‘बिग वॉस 15’ की विनर तेजस्वी प्रकाश टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने कई शोज से अपने एक्टिग टैलेंट का हुनर दिखाया, जसकी वजह से लोग उन्हें काफी पसंद करते हैं. खासकर शो ‘नागिन’ ने तो उनके फेम में चार चांद लगाने का काम किया. इन सब को लेकर तो वो खबरों में बनी ही रहती हैं, लेकिन इन दिनों वो इससे भी ज्यादा एक्टर करण कुंद्रा के साथ रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहती हैं. हाल ही में इस लव बर्ड ने शानदार तरीके से वेलेंटाइन डे भी सेलिब्रेट किया था. और हाल ही में एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने करण को लेकर काफी सारी बातें भी की, जिससे ये जाहिर होता है, कि वो किस कदर करण के प्यार में दीवानी हैं.
तेजस्वी प्रकाश का कहना है कि वो करण के साथ रहकर हर रोज कुछ नया सीख रही हैं. करण की वजह से वे अपनी लाइफ में खुद को काफी आगे बढ़ती हुई देख रही हैं. इंटरव्यू के दौरान तेजस्वी प्रकाश ने जमकर करण कुंद्रा की तारीफों के पुल बांधे.
तेजस्वी से जब इंटरव्यू में करण की खासियतों के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, “करण कुंद्रा में पसंद करने लायक क्या नहीं है. वो बहुत प्यारे है, स्मार्ट हैं, जानकार हैं. उनसे रोजाना बहुत कुछ सीखने को मिलता है. मैं उनके साथ खुद को भावनात्मक और आध्यात्मिक रूप से बढ़ते हुए देखती हूं.”
करण कुंद्रा के बारे में बात करते हुए तेजस्वी प्रकाश ने कहा कि, “जब वो कहते हैं कि उन्होंने इसे कभी महसूस नहीं किया तो मैं समझ सकती हूं. क्योंकि कई बार वो जिस तरह से रिएक्ट करते हैं और जिस तरह से वो बन जाते हैं, उससे वो खुद भी हैरान रह जाते हैं.” गौरतलब है कि करण कुंद्रा और तेजस्वी की जोड़ी को उनके चाहनेवाले भी काफी ज्यादा पसंद करते हैं, जिसकी वजह से वो चाहते हैं कि ये दोनों किसी शो में जल्द से जल्द साथ नज़र आए.
तेजस्वी ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि, “हम इन चीजों को लेकर काफी सावधान हैं, जो हम साथ में करेंगे. क्योंकि हर कोई हमें साथ देखने वाला है तो ये सही होना भी चाहिए. लेकिन हमारे पास अभी बहुत सी चीजें हैं.” वैसे जो भी हो ये दोनों फिलहाल एक-दूसरे के प्यार में पूरी तरह से खोए हुए लगते हैं. शूट्स के बीच में भी दोनों एक-दूसरे के साथ टाइम स्पैंड करने का मौका निकाल ही लेते हैं.
60 और 70 के दशक के पॉपुलर एक्टर जूनियर महमूद (Junior Mehmood) इस वक्त पेट…
चित्रपट निर्मात्या झोया अख्तरचा बहुप्रतिक्षित चित्रपट द आर्चीजचा भव्य प्रीमियर मुंबईत झाला. प्रीमियरला संपूर्ण बॉलीवूडने…
ऋतिक रोशन अपनी लवलेडी के संग ज़ोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज के प्रीमियर पर…
डॉ. बाबासाहेब आंबेडकरांचे महापरिनिर्वाण हे संपूर्ण भारतासाठी प्रचंड शोकाचे होते. त्यांच्या निधनाने लाखों लोकांच्या हृदयात…
'फायटर' चित्रपटातील, 'ग्रूप कॅप्टन राकेश जय सिंग'च्या भूमिकेतील अनिल कपूरच्या लूकची झलक समोर आली आहे.…
अभिनेता रणबीर कपूरची मुख्य भूमिका असलेला ‘ॲनिमल’ हा चित्रपट सध्या बॉक्स ऑफिसवर जबरदस्त कमाई करतोय.…