Categories: FILMEntertainment

कोरोना वायरस को लेकर जागरूक कर रहे फिल्मी सितारों का प्रयास सराहनीय… (The Efforts Of The Film Stars About Corona Virus Are Commendable…)

जब से कोरोना वायरस ने भारत में प्रवेश किया है, तब से हर जगह इसे लेकर सावधानी बरतने और सुरक्षित रहने की बात हो रही है. इसमें हमारी फिल्म इंडस्ट्री भी बढ़-चढ़कर सहयोग दे रही है. फिर चाहे वो अमिताभ बच्चन हो, कपिल शर्मा, सलमान ख़ान, हेमा मालिनी, प्रीटी जिंटा.

प्रीटी जिंटा ने तो एक प्रभावशाली संदेश देते हुए लोगों को समझाया कि कैसे उन्हें कोरोना वायरस को लेकर जागरूक रहना है और घर पर रहना है. सभी को इससे मिलकर लड़ना है.

अमिताभ बच्चन ने तो समय-समय पर कई उपयोगी पोस्ट सभी के साथ शेयर की है. जहां एक ओर उन्होंने इसे लेकर कविता लिखी, तो वहीं कई वीडियो भी शेयर किया कि किस तरह हमें कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट रहना है.

अनुपम खेर ने मियामी की एक टीचर का वीडियो शेयर किया है. इसमें शिक्षिका बच्चों को वायरस को लेकर सरल व दिलचस्प तरी़के से समझा रही हैं. साथ ही बता रही हैं कि हाथ को साबुन से धोना कितना ज़रूरी है.

हाल ही में अनूप जलोटा अपनी यूरोप ट्रिप करते हुए लंदन से मुंबई लौटे. उन्हें भी एहतियात के तौर आइसोलेशन में रखा गया है. इसके बारे में उन्होंने ख़बर देते हुए डॉक्टरों के ट्रीटमेंट को लेकर संतुष्टि प्रकट करते हुए कहा कि फ़िलहाल सब कुछ ठीक है. साथ ही उन्होंने सभी से अपील भी की है कि वे सहयोग दें और इसे फैलने से रोकें.

इसे लेकर मज़ाक करने से भी बाज नहीं आते लोग. वरुण धवन को फोटोग्राफर्स कोरोना गो… कोरोना गो… चिल्लाने लगे. जिस पर वे भी मुस्कुराए बगैर नहीं रह पाएं. लेकिन उन्होंने फोटोग्राफरों को निराश नहीं किया और तस्वीरें खिंचने दीं. वैसे वरुण ने प्रकृति को लेकर एक प्रेरणादायी संदेश भी सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो सराहनीय है.

कोरोना वायरस के कारण कुछ वाद-विवाद और तू-तू, मैं-मैं भी देखने को मिली. जैसा एकता कपूर और रिचा चड्ढा के साथ हुआ. जब रिचा सरकार की कोरोना को लेकर तैयारी पर व्यंग्य करते हुए निशाना साधा, तब एकता ने इसका विरोध किया और कहा कि उन्हें तो ऐसा नहीं लगता. ऐसे में हम यह कह सकते है कि कुछ कलाकार ऐसे भी है, जो इस गंभीर स्थिति में राजनीति करने से भी बाज नहीं आते.

ऐसे माहौल में दिलीप कुमार जो लंबे समय से बीमार चल रहे हैं, को उनकी पत्नी सायरा बानो अलग-थलग रखकर पूरा ख़्याल रख रही हैं. इन सब को देखते हुए यह तो तय है कि हम सब मिलकर इस जानलेवा वायरस को जड़ सहित उखाड़ फेंकेंगे.

यह भी पढ़े: कोरोना वायरस: क्या आपको सीरियल्स देखने मिलेंगे? ( Will You Get To Watch Your Daily Soaps?)

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

श्रीराम नवमी : ‘मुखी राम विश्राम तेथेच आहे’ (Shri Ram Navami)

रामनवमी हा सण चैत्र नवरात्रीच्या नवव्या दिवशी साजरा केला जातो. आज राम नवमी आहे. भगवान…

April 17, 2024

बालक आणि पालक…(Child And Parent…)

मुलांकडून रास्त अपेक्षा ठेवणं हेच बालसंगोपनाचं गमक आहे; पण दुर्दैवानं परिस्थिती अगदी गळ्याशी येईपर्यंत बर्‍याच…

April 17, 2024

Exercise Anytime, Anywhere!

With the Christmas spirit in the air, pleasant weather and a full social schedule, people…

April 17, 2024

बीमारियों से दिलाएंगी छुटकारा अदरक की ये इफेक्टिव होम रेमेडीज़ (11 Surprising Health Benefits Of Ginger)

यूं तो अदरक हमारे रोज़मर्रा के खानपान में शामिल ही रहता है, फिर वो सुबह…

April 16, 2024

लहान मुलांना धाडस आणि जिद्दीचं बाळकडू देणाऱ्या ॲनिमेटेड ‘बुनी बियर्स’ चित्रपटाचे पोस्टर लॉंच! (The Poster Launch Of The Animated Movie ‘Bunny Bears’, Which Gives Courage And Stubbornness To Children!)

कोवळ्या वयात असणाऱ्या मुलांच्या अंगी चांगल्या संस्कारांची जर पेरणी झाली, तर मुलं मोठी होऊन नक्कीच…

April 16, 2024
© Merisaheli