Categories: FILMTVEntertainment

शमिता और राखी के बीच हुआ जबरदस्त डांस कंपटीशन, वीडियो में देखें किसे मिले कितने नंबर (There Was Tremendous Dance Competition Between Shamita And Rakhi, See Who Got How Many Numbers In The Video)

बिग बॉस के घर में इन दिनों खूब मस्ती और धमाल देखने को मिल रहा है. खासकर राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने जब से घर में एंट्री की है वहां का माहौल काफी ज्यादा बदल गया है. सभी कंटेस्टेंट के बीच खूब झगड़े हो रहे हैं. घर में हर ओर हंगामा मचा हुआ है. शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) इस वीकेंड पर राखी सावंत के पति रितेश की जमकर क्लास लगाने वाले हैं. इस दौरान रेमो डिसूजा घर में गेस्ट बनकर आते हैं, तब सभी कंटेस्टेंट जमकर मस्ती करते हैं. वीकेंड के इसी वार का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें राखी सावंत (Rakhi Sawant) और शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) के बीच डांस का जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

बिग बॉस के इस वीडियो को टेली चक्कर के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि पॉप्युलर सॉन्ग ‘हलकट जवानी’ पर शमिता शेट्टी डांस परफॉर्म करती हैं. इसके बाद राखी सावंत भी ‘लैला मैं लैला’ गाने पर शानदार अंदाज में डांस करती हैं. दोनों के डांस को घरवालों के अलावा सलमान खान और रेमो डिसूजा भी जमकर एंजॉय करते हैं. दोनों के डॉस परफॉर्मेंस के लिए सलमान खान शमिता शेट्टी को 1 नंबर तो वहीं राखी सावंत को 2 नंबर देते हैं.

ये भी पढ़े: जब कपिल शर्मा ने मराठी में मिला दी पंजाबी, वीडियो देख हंसते-हंसते हो जाएंगे लोट-पोट (When Kapil Sharma Mixed Punjabi In Marathi, You Will Laugh And Laugh After Watching The Video)

सोशल मीडिया पर राखी और शमिता के इस डांस कंपटीशन का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. लोग जमकर शमिता के डॉस परफॉर्मेंस की तारीफ कर रहे हैं. तो राखी को भी लोगों से तारीफें मिल रही है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि, “ऐसा लगता है कि शमिता के अंदर शिल्पा की आत्मा घुस गई है. लग ही नहीं रहा है कि ये शमिता हैं.” वीडियो पर शमिता शेट्टी के लिए कई कमेंट्स की बरसात हो रही है.

ये भी पढ़े: मिस यूनिवर्स बनने के बाद हरनाज़ संधु ने शेयर की अपनी पहली सिज़लिंग तस्वीर, फैंस हुए दीवाने (After Becoming Miss Universe, Harnaaz Sandhu Shared Her First Sizzling Picture, Fans Went Crazy)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

वहीं शमिता के अलावा राखी के फैन भी उनकी तारीफ में कमेंट की बरसात करने में लगे हैं. एक यूज़र ने लिखा है, “डांस के मामले में राखी सावंत को कोई नहीं हरा सकता.” तो वहीं एक यूज़र ने दोनों की तारीफ में कमेंट किया, “दोनों ने अच्छा किया, लेकिन राखी बेस्ट है.” वैसे आपका इस वीडियो पर क्या कहना है, कमेंट कर जरूर बताएं.

ये भी पढ़े: एयरपोर्ट पर रोमांटिक हुए रणवीर सिंह, सबके सामने दीपिका को किया किस (Ranveer Singh Got Romantic At The Airport, Kissed Deepika In Front Of Everyone)

Khushbu Singh

Recent Posts

७ अजब-गज़ब बातें (7 Unusual Facts That Surprise You)

हमारे देश में एक ऐसा गांव है जहां पर सीटी बजाकर बुलाया जाता है. जी…

April 10, 2025

गौहर खान दुसऱ्यांदा आई होणार : पती जैदसोबत नाचताना बेबी बंपचे केले प्रदर्शन (Gauahar Khan And Zaid Darbar Announce Second Pregnancy)

अभिनेत्री गौहर खानने तिच्या दुसऱ्या प्रेग्नेंसीची घोषणा केली आहे. तिने सोशल मीडियावर पती जैद दरबारसोबतचा…

April 10, 2025
© Merisaheli