Categories: TVEntertainment

लगातार दूसरी बार हिना खान बनीं टीवी जगत की मोस्ट डिज़ायरेबल वुमन, जेनिफर विंगेट, निया शर्मा को भी पछाड़ा- ये हैं टॉप 10 (These Are The 10 Most Desirable Women On Television)

हिना खान की फैन फॉलोइंग और पॉप्यूलैरिटी समय के साथ बढ़ती ही जा रही है और टीवी जगत की मोस्ट डिज़ायरेबल वुमन की लिस्ट में टॉप करने के बाद यह बात साबित हो गई. हिना ने लगातार दूसरी बार यह ख़िताब अपने नाम किया. उन्होंने जेनिफर विंगेट और निया शर्मा को भी पीछे छोड़ दिया. हिना बेहद खुश हैं और उनकी मानें तो उनकी नज़र में प्रियंका चोपड़ा हैं मोस्ट डिज़ायरेबल वुमन और महेंद्र सिंह धोनी हैं मोस्ट डिज़ायरेबल मैन. हिना को हम बधाई देते हैं और आगे की लिस्ट देखते हैं.

जेनिफर विंगेट इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहीं. बेहद में एक निगेटिव किरदार को इतनी ख़ूबसूरती से निभाया जेनी ने कि वो दर्शकों की फ़ेवरेट बन गई. उनकी हर अदा बेहद प्यारी लगती है.

निया शर्मा तीसरे नंबर पर रहीं. निया टीवी जगत की फ़ैशन क्वीन हैं और नागिन के बाद ख़तरों के खिलाड़ी जीतने के बाद उनके फैंस काफ़ी खुश हैं.

एरिका फ़र्नांडिस काफ़ी मशहूर हो चुकी हैं और कसौटी ज़िंदगी में प्रेरणा की भूमिका निभाने के बाद उनके चाहनेवालों में इज़ाफ़ा ही हुआ है.

करिश्मा तन्ना की सेक्सी अदाओं से कौन बच पाया है. बिग बॉस से लेकर ख़तरों के खिलाड़ी की विनर बनने तक उन्होंने दर्शकों का दिल ही जीता है. वो रहीं पांचवे नंबर पर.

छठे नंबर पर हैं दिव्या अग्रवाल, जी हां याद आया ना स्प्लिट्सविला फेम दिव्या को भला कौन भूल सकता है.

शिवांगी जोशी यानी ये रिश्ता क्या कहलाता है की नायरा रहीं सातवीं पोज़िशन पर.

सुरभी ज्योति को नागिन में भी बेहद पसंद किया गया. उनकी स्वीट स्माइल ने सबका दिल जीत रखा है. यही वजह है कि वो आठवें नंबर पर रहीं इस लिस्ट में.

स्प्लिट्सविला स्टार मायशा अय्यर और स्प्लिट्सविला सीज़न 12 की विजेता मायशा अपनी फ़ैशन सेंस के लिए भी फैंस के बीच काफ़ी मशहूर हैं. वो इस लिस्ट में नौवीं पायदान पर रहीं.

छोटी सरदारनी ने सबका दिल जीत रखा है. निम्रत कौर की मासूमियत और इनोसेंसी सबको पसंद है और यही वजह है कि वो दसवीं पोज़िशन पर रहीं. मुबारक हो छोटी सरदारनी और मुबारक हो सभी को.

यह भी पढ़ें: पहले चलना सिखाया, अब रास्ता दिखाएगी… सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन की ‘इंडिया वाली मां’ (Pehle Chalna Sikhaya Tha, Ab Rasta Dikhayegi… Sony Entertainment Television’s ‘Indiawaali Maa’)

Geeta Sharma

Share
Published by
Geeta Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli