Categories: FILMTVEntertainment

हॉलीवुड की इस एक्ट्रेस ने रणबीर कपूर को सरेआम लगाई थी फटकार, जानकर दंग रह जाएंगे आप (This Hollywood Actress Had Publicly Reprimanded Ranbir Kapoor, You Will Be Stunned To Know)

बॉलीवुड के हैंडसम हंक रणबीर कपूर उन एक्टर्स में से एक हैं, जिनकी फीमेल फॉलोइंग न सिर्फ बॉलीवुड जगत से बाहर की है, बल्कि उनके…

बॉलीवुड के हैंडसम हंक रणबीर कपूर उन एक्टर्स में से एक हैं, जिनकी फीमेल फॉलोइंग न सिर्फ बॉलीवुड जगत से बाहर की है, बल्कि उनके प्यार में तो बॉलीवुड की कई बालाएं भी अपना दिल हार चुकी हैं. सभी जानते हैं कि एक्टर बॉलीवुड की कई टॉप एक्ट्रेस को डेट कर चुके हैं, जिनसे उन्हें खूब प्यार भा मिला, लेकिन शायद आप इस बात से वाकिफ नहीं होंगे कि रणबीर एक फेमस हॉलीवुड एक्ट्रेस को दिल से चाहते थे और उनसे मिलने की चाह रखते थे. लेकिन जब उनको अपने सात समंदर पार वाले प्यार से मिलने का मौका मिला तो उनकी एक हरकत से हॉलीवुड की वो एक्ट्रेस इस कदर बिफर गईं कि रणबीर के होश फाख्ता हो गए थे.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

रणबीर को नताली ने ऐसा कहकर लगाई दुतकार – ऐसा नहीं है कि सिर्फ आम आदमी ही बॉलीवुड सेलेब्स से मिलने की ख्वाहिश रखता है, बल्कि बॉलीवुड के स्टार्स भी अपने फेवरेट सितारे से मिलने का सपना देखते हैं. ऐसा ही एक सपना रणबीर कपूर का अपनी फेवरेट हॉलीवुड एक्ट्रेस नताली पोर्टमैन से मिलने का रहा था, जिनसे वो मिले तो, लेकिन अनुभव काफी बुरा रहा था.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

रणबीर कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया कि नताली पोर्टमैन से उनकी मुलाकात न्यूयॉर्क में हुई थी. रणबीर ने कहा कि ‘मैं एक बार न्यूयॉर्क की सड़क पर भाग रहा था. क्योंकि मुझे बहुत जोर की बाथरुम आ रही थी. मैं भाग रहा था होटल की तरफ और तभी नताली पोर्टमैन फोन पर बात करते हुए जा रही थी. मेरी उनसे नजर मिली तो मैंने सोचा यार ये तो नताली पोर्टमैन हैं. तो मैं घूम के भाग के आया और कहा कि एक फोटो, एक फोटो’. नताली के साथ एक फोटो लेने की एक्साइटमेंट में मुझे एहसास नहीं हुआ कि वो रो रही हैं. उसके बाद नताली ने मुझे मुड़कर देखा और कहा ‘मैं कहती हूं भागो यहां से’ नताली के इस रवैए से रणबीर का दिल टूट गया था.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

नहीं उतरा नताली के प्यार का भूत – हालांकि रणबीर ने नताली की फटकार को दिल से निकाल दिया है और उन्होंने ये भी बताया कि ऐसा नहीं है कि अब मैं उनका फैन नहीं रहा . मुझे कल भी अगर वो सड़क पर मिल जाए, तो मैं बोलूंगा- एक फोटो, एक फोटो.”

ये भी पढ़ें: करण जौहर पर लगा सारा अली खान के साथ भेदभाव का आरोप, तो सामने आकर देनी पड़ी सफाई (Karan Johar Was Accused Of Discrimination Against Sara Ali Khan, Then He Had To Come Forward And Clarify)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

खैर अब रणबीर की पॉपुलैरिटी काफी बढ़ चुकी है, तो हो सकता है रणबीर का ये सपना जल्द पूरा हो जाए. आपको बता दें नेटली मार्वल सुपरहीरो यूनिवर्स में थॉर बन चुकी हैं. MCU के सबसे बड़े सुपरहीरोज में से एक थॉर की लेटेस्ट फिल्म ‘थॉर: लव एंड थंडर’ में उनके काम को काफी प्यार मिला है.

