राजेश खन्ना भारत के पहले सुपर स्टार जिन्होंने स्टारडम का मतलब ही बदल कर रख दिया था… राजेश खन्ना मात्र एक स्टार नहीं थे वो क्रेज़ थे, वो रूमानियत थे, वो हर जवाँ दिल की धड़कन थे, हर निगाह का सपना थे और ऐसे में जब उनके इश्क़ की चर्चा होती है तो सबकी ज़ुबान पर या तो उनकी को स्टार्स के लिंक अप्स की बात आती है या फिर चर्चा होती है कमसिन डिंपल से उनकी जल्दबाज़ी में की गई शादी की.
इन तमाम बातों के बीच राजेश और अंजू की इश्क़ की वो दास्तान खो सी जाती है जिसमें मोहब्बत की कशिश भी थी और शिद्दत से साथ निभाने का वादा भी. जी हां, अंजू के साथ राजेश पूरे सात साल तक लिव इन में रहे और दोनों इस रिश्ते को लेके काफ़ी गम्भीर भी थे और कमिटेड भी, पर नसीब में दोनों का जुदा होना ही लिखा था.
राजेश और अंजू एक अरसे से एक दूसरे को जानते थे. वो दोनों बचपन के दोस्त थे, एक साथ पढ़ाई भी की यानी दोनों गहरे दोस्त थे फिर ये दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई. अंजू उस समय मॉडलिंग करती थीं और वो फैशन इंडस्ट्री में जाना माना नाम थीं. राजेश भी स्ट्रगल करते करते अपना एक मुक़ाम ढूँढ रहे थे. दोनों ने स्ट्रगल के दौर में एक दूसरे को काफ़ी सपोर्ट किया. जब राजेश सुपर स्टारडम की ओर बढ़ चले तब भी दोनों के प्यार में कोई कमी नहीं आई, लेकिन शिकायतों का सिलसिला बढ़ने लगा था. अंजू सेल्फ़ डेपेंडेंट लड़की थी और काफ़ी खुले विचारों की थी पर राजेश खन्ना को ना जाने क्या चाहिए था, वो मॉडर्न लड़कियों की तरफ़ आकर्षित होते थे लेकिन घर में उन्हें टिपिकल हाउस वाइफ ही चाहिए थी.
राजेश का आरोप था कि अंजू के पास उनके लिए वक़्त नहीं होता था जबकि अंजू का कहना था कि राजेश बहुत ही पुराने विचारों के थे. उनके कपड़ों पर भी बहुत ऐतराज़ होता था राजेश को. जब वो स्कर्ट पहनती तो राजेश आपत्ति जताते और जब वो साड़ी पहनती तो भी राजेश कहते कि टिपिकल भारतीय नारी क्यों दिखना चाहती हो. अंजू हमेशा असमंजस में रहतीं.
सुनने में यह भी आया था कि राजेश अंजू से शादी करना चाहते थे लेकिन अंजू इसे टालती जा रही थीं. राजेश कहते थे कि अंजू के साथ वो समय बिताना चाहते थे लेकिन अंजू के पास वही नहीं था. अंजू पार्टी करती रहती थी और राजेश उनका इंतज़ार.
उधर अंजू राजेश की इस रोज़ की टोका टोकी से तो तंग आ ही चुकी थीं, साथ ही राजेश के ग़ुस्सैल स्वभाव से भी उनका अक्सर सामना होता था.
राजेश की कोई फ़िल्म अगर अच्छा नहीं करती तो राजेश बेहद परेशान हो जाते थे और इसका असर दोनों के रिश्ते पर पड़ता था. धीरे धीरे इन दोनों के बीच दूरियाँ आने लगीं और दोनों के रास्ते अलग हो गए थे. इसी बीच सुना था अंजू ने क्रिकेटर गैरी सोबर्स से सगाई रचा ली थी.
राजेश और अंजू भले ही जुदा हो गए थे लेकिन राजेश इस जुदाई को पचा नहीं पा रहे थे.
डिंपल का उनकी ज़िंदगी में आना एक ख़ूबसूरत ख़्वाब की तरह था लेकिन राजेश ने डिंपल से शादी अंजू से बदला लेने के लिए जल्दबाज़ी में की थी और अंजू को जलाने के लिए अपनी बारात जानबूझकर अंजू के बंगले के नीचे से निकाली थी.
डिंपल और राजेश का रिश्ता भी तल्खियों भरा ही था लेकिन राजेश के अंतिम दिनों में डिंपल और अंजू दोनों ही उनके साथ थीं. ये राजेश का असाधारण व्यक्तित्व ही था कि कोई चाहकर भी उनसे नफ़रत नहीं कर पाता था. उन्होंने अपना निजी जीवन भी एक सुपर स्टार की तरह ही जिया.
ये धड़कनें भी अजीब हैंकभी-कभी बेवजह धड़कती हैंसांस लेने के लिएदिल पूछता हैजब तुम नहीं…
राजेश मां की बातें सुन कर आश्चर्य एवं आक्रोश से कह उठा, "मां, कई वर्षो…
स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) अपनी फिल्मों को लेकर कम और विवादों को लेकर ज्यादा सुर्खियों…
अभिनेत्री परिणीती चोप्राचं गेल्यावर्षी २४ सप्टेंबरला आम आदमी पक्षाचे खासदार राघव चड्ढा यांच्याबरोबर लग्न झालं.…
टेलिव्हिजनचा सर्वात लोकप्रिय शो 'तारक मेहता का उल्टा चष्मा' हा बऱ्याच काळापासून सर्वांचा आवडता शो…
ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर' (Gadar) में सनी देओल (Sunny Deol) द्वारा निभाए गए तारा सिंह (Tara…