सुज़ैन खान (sussanne khan) इन दिनों अपने बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी (boyfriend arslan honi) के साथ कैलिफ़ोर्निया ट्रिप (California trip) पर क्वालिटी टाइम (quality time) सपेंड कर रही हैं. दोनों इन दिनों अक्सर एक साथ स्पॉट होते हैं और अब तो खुल्लम खुल्ला प्यार (romance) भी करते हैं.
सुज़ैन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अर्सलान के साथ कुछ पिक्चर्स और वीडियो शेयर किए हैं जिसमें दोनों काफ़ी रोमांटिक और कोज़ी नज़र आ रहे हैं. एक पिक्चर में दोनों क्रूज़ पर हैं जिसमें अर्सलान सिम्पल बेसिक टीशर्ट और जींस में हैं और सुज़ैन ब्लू कलर की मिनी ड्रेस में हैं. दोनों काफ़ी प्यारी लग रहे हैं. सुज़ैन की ड्रेस भी काफ़ी स्टाइलिश है. इससे अगले ही पोस्ट में सुज़ैन और अर्सलान एक सेल्फ़ी वीडियो में हैं जिसमें दोनों अलग-अलग एंगल से सेल्फ़ी वाईडियो बनाते हुए एक दूसरे के काफ़ी क़रीब हैं और फिर एक दूसरे के फ़ेस को सामने लाते हुए दोनों किस करते दिख रहे हैं.
गौरतलब है कि ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ़ सुज़ैन काफ़ी अरसे से अली गोनी के भाई अर्सलान गोनी को डेट कर रही हैं और दोनों साथ में हॉलिडेज़ पर भी जाते हैं. वहीं ऋतिक भी सबा आज़ाद संग रिलेशनशिप को काफ़ी गम्भीरता से ले रहे हैं. ऋतिक-सबा और सुज़ैन-अर्सलान साथ में पार्टी करते भी स्पॉट हो चुके हैं. सुज़ैन खुद सबा की काफ़ी तारीफ़ करती हैं. अर्सलान भी पेशे से एक्टर और मॉडल हैं लेकिन वो ज़्यादा खबरों में तब आए जब वो सुज़ैन के साथ दिखने लगे और लोग उनको ऋतिक की एक्स वाइफ़ के बॉयफ्रेंड के तौर पर ज़्यादा पहचानते हैं.
सुज़ैन ने इस ट्रिप से कई रोमांटिक पिक्चर्स पोस्ट की हैं और अब वो खुलेआम अपने प्यार का इज़हार और ऐलान कर चुकी हैं.
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…