‘राजी’, ‘मसान’ और ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में शानदार एक्टिंग के जरिये लोगों के दिलों को जीतने वाले विकी कौशल की जितनी तारीफ की जाए कम लगती है. आज के समय में वो इंडस्ट्री के सबसे टैलेंटेड एक्टरों की लिस्ट में शुमार हैं. उन्होंने फिल्मों में काम करने के लिए नौकरी छोड़ी थी और उन्होंने अपने इस फैसले को पूरी तरह से सच साबित कर दिखाया. विकी ने ‘लव शव ते चिकन खुराना’ नाम की फिल्म से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. हालांकि उन्हें पहचान मिली फिल्म ‘मसान’ से.
विकी कौशल के अब तक की सबसे बड़ी फिल्मों की बात करें, तो फिल्म ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’ का नाम सबसे टॉप पर आएगा. लेकिन आपको जानकर काफी हैरानी होगी, कि जब विक्की कौशल को इस फिल्म का ऑफर मिला था, तो उन्होंने इसे करने से साफ तौर पर इनकार कर दिया था.
एक इंटरव्यू के दौरान खुद विकी कौशल ने इस बारे में बताया था. उन्होंने कहा था कि फिल्म ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’ के ऑफर को उन्होंने रिजेक्ट कर दिया था. फिल्म में उन्हें मेजर विहान शेरगिल का रोल ऑफर हुआ था, लेकिन उन्होंने इसे करने से साफ तौर पर इनकार कर दिया था. क्योंकि उन्हें लगा था कि ये फिल्म उनके लिए सही नहीं रहेगी. लेकिन बाद में उनके पिता ने उन्हें इस फिल्म में काम करने की सलाह दी. उनके पिता ने उन्हें बताया कि इस फिल्म को रिजेक्ट करना उनकी बड़ी गलती हो सकती है. पिता के कहने के बाद विकी ने फिल्म के स्क्रिप्ट को फिर से सुना और तुरंत इसे करने के लिए एक्साटेड हो गए.
सर्बिया में हुई थी फिल्म की शूटिंग – वैसे तो अगर आप ये फिल्म देखेंगे तो आपको लगेगा कि इसकी शूटिंग भारत में ही हुई है, लेकिन सच तो ये है कि फिल्म उरी की शूटिंग सर्बिया में हुई है. हालांकि इसके अलावा भी कई और लोकेशन पर फिल्म की शूटिंग हुई है. दरअसल सर्बिया की लोकेशन कश्मीर से काफी ज्यादा मिलती जुलती है.
फिल्म का बजट कम था – इस फिल्म का बजट काफी कम था. करीब 25 करोड़ के बजट में ही ये पूरी फिल्म बनकर तैयार हो गई थी. इस फिल्म को शूट करने में 50 दिन लगे थे. 25 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 200 करोड़ रुपए की कमाई की थी, जिसकी वजह से ये बड़ी फिल्मों की लिस्ट में शुमार हो गई.
2016 में हुए सर्जिकल स्ट्राइक पर बेस्ड है फिल्म – हर देशवासी को इस बात की जानकारी है कि साल 2016 में भारतीय सैनिकों ने दुश्मन के इलाके में उरी अटैक का बदला लेने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक किया था. इसी सच्ची घटना को साल 2019 में फिल्म के जरिये दिखाया गया है, जिसमें विकी कौशल ने मुख्य रोल निभाया है. फिल्म में विकी कौशल के शानदार एक्टिंग ने हर किसी को अपना दीवाना बना लिया. इस फिल्म में दमदार एक्टिंग के लिए विकी कौशल को नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित भी किया गया था.
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के छोटे भाई सिद्धार्थ चोपड़ा (Sidharth Chopra) शादी रचाने जा रहे…
विकी कौशल (Vicky Kaushal) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म छावा (Chhaava) को लेकर सुर्खियों में…
नोरा फतेही आणि जेसन डेरुलो यांचे 'स्नेक' गाणे सध्या यूट्यूबवर प्रचंड चर्चेत आहे. या गाण्याने…
भारत— 6 फेब्रुवारी 2024— मूव्हीज, टीव्ही शोज व सेलिब्रिटीजवरील माहितीचा सर्वांत प्रसिद्ध व विश्वसनीय स्रोत…
श्वेताला लहानपणापासूनच प्राण्यांचे वेड. सातेक वर्षांची असताना विस्फारल्या डोळ्यांनी तिने मनीमाऊला घरच्या कोचावरच विताना पाहिले…
सलमान खान (Salman Khan) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की जोड़ी ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में…