बाल खूबसूरत तभी लगते हैं जब वो हेल्दी होते हैं… यहां हम हेल्दी, शाइनी और मज़बूत बालों के लिए हेयर मास्क और रेसिपीज़ बता रहे हैं ताकि आपके बाल हमेशा रहें खूबसूरत और काले-घने!
– कोकोनट मिल्क से मसाज करने पर बालों को पोषण मिलता है. बाल नर्म-मुलायम बनते हैं.
मेयोनीज़ को मास्क की तरह बालों में लगाएं और आधे घंटे बाद धो लें.
– बालों में शाइन और बाउंस लाने के लिए बीयर से रिंस करें.
– अगर डैंड्रफ और हेयरफॉल की समस्या है, तो आधी ककड़ी, तीन टेबलस्पून दही और एक टीस्पून नींबू का रस मिलाकर ब्लेंड कर लें. इसे 15-20 मिनट तक स्काल्प पर लगाकर रखें.
– बालों को नेचुरली मॉइश्चराइज़ करने के लिए आधा कप दही से बालों को मसाज करें और 20 मिनट बाद पहले गुनगुने पानी से, फिर ठंडे पानी से रिंस करके शैंपू कर लें.
– नारियल के तेल में समान मात्रा में आंवला तेल मिलाकर थोड़ा-सा नींबू का रस और दूध मिलाकर मसाज करें.
– दो टेबलस्पून नारियल के तेल को गीले बालों के सिरों पर लगाएं. इसे रातभर रहने दें. अगले दिन शैंपू कर लें.
– एक पके केले को मैश करके एक टेबलस्पून शहद मिलाकर बालों में लगाएं.
– बालों को मज़बूत व हेल्दी रखने के लिए दो टेबलस्पून सेब के रस में समान मात्रा में पानी मिलाकर स्काल्प में मसाज करें. 15 मिनट बाद बाल धो लें.
– नीम के पत्तों के पेस्ट में शहद और ऑलिव ऑयल मिक्स करें. बालों में लगाएं.
– एलोवीरा पल्प में कुछ बूंदें नींबू के रस की मिलाएं. 15 मिनट तक बालों में लगाकर रखें, फिर धो लें.
– विनेगर से स्काल्प मसाज करें. चाहें तो एक टेबलस्पून विनेगर को पानी के मग में मिलाकर फाइनल रिंस के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं. यह डैंड्रफ के लिए बेस्ट रेसिपी है.
– एलोवीरा जेल को सकाल्प में अप्लाई करें. 15 मिनट बाद शैंपू कर लें. एलोवीरा बालों को मॉइश्चराइज़ करता है, स्काल्प को हेल्दी रखता है.
– बालों को हेल्दी शाइन व मॉइश्चराइज़ करने के लिए बटर से मसाज करें. आधे घंटे तक शावर कैप से कवर करें, फिर शैंपू कर लें.
– बालों में शाइन ऐड करने और रूसी दूर करने के लिए एक भाग नींबू के रस को पांच भाग नारियल के तेल में मिला लें. इससे स्काल्प में मसाज करें और आधे घंटे बाद बाल धो लें.
– अगर बाल ऑयली हैं, तो अंडे का स़फेद भाग लें, ड्राई बालों के लिए पीला भाग और नॉर्मल बालों के लिए पूरा अंडा फेंटकर बालों व स्काल्प में लगाएं. गुनगुने पानी से धो लें. अंडे में बालों को रिपेयर करने के गुण होते हैं.
– स्काल्प को हेल्दी बनाने के लिए शैंपू में एक टीस्पून बेकिंग सोडा मिलाकर हेयर वॉश करें.
– प्याज़ का रस निकालकर स्काल्प में लगाएं. आधे घंटे बाद शैंपू कर लें. यह स्काल्प को हेल्दी रखता है.
– नीम के पत्तों को आधा घंटा उबालकर उसका पेस्ट बना लें और स्काल्प पर लगाएं. आधे घंटे बाद बाल धो लें.
– मेहंदी नेचुरल कंडीशनर का काम करती है. एक टीस्पून मेहंदी में समान मात्रा में आंवला पाउडर, टी पाउडर, नींबू का रस और हेयर ऑयल मिलाएं. स्काल्प में लगाकर कुछ देर बाद शैंपू कर लें.
– एक कप मेथी के दानों को रातभर पानी में भिगोकर रखें. सुबह पीसकर पेस्ट बना लें. बालों में 40 तक लगाकर रखें, फिर बाल धो लें.
– बेसिल लीव्स को पीसकर आंवला पाउडर में मिला लें. इस पेस्ट को बालों में लगाएं. आधे घंटे बाद शैंपू कर लें.
– एक भाग कच्चे दूध में आठ भाग शहद मिलाकर बालों में लगाएं. बालों को शावर कैप से कवर कर लें. आधे घंटे बाद गुनगुने पानी से धोकर शैंपू कर लें.
– आधा कप बेसन और दही मिक्स करें. इसमें दो टेबलस्पून ऑलिव ऑयल मिला लें और बालों पर अप्लाई करें. लगभग 20 मिनट बाद बाल धो लें.
– नारियल तेल या सरसों के तेल में नींबू मिलाकर बालों की जड़ों में मसाज करें. इसे आधे घंटे लगा रहने दें फिर धोलें.
– दूध व शहद को समान मात्रा में मिलाकर बालों का मसाज करें. 25 मिनट बाद शैंपू से बाल धो लें.
– खीरे का रस निकालकर बालों की जड़ों पर लगाएं और एक घंटे बाद धो लें.
यह भी पढ़ें: लंबे, घने और हेल्दी बालों के लिए ए टु ज़ेड हेयर केयर गाइड
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata hai) में कीर्ति का रोल निभाकर…
"जिस सुख के लिए तुम वहां भाग रही हो, क्या वहां उस सुख की गारंटी…
स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) और उनके पति फहद (Fahad Ahmad) ने पिछले साल एक बेबी…
स्वरा भास्करची मुलगी राबिया एक वर्षाची झाली आहे. अभिनेत्रीने काल राबियाचा पहिला वाढदिवस साजरा केला.…
बॉलीवूड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय आणि बच्चन कुटुंबातील मतभेदाच्या बातम्या बऱ्याच दिवसांपासून मीडियाच्या चर्चेत आहेत. यासोबतच…
टीव्ही इंडस्ट्रीतील लोकप्रिय अभिनेत्री श्वेता तिवारीचे वैयक्तिक आयुष्य फारसे चांगले नव्हते. श्वेताने दोनदा लग्न केले,…