टीवी की क्यूटेस्ट नागिन तेजस्वी प्रकाश की फैन फॉलोइंग काफ़ी अच्छी है. लोग उन्हें काफ़ी प्यार करते हैं और उनकी क्यूटनेस के क़ायल भी हैं. इसके अलावा करण कुंद्रा के साथ उनकी जोड़ी को भी खूब पसंद किया जाता है, लेकिन इस बार एक्ट्रेस को तारीफ़ें नहीं ताने मिले. उनको बुरी तरह ट्रोल किया गया जिसकी वजह थी मंदिर में उनका लुक.
तेजस्वी शनिवार की मुंबई के शनि मंदिर दर्शन के लिए पहुंची, लेकिन उन्होंने रिप्ड जीन्स और टी शर्ट पहना रखी थी. यूं तो तेजस्वी का लुक बहुत ही सिंपल था. बालों में तेल और बिना मेकअप के स्पॉट हुई थीं तेजस्वी, लेकिन फ़ैन्स को उनका रिप्ड जीन्स पहनकर मंदिर जाना पसंद नहीं आया. वो कमेंट करने लगे कि यहां तो ढंग के कपड़े पहन लेती. इसके अलावा पैप्स की मौजूदगी से भी लोग नाराज़ थे. उनका मानना है कि मंदिर आस्था की जगह है इसलिए यहां दिखावा नहीं करना चाहिए.
लोग कमेंट करने लगे और उनको अटेंशन सीकर कहने लगे. वहीं उनके फैन्स ने कहा कि अगर उन्होंने ख़ुद पैप्स को बुलाया होता तो वो अच्छे से तैयार होकर, मेकअप करके सूट-सलवार में आतीं.
यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/CwIBCrnKshn/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==
कुछ लोग उनके तेल लगे बालों पर भी कमेंट करने लगे कि आंटी हेयर एक्सटेंशन लगाना भूल गई क्या… लोग ये भी कहने लगे कि ये डेली सोप एक्ट्रेस है लेकिन बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह बिहेव करती है, इसलिए हर जगह पैप्स को इन्वाइट करती है.
ख़ैर तेजस्वी तो अपनी पूजा करके निकल गई लेकिन लोग उनके वीडियो पर अब तक कमेंट कर रहे हैं.