Categories: FILMEntertainment

कैलिफोर्निया वेकेशन पर रोमांटिक हुई सुज़ैन खान, बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी को खुल्लम खुल्ला किस करती दिखीं ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ (Sussanne Khan Shares Romantic Pictures With Bae Arslan Goni From California Vacation)

सुज़ैन खान (sussanne khan) इन दिनों अपने बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी (boyfriend arslan honi) के साथ कैलिफ़ोर्निया ट्रिप (California trip) पर क्वालिटी टाइम (quality time) सपेंड कर रही हैं. दोनों इन दिनों अक्सर एक साथ स्पॉट होते हैं और अब तो खुल्लम खुल्ला प्यार (romance) भी करते हैं.

सुज़ैन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अर्सलान के साथ कुछ पिक्चर्स और वीडियो शेयर किए हैं जिसमें दोनों काफ़ी रोमांटिक और कोज़ी नज़र आ रहे हैं. एक पिक्चर में दोनों क्रूज़ पर हैं जिसमें अर्सलान सिम्पल बेसिक टीशर्ट और जींस में हैं और सुज़ैन ब्लू कलर की मिनी ड्रेस में हैं. दोनों काफ़ी प्यारी लग रहे हैं. सुज़ैन की ड्रेस भी काफ़ी स्टाइलिश है. इससे अगले ही पोस्ट में सुज़ैन और अर्सलान एक सेल्फ़ी वीडियो में हैं जिसमें दोनों अलग-अलग एंगल से सेल्फ़ी वाईडियो बनाते हुए एक दूसरे के काफ़ी क़रीब हैं और फिर एक दूसरे के फ़ेस को सामने लाते हुए दोनों किस करते दिख रहे हैं.

गौरतलब है कि ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ़ सुज़ैन काफ़ी अरसे से अली गोनी के भाई अर्सलान गोनी को डेट कर रही हैं और दोनों साथ में हॉलिडेज़ पर भी जाते हैं. वहीं ऋतिक भी सबा आज़ाद संग रिलेशनशिप को काफ़ी गम्भीरता से ले रहे हैं. ऋतिक-सबा और सुज़ैन-अर्सलान साथ में पार्टी करते भी स्पॉट हो चुके हैं. सुज़ैन खुद सबा की काफ़ी तारीफ़ करती हैं. अर्सलान भी पेशे से एक्टर और मॉडल हैं लेकिन वो ज़्यादा खबरों में तब आए जब वो सुज़ैन के साथ दिखने लगे और लोग उनको ऋतिक की एक्स वाइफ़ के बॉयफ्रेंड के तौर पर ज़्यादा पहचानते हैं.

सुज़ैन ने इस ट्रिप से कई रोमांटिक पिक्चर्स पोस्ट की हैं और अब वो खुलेआम अपने प्यार का इज़हार और ऐलान कर चुकी हैं.

Geeta Sharma

Recent Posts

मॉडेल आणि अभिनेत्री पूनम पांडेच्या मुंबईतील अपार्टमेंटला आग, अपार्टमेंट जळून खाक; पाळीव श्वानाला वाचवण्यात यश (Fire breaks out in Poonam Pandeys high rise building actress pet dog rescued)

अभिनेत्री आणि मॉडेल पूनम पांडे ही नेहमीच तिच्या फोटो आणि व्हिडिओमुळे चर्चेत असते. मात्र नुकतीच…

September 16, 2023

कहानी- वेदना (Short Story- Vedna)

"मांजी मैं भी गर्व से सिर ऊंचा करती, आंसुओं के समंदर को पी जाती, अपने…

September 16, 2023

गणेशोत्सवातील आरत्या कुणी रचल्या? त्या मागची गोष्ट काय? याचा उलगडा करणारा वेगळा कार्यक्रम (A Special Program Explaining The Stories Behind Various Prayers Of Ganeshotsav Will Telecast Soon)

गणपती बाप्पाच्या आगमनासाठी आता अवघे काही दिवस उरले आहेत. भक्तीमय वातावरणाने भारावून टाकणारे हे १०…

September 16, 2023
© Merisaheli