Categories: FILMTVEntertainment

निया शर्मा ने साइकिल पर दिखाया ऐसा करतब, कि वीडियो देख आप भी हो जाएंगे मुरीद (Nia Sharma Showed Such A Feat On A Bicycle, That Watching The Video You Will Also Become a Fan)

टीवी इंडस्ट्री की काफी पॉप्युलर एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरों के जरिये तो वो फैंस को दीवाना बनाती ही हैं, साथ ही वो अपने अलग-अलग वीडियो से भी लोगों को क्रेजी करती रहती हैं. अब निया का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. इस वीडियो में ना तो निया ने ग्लैमर का तड़का लगाया है और ना ही हॉटनेस का. इस बार एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा कमाल किया है कि हर कोई कर रहा है तारीफ और कह रहा है वाह निया, वाह.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

दरअसल इस बार निया शर्मा (Nia Sharma) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साइकलिंग का वीडियो पोस्ट किया है. अब ये तो हर कोई जानता है कि आम से खास पब्लिक तक खुद को फिट रखने के लिए साइकलिंग का सहारा लेते हैं. ये मज़ेदार तो होता ही है, साथ ही फिटनेस के लिए परफेक्ट भी. अब निया तो है ही फिटनेस फ्रीक. लेकिन निया ने जो वीडियो पोस्ट किया है उसमें वो नॉर्मल तरीके से साइकल नहीं चला रही हैं, बल्कि स्टंट भी करती नज़र आ रही हैं.

ये भी पढ़ें: जब कपिल शर्मा ने मराठी में मिला दी पंजाबी, वीडियो देख हंसते-हंसते हो जाएंगे लोट-पोट (When Kapil Sharma Mixed Punjabi In Marathi, You Will Laugh And Laugh After Watching The Video)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

आमतौर पर लड़कियों को आप इस तरह के स्टंट करते कम ही देखेंगे. लेकिन निया ने वो कर दिखाया है. निया ने ये साबित किया है कि वो खूबसूरत और टैलेंटेड तो है हीं, साथ ही स्टंट करने के मामले में भी किसी से पीछे नहीं हैं. निया के वीडियो में आप देखेंगे कि वो दोनों हाथों को छोड़कर बड़ी ही आसानी से साइकिल चला रही हैं. सोशल मीडिया पर निया का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें: जॉन अब्राहम की कुल संपत्ति जानकर दंग रह जाएंगे आप, करोड़ों में खेलते हैं एक्शन सुपरस्टार (You Will Be Stunned To Know John Abraham’s Net Worth, Action Superstars Play In Crores)

निया के इस वीडियो पर उनके फैंस जमकर प्यार की बरसात कर रहे हैं. हर कोई एक्ट्रेस की तरीफों के पुल बांधने में लगा है. हमेशा की तरह निया खूबसूरत तो लग ही रही हैं, ऊपर से स्टंट के इस तड़के ने उनकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम किया है. वीडियो में एक्ट्रेस ने पिंक कलर का जैकेट, पिंक कैप, ब्लैक कलर के शॉर्ट्स और व्हाइट शूज पहन रखा है. इसके अलावा निया ने पिंक कलर का ही पिट्ठू बैग ले रखा है, जो उनके साइकलिंग वाले लुक को कमप्लीट करने का काम कर रहा है.

ये भी पढ़ें: मिस यूनिवर्स बनने के बाद हरनाज़ संधु ने शेयर की अपनी पहली सिज़लिंग तस्वीर, फैंस हुए दीवाने (After Becoming Miss Universe, Harnaaz Sandhu Shared Her First Sizzling Picture, Fans Went Crazy)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

निया ने इससे कुछ दिनों पहले भी साइकलिंग का एक शानदार वीडियो पोस्ट किया था. उस वीडियो को पोस्ट करते हुए निया ने कैप्शन में लिखा था, “हाहाहा…एक साधारण साइकिल की सवारी आपको मियामी बीच से भी अधिक खुशी दे सकती है.” निया ने इस वीडियो को बनाने के लिए किसी ऑटो वाले भैया को क्रेडिट भी दिया है. देखें निया के साइकलिंग का पुराना वीडियो –

इस वीडियो में भी दोनों हाथ छोड़कर साइकलिंग का मजा लेती नज़र आ रही हैं निया शर्मा (Nia Sharma) वहीं अपने नए वीडियो को पोस्ट करते हुए बताया है कि शनिवार की सुबह मुंबई में उनके लिए कितनी रिफ्रेशिंग थी. सोशल मीडिया पर निया की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. इंस्टाग्राम पर उनके 6.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

ये भी पढ़ें: सलमान खान और रणबीर कपूर ने कैटरीना कैफ को दिया सबसे महंगा गिफ्ट, यूजर ने कहा – इतने में तो 50 शादी हो जाएगी (Salman Khan And Ranbir Kapoor Gave Katrina Kaif The Most Expensive Gift, The User Said – 50 Marriage Will Happen In This)

Khushbu Singh

Recent Posts

वैष्णोदेवी परिसरात मद्यप्राशन केल्याने ओरीसह आठ जणांविरुद्ध एफआयआर (Orry Allegedly Drinks Near Vaishno Devi Base Camp)

बॉलीवूड सेलिब्रिटींचा बेस्ट फ्रेंड ओरी म्हणजेच ओरहान अवत्रामणी वादात सापडला आहे. जम्मू आणि काश्मीरमधील कटरा…

March 17, 2025

‘ठरलं तर मग’ मालिकेला दुसऱ्यांदा महामालिका पुरस्कार, तर ‘आता होऊ दे धिंगाणा’ ठरला सर्वोत्कृष्ट कथाबाह्य कार्यक्रम (Star Pravah Awards Presented : “Tharle Tar Mag” Serial Bags Best Series Award For The 2nd Year)

स्टार प्रवाह परिवार पुरस्कार सोहळा २०२५ नुकताच जल्लोषात पार पडला. पुरस्कार सोहळ्याचं यंदाचं हे पाचवं…

March 17, 2025

“प्लीज मला त्यांची पूर्वाश्रमीची पत्नी म्हणू नका”, ए आर रेहमान यांच्या पत्नी सायरा बानो यांचा खुलासा (Ar Rahman Wife Saira Banu Reveals They Are Separated Not Officially Divorced)

ऑस्कर विजेते संगीतकार ए आर रेहमान यांची प्रकृती बिघडल्याची माहिती समोर आली होती. डिहायड्रेशनमुळे त्यांना…

March 17, 2025

कहीं आप भी तो नहीं हैं इन फिटनेस मिथ्स के शिकार? (Are You Also A Victim Of These Fitness Myths?)

आजकल अधिकांश लोग फिटनेस फ्रीक हो गए हैं. वैसे भी आजकल फ़िटनेस की बातें करना,…

March 17, 2025

कहानी- स्टडी टेबल (Short Story- Study Table)

कल रात बड़ी अच्छी सी पंक्तियां मन में आ रही थीं. बार-बार दोहराती रही सोचा…

March 17, 2025
© Merisaheli