- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
यंग जेनरेशन के लिए प्रेरणा बने ट...
Home » यंग जेनरेशन के लिए प्रेरणा ...
यंग जेनरेशन के लिए प्रेरणा बने टाइगर श्रॉफ, फिल्मों में आने से पहले खा चुके हैं इस काम को नहीं करने की कसम (Tiger Shroff Became An Inspiration For The Young Generation, Has Sworn Not To Do This Work Before Appearing In Films)

टाइगर श्रॉफ इंडस्ट्री के वो एक्टर हैं जिन्हें बेहद डाउन टू अर्थ माना जाता है. अपने डांस और एनर्जेटिक एक्शन से टाइगर काफी लोगों की पसंद बन चुके हैं. टाइगर को जहां कई लोग अपनी प्रेरणा मानते हैं. वहीं टाइगर भी अपने फैंस को कभी निराश नहीं करना चाहते हैं. आपको शायद यकीन न हो लेकिन टाइगर फिल्मों में आने से पहले एक ऐसी चीज से तौबा कर चुके हैं, जो बहुत सारे युवा वर्ग के लिए उनके लाइफस्टाइल का अहम हिस्सा है.
ग्लैमर इंडस्ट्री में ऐसे बहुत से एक्टर हैं जिन्हें सक्सेज का खुमार बहुत जल्दी चढ़ता है, लेकिन टाइगर श्रॉफ वो हीरो हैं जिन्होंने खूब सफलता तो पा ली है, लेकिन इसका नशा अपने सिर चढ़ने नहीं दिया है. टाइगर शराब और सिगरेट के नशे से भी दूरी बनाकर रखते हैं. टाइगर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्मों में आने से पहले उन्होंने कसम खा ली थी कि वो न तो कभी मादक पदार्थों का सेवन करेंगे और न ही सक्सेज मिलने पर इसका नशा अपने ऊपर हावी होने देंगे.वे हमेशा युवा पीढी के लिए प्रेरणा बनेंगे.
शिवजी के बड़े भक्त हैं टाइगर – काफी कम लोगों को इस बात की जानकारी होगी कि टाइगर शिव भगवान को बहुत मानते हैं. वो हर दिन उनकी पूजा करते हैं. उन्होंने खुद बताया था कि उन्हें शिव जी की आराधना से शक्ति और बल मिलता है और वो शिव नाम से अपने हर दिन की शुरुआत करते हैं. आज वो खुद को जहां पाते हैं उसमें शिव जी का आशीर्वाद सबसे ऊपर मानते हैं.
फिटनेस का रखते हैं बेहद ख्याल – बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है. टाइगर फिटनेस फ्रीक हैं इसलिए यूथ के बीच वो अपनी फिटनेस की वजह से काफी लोकप्रिय हैं. चाहें डांस के मुश्किल स्टेप्स करने हों या फिर किसी फिल्म के लिए कठिन स्टंट, ऑनस्क्रीन रोमांस करना हो या फिर लोगों के बीच शांत इमेज, टाइगर श्रॉफ हर मायने में फैंस की उम्मीदों पर खरे उतरे हैं.
अक्सर सुना होगा कि बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार सुबह 4 बजे अपने दिन की शुरुआत करते हैं, लेकिन आपको ये नहीं पता होगा कि टाइगर श्रॉफ भी 4 बजे उठकर कराटे की प्रेक्टिस करते हैं. इसके बाद बाद वो डांस और जिम के लिए पसीना बहाते हैं.