टीवी इंडस्ट्री की काफी पॉप्युलर एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरों के जरिये तो वो फैंस को दीवाना बनाती ही हैं, साथ ही वो अपने अलग-अलग वीडियो से भी लोगों को क्रेजी करती रहती हैं. अब निया का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. इस वीडियो में ना तो निया ने ग्लैमर का तड़का लगाया है और ना ही हॉटनेस का. इस बार एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा कमाल किया है कि हर कोई कर रहा है तारीफ और कह रहा है वाह निया, वाह.
दरअसल इस बार निया शर्मा (Nia Sharma) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साइकलिंग का वीडियो पोस्ट किया है. अब ये तो हर कोई जानता है कि आम से खास पब्लिक तक खुद को फिट रखने के लिए साइकलिंग का सहारा लेते हैं. ये मज़ेदार तो होता ही है, साथ ही फिटनेस के लिए परफेक्ट भी. अब निया तो है ही फिटनेस फ्रीक. लेकिन निया ने जो वीडियो पोस्ट किया है उसमें वो नॉर्मल तरीके से साइकल नहीं चला रही हैं, बल्कि स्टंट भी करती नज़र आ रही हैं.
आमतौर पर लड़कियों को आप इस तरह के स्टंट करते कम ही देखेंगे. लेकिन निया ने वो कर दिखाया है. निया ने ये साबित किया है कि वो खूबसूरत और टैलेंटेड तो है हीं, साथ ही स्टंट करने के मामले में भी किसी से पीछे नहीं हैं. निया के वीडियो में आप देखेंगे कि वो दोनों हाथों को छोड़कर बड़ी ही आसानी से साइकिल चला रही हैं. सोशल मीडिया पर निया का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
निया के इस वीडियो पर उनके फैंस जमकर प्यार की बरसात कर रहे हैं. हर कोई एक्ट्रेस की तरीफों के पुल बांधने में लगा है. हमेशा की तरह निया खूबसूरत तो लग ही रही हैं, ऊपर से स्टंट के इस तड़के ने उनकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम किया है. वीडियो में एक्ट्रेस ने पिंक कलर का जैकेट, पिंक कैप, ब्लैक कलर के शॉर्ट्स और व्हाइट शूज पहन रखा है. इसके अलावा निया ने पिंक कलर का ही पिट्ठू बैग ले रखा है, जो उनके साइकलिंग वाले लुक को कमप्लीट करने का काम कर रहा है.
निया ने इससे कुछ दिनों पहले भी साइकलिंग का एक शानदार वीडियो पोस्ट किया था. उस वीडियो को पोस्ट करते हुए निया ने कैप्शन में लिखा था, “हाहाहा…एक साधारण साइकिल की सवारी आपको मियामी बीच से भी अधिक खुशी दे सकती है.” निया ने इस वीडियो को बनाने के लिए किसी ऑटो वाले भैया को क्रेडिट भी दिया है. देखें निया के साइकलिंग का पुराना वीडियो –
इस वीडियो में भी दोनों हाथ छोड़कर साइकलिंग का मजा लेती नज़र आ रही हैं निया शर्मा (Nia Sharma) वहीं अपने नए वीडियो को पोस्ट करते हुए बताया है कि शनिवार की सुबह मुंबई में उनके लिए कितनी रिफ्रेशिंग थी. सोशल मीडिया पर निया की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. इंस्टाग्राम पर उनके 6.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
नवरात्रि, देवी दुर्गा को समर्पित नौ दिवसीय हिंदू पर्व, बुराई पर अच्छाई की जीत का…
एक वक्त था जब एकता कपूर (Ekta Kapoor) को छोटे पर्दे की डेलीसोप क्वीन (Daily…
लोकप्रिय टीव्ही अभिनेत्री श्वेता तिवारीचे प्रोफेशनल लाईफ अप्रतिम आहे यात शंका नाही, पण तिला तिच्या…
बॉलीवुड में कई रिश्ते बनते-बनते बिगड़ जाते हैं और ऐसे कई सेलेब्स हैं, जिन्होंने प्यार…
सुरक्षित संबंध कसे ठेवाल?आजकालचे आपले जीवन असुरक्षित दिसून येते. सामाजिक जीवन आणि आरोग्य देखील असुरक्षित…
डिस्को डांसर के नाम से मशहूर बॉलीवुड के लेजेंडरी एक्टर मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) को…