मशहूर कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा ने ‘द कपिल शर्मा शो’ के इस कॉमेडियन से सगाई कर ली है. इस क्यूट कपल ने सोशल मीडिया पर रोमांटिक फोटो शेयर कर फैन्स को इसकी जानकारी दी है. टोनी कक्कड़, जसवीर कौर, आकृति शर्मा, अभिषेक बजाज जैसे कई सेलिब्रिटीज़ ने इस कपल को बधाई दी है. आप भी देखिए इस क्यूट कपल की रोमांटिक तस्वीरें.
अपनी लाजवाब कॉमेडी से सबको हंसाने वाली मशहूर कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा ने सोशल मीडिया पर अपने फैन्स को खुशखबरी दी है. जी हां, ‘द कपिल शर्मा शो’ फेम सुगंधा मिश्रा ने सगाई कर ली है. ख़ास बात ये है कि सुगंधा ने ‘द कपिल शर्मा शो’ के कॉमेडियन से ही सगाई कर ली है. आप भी जानने के लिए उत्सुक होंगे कि आखिर सुगंधा मिश्रा ने किससे सगाई की है.
‘द कपिल शर्मा शो’ में कई बॉलीवुड स्टार्स की मिमक्री करने वाले एक्टर संकेत भोसले हैं सुगंधा मिश्रा के मंगेतर. बता दें कि ‘द कपिल शर्मा शो’ के इन दोनों कॉमेडियन की डेटिंग की खबरें काफी समय से सुर्ख़ियों में हैं और अब इस कपल ने सगाई कर के अपने रिश्ते की बात सोशल मीडिया पर शेयर की है. सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी रोमांटिक तस्वीरें पोस्ट की हैं. इन तस्वीरों में इस कपल की जोड़ी बहुत क्यूट नजर आ रही है.
सुगंधा ने इंस्टाग्राम पर संकेत भोसले के साथ रोमांटिक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, ‘Forever’
संकेत ने भी सुगंधा के साथ रोमांटिक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, ‘मैंने अपनी सनसाइन को ढूंढ़ लिया है’
इस क्यूट कपल की फोटो देखकर इनके प्यार का अंदाज़ा कोई भी लगा सकता है. दोनों के फैन्स इस कपल को दिल खोलकर बधाइयां दे रहे हैं.
आपको सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले की जोड़ी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं.
टेलीविजन के राम और सीता गुरमीत चौधरी (Gurmeet Chaudhary) और देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) सोशल…
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) काफी समय से मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के साथ…
Verbal Communication aside, the most basic method of expressing unconditional love and affection to your…
विटामिन ई से भरपूर नारियल तेल एक अच्छा मॉइश्चराइज़र है. रोज़ाना रात में सोने से…
बॉलीवूड आणि क्रिकेट जगतातून एक चांगली बातमी येत आहे. बॉलिवूडचे अण्णा म्हणजेच सुनील शेट्टी खऱ्या…
बॉलिवूडचे पॉवर कपल अनुष्का शर्मा आणि विराट कोहली सध्या मुंबईत आहेत. अलीकडेच हे जोडपे मुंबईतील…