Categories: TVEntertainment

‘द कपिल शर्मा शो’ फेम सुगंधा मिश्रा ने शो के इस कॉमेडियन से कर ली है सगाई, देखें इस क्यूट कपल की रोमांटिक तस्वीरें (The Kapil Sharma Show Fame Sugandha Mishra Gets Engaged To Comedian Sanket Bhosale, See Photos)

मशहूर कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा ने ‘द कपिल शर्मा शो’ के इस कॉमेडियन से सगाई कर ली है. इस क्यूट कपल ने सोशल मीडिया पर रोमांटिक फोटो शेयर कर फैन्स को इसकी जानकारी दी है. टोनी कक्कड़, जसवीर कौर, आकृति शर्मा, अभिषेक बजाज जैसे कई सेलिब्रिटीज़ ने इस कपल को बधाई दी है. आप भी देखिए इस क्यूट कपल की रोमांटिक तस्वीरें.

अपनी लाजवाब कॉमेडी से सबको हंसाने वाली मशहूर कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा ने सोशल मीडिया पर अपने फैन्स को खुशखबरी दी है. जी हां, ‘द कपिल शर्मा शो’ फेम सुगंधा मिश्रा ने सगाई कर ली है. ख़ास बात ये है कि सुगंधा ने ‘द कपिल शर्मा शो’ के कॉमेडियन से ही सगाई कर ली है. आप भी जानने के लिए उत्सुक होंगे कि आखिर सुगंधा मिश्रा ने किससे सगाई की है.

‘द कपिल शर्मा शो’ में कई बॉलीवुड स्टार्स की मिमक्री करने वाले एक्टर संकेत भोसले हैं सुगंधा मिश्रा के मंगेतर. बता दें कि ‘द कपिल शर्मा शो’ के इन दोनों कॉमेडियन की डेटिंग की खबरें काफी समय से सुर्ख़ियों में हैं और अब इस कपल ने सगाई कर के अपने रिश्ते की बात सोशल मीडिया पर शेयर की है. सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी रोमांटिक तस्वीरें पोस्ट की हैं. इन तस्वीरों में इस कपल की जोड़ी बहुत क्यूट नजर आ रही है.

यह भी पढ़ें: ‘बालिका वधू’ की गहना यानी एक्ट्रेस नेहा मार्दा के साथ ख़ास मुलाक़ात, नेहा मार्दा के बारे में ये 16 बातें नहीं जानते होंगे आप (Exclusive Interview: 16 Things You May Not Know About ‘Balika Vadhu’ Actress Neha Marda)

सुगंधा ने इंस्टाग्राम पर संकेत भोसले के साथ रोमांटिक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, ‘Forever’

संकेत ने भी सुगंधा के साथ रोमांटिक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, ‘मैंने अपनी सनसाइन को ढूंढ़ लिया है’

इस क्यूट कपल की फोटो देखकर इनके प्यार का अंदाज़ा कोई भी लगा सकता है. दोनों के फैन्स इस कपल को दिल खोलकर बधाइयां दे रहे हैं.

आपको सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले की जोड़ी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Kamla Badoni

Recent Posts

KISS AND TELL!

Verbal Communication aside, the most basic method of expressing unconditional love and affection to your…

November 9, 2024

कोकोनट ऑयल के ब्यूटी बेनेफिट्स (Beauty Benefits Of Coconut Oil)

विटामिन ई से भरपूर नारियल तेल एक अच्छा मॉइश्‍चराइज़र है. रोज़ाना रात में सोने से…

November 8, 2024

सुनील शेट्टी होणार आजोबा, अथिया शेट्टी आणि के एल राहुलने जाहिर केली प्रेग्नंसी (KL Rahul and wife Athiya announced their pregnancy, baby to arrive in 2025) 

बॉलीवूड आणि क्रिकेट जगतातून एक चांगली बातमी येत आहे. बॉलिवूडचे अण्णा म्हणजेच सुनील शेट्टी खऱ्या…

November 8, 2024

अनुष्का शर्मा अन् विराट कोहलीची मुंबईत डोसा डेट, स्टाफने शेअर केले फोटो (Anushka Sharma-Virat Kohli Pose With Mumbai Cafe Staff During Outing)

बॉलिवूडचे पॉवर कपल अनुष्का शर्मा आणि विराट कोहली सध्या मुंबईत आहेत. अलीकडेच हे जोडपे मुंबईतील…

November 8, 2024
© Merisaheli