Categories: FILMEntertainment

बॉलीवुड की इन एक्ट्रेसेस को राह चलते मिले थे फिल्मों के ऑफर, कंगना रनौत से लेकर रवीना टंडन तक के नाम हैं शामिल (These Bollywood Actresses Suddenly Got offers of Films, Names From Kangana Ranaut to Raveena Tandon are Included)

बॉलीवुड में कई अभिनेत्रियों ने कड़ी मेहनत और अपने टैलेंट के दम पर दर्शकों के दिलों को न सिर्फ जीता है, बल्कि सालों से वो उनके दिलों पर राज भी कर रही हैं. बेशक, ज्यादातर अभिनेत्रियों ने खुद को इंडस्ट्री में स्थापित करने के लिए काफी मेहनत की है, लेकिन कई अभिनेत्रियां ऐसी भी हैं, जिन्हें खुद किस्मत ने फिल्मों में आने का मौका दिया. उन्हें फिल्म पाने के लिए ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी और उनके पास फिल्मों के ऑफर्स खुद चलकर आए. चलिए जानते हैं उन एक्ट्रेसेस के बारे में, जिन्हें राह चलते फिल्में ऑफर हुईं. इस लिस्ट में रवीना टंडन से लेकर कंगना रनौत तक के नाम शामिल हैं.

कंगना रनौत

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड की कंट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत एक दिन जिस रेस्टोरेंट में मौजूद थीं, उसी दिन वहां पर निर्देशक अनुराग कश्यप भी मौजूद थे. दरअसल, वो फिल्म ‘गैंगस्टर’ के लिए एक एक्ट्रेस की तलाश में थे और तभी उनकी नज़र कंगना पर पड़ी. उन्होंने फिर कंगना को फिल्म के लिए ऑफर किया और इस तरह से कंगना को उनकी डेब्यू फिल्म मिल गई. यह भी पढ़ें: बिग बी, शाहरुख खान से लेकर कैटरीना तक- गिनीज बुक में नाम दर्ज करवा चुके हैं ये बॉलीवुड स्टार्स, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप(Big B To Shah Rukh And Katrina, These Bollywood Celebs Hold Guinness World Records)

रवीना टंडन

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

जब रवीना टंडन प्रह्लाद कक्कड़ के साथ इंटर्नशिप कर रही थीं, तभी उनकी मुलाकात सलमान खान से हुई. दरअसल, सलमान खान उस वक्त जीपी सिप्पी के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म ‘पत्थर के फूल’ के लिए एक नई लड़की की तलाश कर रहे थे और इस तरह से रवीना के पास फिल्म का ऑफर खुद चलकर आया.

जरीन खान

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की फिल्म ‘युवराज’ की शूटिंग हो रही थी, तब जरीन खान एक फैन के तौर पर शूटिंग देखने के लिए पहुंची थीं. इस दौरान सलमान खान की नज़र उन पर पड़ी और उन्होंने फिल्म ऑफर करते हुए जरीन को बॉलीवुड में आने का मौका दिया.

सोनल चौहान

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

फिल्म ‘जन्नत’ में नज़र आ चुकीं एक्ट्रेस सोनल चौहान की किस्मत खुद उनके पास चलकर आई और उन्हें फिल्म का ऑफर सामने से मिल गया. दरअसल, कुणाल देशमुख अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जन्नत’ के लिए एक नए चेहरे की तलाश कर रहे थे, तभी उनकी नज़र रेस्टोरेंट में बैठीं सोनल चौहान पर पड़ी और उन्होंने सोनल को फिल्म ऑफर कर दी.

परवीन बॉबी

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

हिंदी सिनेमा के जाने माने निर्देशक बीआर इशारा को अपने फिल्म ‘चरित्र’ के लिए एक नए चेहरे की तलाश थी, तभी एक दिन उनकी नज़र सड़क पर स्मोकिंग करतीं परवीन बॉबी पर पड़ी. परवीन को देखते ही उन्हें लगा कि उनकी फिल्म के किरदार के लिए परफेक्ट लड़की मिल गई है, जिसके बाद परवीन बॉबी ने बॉलीवुड में अपना सफर शुरु किया. यह भी पढ़ें: फैन्स के दिलों पर राज करते हैं ये टॉप पंजाबी सिंगर्स, इनकी पढ़ाई-लिखाई जानकर दंग रह जाएंगे आप (These Top Punjabi Singers Rules on the hearts of Fans Know Their Educational Qualification)

रीना रॉय

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

हिंदी सिनेमा की दिग्गज अदाकारा रीना रॉय ने आरजे अनमोल को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि खेल के दौरान खंभे पर चढ़ते हुए उन्हें फिल्मों से जुड़े कुछ लोगों ने देखा और अगले दिन उनका पता ढूंढते हुए वो उनके घर पहुंच गए. बॉलीवुड में ब्रेक मिलने के बाद रीना रॉय ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

ऋषि कपूर यांना दिलेले वचन पाळण्यासाठी सलमान खानची एक्स गर्लफ्रेंड करते प्रयत्न,गले २० वर्ष राज किरण यांना घेतेय शोध (Somy Ali Has Spent 20 Years Trying To Find Actor Raj Kiran, Shares A Long Post)

'अर्थ', 'कर्ज' आणि 'बसेरा' यांसारख्या दिग्गज चित्रपटांचा नायक राज किरण गेल्या अनेक वर्षांपासून बेपत्ता आहे.…

September 6, 2024

सत्य घटनेवर आधारित ‘मानवत मर्डर्स’ या वेब सीरिजचा ट्रेलर रिलीज (Trailer Release Of Sai Tamhankars New Web Series Humanat Murders)

सई ताम्हणकरने अनेक हिंदी आणि मराठी चित्रपटांमध्ये काम केलं आहे. सध्या सई ताम्हणकर आगामी नवीन…

September 6, 2024

औषधीय गुणों से भरपूर पीच (Surprising Health Benefits Of Peach)

पीच जिसे आडू कहते हैं, सेहत के लिए बेहद फ़ायदेमंद है. इसमें फाइबर, मिनरल्स व…

September 6, 2024

ऑपरेशननंतर सलमान खानने लगेचच सुरु केलं बिग बॉस २ चं शूटिंग सुरू (Despite Breaking Two Ribs, Salman Khan Started Shooting for ‘Bigg Boss 18)

बॉलीवूडचा भाईजान सलमान खानची गेल्या काही दिवसांपासून तब्येत ठीक नसून त्याच्यावर शस्त्रक्रिया करण्यात आली आहे.…

September 6, 2024

कहानी- तीसरा बेटा (Short Story- Teesra Beta)

विचारों की रेल पूरी तेज़ी से दौड़ रही थी. तभी फोन की घंटी बजी और…

September 6, 2024
© Merisaheli