Categories: TVEntertainment

‘द कपिल शर्मा शो’ फेम सुगंधा मिश्रा ने शो के इस कॉमेडियन से कर ली है सगाई, देखें इस क्यूट कपल की रोमांटिक तस्वीरें (The Kapil Sharma Show Fame Sugandha Mishra Gets Engaged To Comedian Sanket Bhosale, See Photos)

मशहूर कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा ने ‘द कपिल शर्मा शो’ के इस कॉमेडियन से सगाई कर ली है. इस क्यूट कपल ने सोशल मीडिया पर रोमांटिक फोटो शेयर कर फैन्स को इसकी जानकारी दी है. टोनी कक्कड़, जसवीर कौर, आकृति शर्मा, अभिषेक बजाज जैसे कई सेलिब्रिटीज़ ने इस कपल को बधाई दी है. आप भी देखिए इस क्यूट कपल की रोमांटिक तस्वीरें.

अपनी लाजवाब कॉमेडी से सबको हंसाने वाली मशहूर कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा ने सोशल मीडिया पर अपने फैन्स को खुशखबरी दी है. जी हां, ‘द कपिल शर्मा शो’ फेम सुगंधा मिश्रा ने सगाई कर ली है. ख़ास बात ये है कि सुगंधा ने ‘द कपिल शर्मा शो’ के कॉमेडियन से ही सगाई कर ली है. आप भी जानने के लिए उत्सुक होंगे कि आखिर सुगंधा मिश्रा ने किससे सगाई की है.

‘द कपिल शर्मा शो’ में कई बॉलीवुड स्टार्स की मिमक्री करने वाले एक्टर संकेत भोसले हैं सुगंधा मिश्रा के मंगेतर. बता दें कि ‘द कपिल शर्मा शो’ के इन दोनों कॉमेडियन की डेटिंग की खबरें काफी समय से सुर्ख़ियों में हैं और अब इस कपल ने सगाई कर के अपने रिश्ते की बात सोशल मीडिया पर शेयर की है. सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी रोमांटिक तस्वीरें पोस्ट की हैं. इन तस्वीरों में इस कपल की जोड़ी बहुत क्यूट नजर आ रही है.

यह भी पढ़ें: ‘बालिका वधू’ की गहना यानी एक्ट्रेस नेहा मार्दा के साथ ख़ास मुलाक़ात, नेहा मार्दा के बारे में ये 16 बातें नहीं जानते होंगे आप (Exclusive Interview: 16 Things You May Not Know About ‘Balika Vadhu’ Actress Neha Marda)

सुगंधा ने इंस्टाग्राम पर संकेत भोसले के साथ रोमांटिक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, ‘Forever’

संकेत ने भी सुगंधा के साथ रोमांटिक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, ‘मैंने अपनी सनसाइन को ढूंढ़ लिया है’

इस क्यूट कपल की फोटो देखकर इनके प्यार का अंदाज़ा कोई भी लगा सकता है. दोनों के फैन्स इस कपल को दिल खोलकर बधाइयां दे रहे हैं.

आपको सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले की जोड़ी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Kamla Badoni

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli