Categories: TVEntertainment

टीवी कपल्स जो बिना शादी एन्जॉय कर रहे हैं जिंदगी: लिव इन में रहकर हैं खुश (Television Couples Who Chose Live-In Relationship And Are Leading a Happy Life)

हिना खानरॉकी जायसवाल (Hina Khan – Rocky Jaiswal )


संस्कारी अक्षरा से लेकर ग्लैमरस कोमोलिका तक, टीवी की दुनिया से लेकर फिल्मों तक हिना खान आज लोगों का पसंदीदा चेहरा बन चुका है. हिना खान पिछले कई सालों से रॉकी जायसवाल के साथ रिलेशनशिप में हैं. ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट से शुरू हुआ दोनों का प्यार वक्त के साथ-साथ गहरा होता जा रहा है. रॉकी जायसवाल इस शो के सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर थे. इस शो के सेट पर ही दोनों को प्यार हुआ था. दोनों के रिश्ते को कई साल हो चुके हैं और कई मौकों पर दोनों खुलकर अपने प्यार का इज़हार कर चुके हैं. दोनों की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं. कुछ महीनों पहले हिना को रॉकी के साथ मालदीव में छुट्टियां मनाते हुए भी देखा गया था. हिना खान मालदीव से लगातार सोशल मीडिया पर अपने बॉयफ्रेंड के साथ फोटो शेयर कर रही थीं. दोनों एक दूसरे के साथ खूब सारा वक्त बिताते हैं, पर फिलहाल दोनों का शादी का कोई इरादा नहीं है. हिना ने साफ कह दिया है कि फिलहाल वो अपने करियर पर फोकस करना चाहती हैं और कम से कम तीन साल तक शादी का कोई इरादा नहीं है.

अंकिता लोखंडे-विकी जैन (Ankita Lokhande – Vicky Jain)

अंकिता लोखंडे काफी लम्बे से मुंबई के बिजनेसमैन विक्की जैन को डेट कर रही हैं और आए दिन वह बॉयफ्रेंड के साथ अपनी रोमांटिक तस्वीरों को शेयर करके सुर्खियां बटोरती रहती हैं. ऐक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने हाल में अपने बॉयफ्रेंड के साथ संग फोटो शेयर कर अपनी रिलेशनशिप ऑफिशल कर दिया है. इससे पहले अंकिता मशहूर टीवी सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ के को-स्टार सुशांत सिंह राजपूत के साथ रिलेशनशिप में थीं और काफी समय तक उनके साथ लिव-इन रिलेशनशिप में भी रही थीं.

करण कुंद्रा-अनुषा दांडेकर (Karan Kundra – Anusha Dandekar)

टीवी एक्टर करण कुंद्रा और वीजे अनुषा कई सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और लंबे वक्त से साथ में रह रहे हैं. करण और अनुषा सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहते हैं और कई मौकों पर साथ नजर आते हैं. दोनों ही एक दूसरे के साथ तस्वीरें और वीडियो साझा करते रहते हैं. हालांकि पिछले दिनों उनके ब्रेकअप की खबरें चर्चा में थीं, लेकिन दोनों ने अपने अपने सोशल मीडिया से इस बात का खंडन किया और कहा कि दोनों अब भी साथ ही हैं.

मोहसिन खान और शिवांगी जोशी (Mohsin Khan –  Shivangi Joshi)

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ टीवी सीरियल की पॉपुलर जोड़ी कार्तिक और नायरा यानी मोहसिन खान और शिवांगी जोशी रील लाइफ में ही नहीं, बल्कि रियल लाइफ में भी कपल हैं. ये जोड़ी 2017 से एक दूसरे को डेट कर रही है. दोनों ने एक दूसरे का साथ निभाने का फैसला कर लिया है. हालांकि फिलहाल इतनी जल्दी उनका शादी का कोई प्लान नहीं है, लेकिन दोनों एक साथ लिव इन में रह रहे हैं और प्यार जताने का कोई मौका नहीं छोड़ते. चाहे फैशन की बात हो या सोशल मीडिया पर रोमांटिक फोटोज अपलोड करने की, ये दोनों काफी कम्फ़र्टेबल नज़र आते हैं.  

सुरभि ज्योति- वरुण तुर्की (Surbhi Jyoti – Varun Toorkey)


जीटीवी पर कभी ‘कुबूल है’ जैसे हिट शो में जोया के कैरेक्टर से करियर की शुरुआत करने वाली, फिर ‘नागिन 3’ में अपने एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने वाली सुरभि ज्योति आजकल वरुण तुर्की को डेट कर रही हैं. दोनों लगभग हर टीवी पार्टी में साथ-साथ ही नजर आते रहते हैं. सुरभि अक्सर उनके साथ टाइम स्पेंड करते हुए देखी जाती हैं. सूत्रों की मानें तो दोनों मीडिया से बचकर साथ लिव-इन में रहते हैं.

