंकर अपने अपना करियर स्टार्ट किया. वहां कछ शो होस्ट किए, कुछ साल अमेरिका में काम करने के बाद शिबानी भारत लौट आई. यहां शिबानी ने कई हिंदी शोज़ हुए इवेंट्स होस्ट किया. कई पॉपुलर प्रोजेक्ट्स के लिए मॉडलिंग भी की. इतना ही नहीं शिबानी ने 2019 आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में को-होस्ट के रूप में दिखाई दीं.
शो होस्ट और सिंगिंग करने के अलावा शिबानी ने रियलिटी शोज़. टीवी शोज़, फिल्मों और वेब सीरीज़ में भी काम किया हैं. उनकी पहली फिल्म रॉय थी, जिसमें उन्होंने जोया का किरदार निभाया था.
हिंदी फिल्मों के अलावा उन्होंने मराठी फिल्म टाइमपास और संघर्ष में कैमियो रोल में दिखी थीं.
इसके अलावा सुल्तान, शानदार, नूर, नाम शबाना और भावेश जोशी सुपर हीरो में शिबानी ने काम किया है, लेकिन फिल्मों में शिबानी कुछ ख़ास नहीं कर पाई.
शोज़ को होस्ट करने के अलावा शिबानी टीवी शो खतरों के खिलाडी और झलक दिख ला 5 की प्रतियोगी भी रही हैं. वेब सीरीज फोर मॉर शॉट्स प्लीज 2 और होस्टेज 2 में शिबानी नज़र आईं.
शिबानी प्रोफेशन लाइफ के कारण ही नहीं, अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी हमेशा चर्चा में रहती हैं. बीते 5 सालों से शिबानी अभिनेता फरहान अख्तर के साथ रिलेशनशिप में हैं. कुछ समय पहले ही दोनों ने पब्लिकली एक्सेप्ट किया है. जब उन्हें समय मिलता है, घूमने के लिए चले जाते है और अपनी फोटोज़ सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.
असल में शिबानी और फरहान की मुलाकात 2015 में शो 'आई कैन डू दैट' के समय हुई थी. उस शो के होस्ट फरहान थे और शिबानी भी उसी शो का हिस्सा थीं.
पहले शिबानी फरहान के साथ अपने रिलेशनशिप को अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती थी'
और आजकल अपनी दोस्त रिया चक्रबर्ती को सपोर्ट करने की वजह से ट्रोल हो रही है.
बीते दिनों शिबानी दांडेकर ने दिंवगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की एक्सगर्ल फ्रेंड अंकिता लोखंडे पर भी निशाना साधा था. उन्होंने आंकिए पर तंज कस्ते हुए कहा कि अंकिता सिर्फ 2 सेकंड की पॉपुलैरिटी के लिए रिया चक्रबर्ती पर कमेंट कर रही है.
लेकिन इस बात में कोई दो राय नहीं है कि सोशल मीडिया पर रिया के लिए न्याय की गुहार लगाते हुए शिबानी शिबानी दांडेकर खुद को लाइम लाइट में बनाए रखने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है.