ये भी पढ़ें: एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की जिंदगी में कई बार हुआ है प्यार का आगाज, बॉलीवुड की ये हसीना रह चुकी हैं सिद्धार्थ की महबूबा (Love Has Started Many Times In The Life Of Siddharth Malhotra, This Bollywood Beauty Has Been Siddharth’s Love)

Recent Posts

डायबिटीज़ के लिए अचूक घरेलू नुस्ख़े (13 Effective Home Remedies For Diabetes)

आंवले को सुखाकर उसका चूर्ण बनाकर हर रोज़ सुबह गर्म पानी के साथ लें. आंवले…

कहानी- आगमन एक बसंत का (Short Story- Aagman Ek Basant Ka)

उसने तत्काल निर्णय लिया कि अपने परिवार की डूबती नैया को वह ख़ुद पार लगाएगी.…

परिणीति चोपड़ा और ‘आप’ नेता राघव चड्ढा की जल्द हो सकती है रोका सेरेमनी? (Parineeti Chopra And ‘AAP’ Leader Raghav Chadha’s Roka Ceremony To Take Place Soon?)

जिस दिन से 'आप' नेता एमपी राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा को एक रेस्टोरेंट में…

पहला अफेयर: मीठी-सी छुअन (Pahla Affair… Love Story: Meethi Si Chhuan)

मीति और मधुर बचपन से एक ही स्कूल में पढते थे, लेकिन मधुर के पिता का अचानक निधन हो गया और उसे मीति का स्कूल छोड़ सरकारी स्कूल में दाख़िला लेना पड़ा. लेकिन आते-जाते अक्सर दोनों के रास्ते मिल ही जाते थे और उनकी नज़रें मिल जातीं, तो दोनों केचेहरे  पर अनायास मुस्कुराहट आ जाती. स्कूल ख़त्म हुआ तो दोनों ने कॉलेज में एडमिशन ले लिया था. दोनों उम्र की उस दहलीज़ पर खड़े थे जहां आंखों में हसीन सपने पलने लगते हैं. मधुर भी एक बेहद आकर्षक व्यक्तित्व में ढल चुका थाऔर उसके व्यक्तित्व के आकर्षण में मीति खोती जा रही थी. कई बार मधुर ने उसे आगाह भी किया था कि मीति तुम एक रईस पिता की बेटी हो, मैं तो बिल्कुल साधारण परिवार से हूं, जहां मुश्किल से गुज़र-बसर होती है, लेकिन मीति तो मधुर के प्यार में डूब चुकी थी. वहकब मधुर के ख्यालों में भी बस गई थी वह यह जान ही नहीं पाया. मीति कभी नोट्स, तो कभी असाइनमेंट के बहाने उसके पास आ जाती, फिर कभी कॉफी, तो कभी  आइसक्रीम, ये सब तो उसका मधुरके साथ नज़दीकियां बढ़ाने का बहाना था.   अब मीति और मधुर क़ा इश्क कॉलेज में भी किसी से छिपा नहीं रह गया था. करोड़पति परिवार की इकलौती लाडली मीति कोपूरा विश्वास था कि मध्यवर्गीय परिवार के मधुर के कैंपस सेलेक्शन के बाद वह पापा को अपने प्यार से मिलवायेगी. मल्टीनेशनल कंपनी के ऊंचे पैकेज का मेल मिलते ही मधुर ने मीति को अपनी आगोश में ले लिया ऒर वह भावुक हो उठा, ”मीति, तुम तो मेरे जीवन मेंकी चांदनी हो, जो शीतलता भी देती है और चारों ओर रोशनी की जगमगाहट भी फैला देती है. जब हंसती हो तो मेरे दिल में न जानेकितनी कलियां खिल उठती हैं. बस अब मेरी जिंदगी में आकर मेरे सपनों में रंग भर दो.” मीति मधुर के प्यार भरे शब्दों में खो गई और लजाते हुए उसने अपनी पलकें झुका लीं और मधुर ने झट से उसकी पलकों को चूम  लिया था. इस मीठी-सी छुअन से उसका पोर-पोर खिल उठा. वह छुई मुई सी अपने में सिमट गई. लेकिन इसी बीच मीति के पापा ने उसकी ख्वाहिश को एक पल में नकार दिया और मधुर को इससे दूर रहने का फरमान सुना दिया. मधुर उदास पराजित-सा होकर दूर चला गया. दोनों के सतरंगी सपनों का रंग बदरंग कर दिया गया था. मधुर ने अपना फ़ोन नंबर भी बदल दिया था और अपनी परिस्थिति को समझतेहुए मीति से सारे संबंध तोड़ लिये थे.  मीति के करोड़पति पापा ने धूमधाम और बाजे-गाजे के साथ उसे मिसेज़ मेहुल पोद्दार बना दिया. उसका अप्रतिम सौंदर्य पति मेहुल केलिए गर्व  का विषय था. समय के साथ वह जुड़वां बच्चों की स्मार्ट मां बन गई थी. पोद्दार परिवार की बहू बड़ी-बड़ी गाड़ियों में घूमतीऔर अपने चेहरे पर खिलखिलाहट व मुस्कान का मुखौटा लगाए हुए अपने होने के एहसास और वजूद को हर क्षण तलाशती-सी रहती. उसे किसी भी रिश्ते में उस मीठी-सी छुअन का एहसास न हो पाता और वह तड़प उठती. सब कुछ होने के बाद भी वह खोई-खोई-सी…

© Merisaheli