पूजा गौर और राज सिंह अरोड़ा (Pooja Gor – Raj Singh Arora)

टीवी की एक और हिट रियल जोड़ी पूजा गौर और राज सिंह अरोड़ा पिछले 10 सालों से रिलेशनशिप में हैं. राज सिंह सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ से पॉपुलर हुए थे, जबकि पूजा गौर ‘मन की प्रतिज्ञा’ सीरियल में थी. दोनों लिव इन में रहते हैं और सोशल मीडिया पर खुलकर अपने रिश्तों की बात करते हैं. दोनों अपनी फोटोज भी शेयर करते रहते हैं. हालांकि दोनों के ब्रेकअप की खबरें भी आए दिन आती रहती हैं, लेकिन इन खबरों को झुठलाकर पिछले 10 सालों से बिना शादी के भी दोनों रिश्ता निभा रहे हैं.

इनके प्यार को नहीं मिली मंज़िल, सालों लिव इन में रहने के बाद तोड़ा रिश्ता
– टीवी के चर्चित चेहरे शरद मल्होत्रा भी एक्ट्रेस पूजा बिष्ट के साथ लम्बे समय तक लिव इन में रहे, लेकिन बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया. सुनने में आया कि पूजा शादी करके इस रिश्ते को एक नाम देना चाहती थीं, लेकिन शरद किसी बन्धन में नहीं बंधना चाहते थे. यही बात दोनों में ब्रेकअप की वजह बनी.

– ‘पवित्र रिश्ता’ और ‘कुछ तो है तेरे मेरे दरमयां’ जैसे शो में काम कर चुकीं आशा नेगी लम्बे समय तक रित्विक धंजानी के साथ लिव इन में रहीं. टीवी के सबसे हैपी कपल्स में से एक माने जाने वाले इस कपल का हाल ही में ब्रेकअप हो गया.

– बॉलीवुड का हिस्सा बनने से पहले सुशांत सिंह राजपूत टीवी के स्टार थे और अपनी ‘पवित्र रिश्ता’ को-एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के साथ लिव-इन में रहते थे. फ़िल्मी करियर शुरू होने के कुछ वक़्त तक तो ये दोनों साथ रहे, मगर फिर अलग हो गए ब्रेकअप से पहले सुशांत और अंकिता 6 साल तक लिव-इन में रहे.

– टीवी एक्ट्रेस आशका गरोड़िया हालांकि अब शादी करके सेटल हो गई हैं, मगर इससे पहले वो टीवी एक्टर रोहित बख्शी के साथ 10 साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में रही थीं. दोनों ने एक-दूसरे की रज़ामंदी से रिलेशनशिप ख़त्म की थी.

– जेनिफर विंगेट का नाम भी शाहबाज आलम के साथ जोड़ा जाता रहा है और कहा जाता है कि दोनों लिव इन में रहते हैं. हालांकि दोनों की तरफ से कभी इस तरह की कोई बात नहीं की गई.

Meri Saheli Team

Recent Posts

ग़ज़ल- तुम्हारे प्यार के होने की कहानी… (Poem- Tumhare Pyar Ke Hone Ki Kahani…)

ये धड़कनें भी अजीब हैंकभी-कभी बेवजह धड़कती हैंसांस लेने के लिएदिल पूछता हैजब तुम नहीं…

November 19, 2024

कहानी- मां की सीख (Short Story- Maa Ki Seekh)

राजेश मां की बातें सुन कर आश्चर्य एवं आक्रोश से कह उठा, "मां, कई वर्षो…

November 19, 2024

लेक आणि जावयाच्या पहिल्या लग्नाच्या वाढदिवसा निमित्ताने परिणीताची आई रीना चोप्रा यांनी भेट केलं स्वतः रेखाटलेलं सुंदर चित्र (Parineeti Chopra And Raghav Get Special Anniversary Gift From Her Mom Reena, And It’s ‘Hand-Painted’)

अभिनेत्री परिणीती चोप्राचं गेल्यावर्षी २४ सप्टेंबरला आम आदमी पक्षाचे खासदार राघव चड्ढा यांच्याबरोबर लग्न झालं.…

November 19, 2024

असित मोदीसोबतच्या भांडणांच्या चर्चांवर जेठालालने सोडलं मौन(Jethalal Dilip Joshi Holds Producer Asit Modi’s Collar In Massive Fight, Threatened Producer To Leave The Show, Now Jethalal Reveals The Truth)

टेलिव्हिजनचा सर्वात लोकप्रिय शो 'तारक मेहता का उल्टा चष्मा' हा बऱ्याच काळापासून सर्वांचा आवडता शो…

November 19, 2024
© Merisaheli