Categories: FILMTVEntertainment

अमिताभ बच्चन के चेहरे पर फीमेल फैन ने की किस की बरसात, मजबूरी में एक्टर को कहनी पड़ी ये बात (The Female Fan Kissed On The Face Of Amitabh Bachchan, The Actor Had To Say This In Compulsion)

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की उम्र भले ही बढ़ती जा रही है, लेकिन उनके एनर्जी और जज्बे में जैसे दिन-ब-दिन बरक्कत ही होती जा रही है. उनकी फैन फॉलोइंग में भी आए दिन इजाफा ही होता जा रहा है. अपने कई हुनर और खूबियों की वजह से वो करोड़ों लोगों के लिए इंस्पिरेशन बने हुए हैं. अब एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर आपको हंसी भी आएगी और बिग बी के सेंस ऑफ ह्यूमर की आप दाद भी देंगे. इतना ही नहीं, आप हैरान भी हो जाएंगे ये जानकर कि 79 साल के अमिताभ बच्चन के लिए फैंस की दीवानगी किस कदर सर चढ़कर बोलती है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

दरअसल खुद अमिताभ बच्चन ने अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की है, जिसपर एक फीमेल फैन ने किस की बरसात की हुई है. बिग बी के चेहरे के हर हिस्से पर उस फैन ने किस किया हुआ है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए अमित जी ने एक प्यारा सा मैसेज भी लिखा है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

तस्वीर पर अमिताभ बच्चन ने दिया ऐसा रिएक्शन – बिग बी ने किस से भरी इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया और जो लिखा, उसे देखकर उनके सभी चाहने वालों की हंसी छूट रही है. बहुत से लोग बिग बी के इस रिएक्शन को क्यूट बता रहे हैं, तो कुछ उनके सेंस ऑफ ह्यूमर की तारीफ कर रहा है. दरअसल अमिताभ बच्चन ने लिखा है, “अरे, पर देवी जी, कोई जगह तो छोड़ो Smile करने के लिए.”

ये भी पढ़ें: सलमान खान के एक कॉल ने बदल दी थी मनीष पॉल की जिंदगी, ऐसे हुए थे फैट टू फिट (One Call From Salman Khan Had Changed Manish Paul’s Life, This Is How He Became Fat To Fit)

बिग के रिएक्शन पर फैंस के आए भर-भर के रिएक्शन – अमिताभ बच्चन के इस पोस्ट को देख कर लोगों की हंसी तो छूट ही रही है, साथ ही उन्हें उस महिला की दीवानगी पर प्यार भी आ रहा है. एक ने लिखा है, “Hahahaha Sir You Are Too Cute” तो किसी ने लिखा है, “देवी जी कौन है। जया जी को नहीं पता है शायद” तो एक ने लिखा है, “Love you sir you are amazing.” इस तरह के अनेकों रिएक्शन से कमेंट सेक्शन भरा हुआ है.

ये भी पढ़ें: यंग जेनरेशन के लिए प्रेरणा बने टाइगर श्रॉफ, फिल्मों में आने से पहले खा चुके हैं इस काम को नहीं करने की कसम (Tiger Shroff Became An Inspiration For The Young Generation, Has Sworn Not To Do This Work Before Appearing In Films)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

वहीं अमिताभ बच्चन के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो जल्द हीं रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म आने वाले 9 सितंबर को रिलीज होने जा रही है, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इसके अलावा बिग के पास ‘बटरफ्लाई’, ‘ऊंचाई’, ‘Project K’ और ‘गुड बाय’ जैसी फिल्में भी शामिल हैं.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

जहां पिछले साल यानी साल 2021 में अमिताभ बच्चन ने एक फिल्म में ही काम किया था, वहीं अब उनके पास 5 फिल्में हैं. काम के मामले के बिग बी युवा एक्टर को भी मात देते नजर आ रहे हैं. फिल्मों के अलावा वो ज्लद ही ‘कौन बनेगी करोड़पति 14’ में भी नजर आने वाले हैं, जिसके प्रोमो भी रिलीज किए जा चुके हैं और रजिस्ट्रेशन भी पूरे कर लिए गए हैं.

Khushbu Singh

Recent Posts

कहानी- खेल खेल में (Short Story- Khel Khel Mein)

"एक महीना… मतलब दादी?..” दोनों हैरानी से बोले. “मतलब ये कि तुम दोनों मुझे अपना…

March 20, 2025

‘सुका सुखी’ मध्ये साजरा करण्यात आला प्रसिद्ध दिग्दर्शक व अभिनेते महेश मांजरेकरांचा मुलगा सत्या मांजरेकरचा वाढदिवस (Satya Manjrekar’s Birthday Celebration In Suka-Sukhi)

प्रसिद्ध दिग्दर्शक व अभिनेते महेश मांजरेकरांचा मुलगा सत्या मांजरेकरचा बुधवारी (१९ मार्च रोजी) वाढदिवस होता.…

March 20, 2025

याच वर्षी विवाहबंधनात अडकणार तेजस्वी प्रकाश अन् करण कुंद्रा, अभिनेत्रीच्या आईनेच दिली हिंट (Karan Kundrra-Tejasswi Prakash To Tie Knot This Year, Actress Mother Confirmed On Celebrity Master Chef Show)

टीव्ही जगतातून अशी आनंदाची बातमी येत आहे की गेल्या अनेक वर्षांपासून एकमेकांना डेट करणारे करण…

March 20, 2025

Tame Your Kid’s Tantrum

You are in a place where you want your child to be on his best…

March 20, 2025
© Merisaheli