Categories: FILMTVEntertainment

टेलीविजन और बॉलीवुड के ये पॉपुलर सेलेब जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं, देखें पूरी लिस्ट (These Bollywood And Television Star Couples Will Tie The Knot Soon, Here Is The List)

कोरोना वायरस के कारण इस साल कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने सीक्रेट मैरेज कर ली तो कइयों को अपनी शादी टालनी पड़ी, लेकिन अब हालात बदल रहे हैं और जल्दी ही कई पॉपुलर सेलिब्रिटी कपल शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. आइये जानते हैं इस लिस्ट में कौन है टॉप पर.

2021 में सात फेरे लेंगे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट

बॉलिवुड के सबसे चहेते कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी की चर्चा पिछले कई महीनों से हो रही है. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को डेट करते हुए दो साल से ज्यादा हो चुका है और उनके फैंस उनकी शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि उनकी शादी की खबरें कई बार आ चुकी हैं, लेकिन अब पता चला है कि ये कपल जनवरी, 2021 में शादी के बंधन में बंध सकता है. हालांकि पहले खबरें आई थीं कि दोनों इस साल दिसंबर में सात फेरे लेंगे, लेकिन ताजा खबर यह है कि दोनों कपल ने 2020 में शादी न करने का फैसला किया है और अब 2021 में दोनों की शादी करने की योजना है. हालांकि दिसंबर में शादी के लिए आलिया ने लंहगे के लिए डिजाइनर को भी एप्रोच कर लिया था, लेकिन कोरोना की वजह से उन्होंने शादी को पोस्टपोन कर दिया है.

वरुण धवन गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ जल्द करने वाले हैं शादी

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन 2020 में ही अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ शादी करने वाले थे. खबरें थीं कि 22 मैं 2020 को वरुण और नताशा गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग करने वाले थे, लेकिन कोरोना के कारण शादी के प्लान को टाल दिया गया. अब खबर है कि वरुण और नताशा अगले साल यानी 2021 की शुरूआत में कभी भी शादी के बंधन में बंध सकते हैं. वरुण धवन और नताशा स्कूल फ्रेंड्स हैं और दोनों कई मौकों पर अपने प्यार को इजहार कर चुके हैं. दोनों एक दूसरे के प्रति पूरी तरह कमिटेड दिखाई देते हैं. इसका सबसे बड़ा सबूत इस करवा चौथ पर दिखा, जब नताशा ने शादी से पहले ही वरुण के लिए करवा चौथ का व्रत रखा और ₹ नताशा लाल जोड़े में नज़र आईं.


एक्ट्रेस रिचा चड्ढा और एक्टर अली फजल वैक्सीन आते ही करेंगे शादी

बॉलीवुड एक्ट्रेस रिचा चड्ढा और अभिनेता अली फजल ने इस साल अप्रैल में शादी करने का प्लान बनाया था, लेकिन कोरोना के चलते उन्हें अपनी शादी की डेट को पोस्टपोन करना पड़ा. अब खबर है इस कपल ने 2021 में शादी करने का प्लान बनाया है. माना जा रहा है कि दोनों सेलिब्रटी कपल जनवरी, 2021 में शादी के बंधन में बंध सकते हैं. बेहतरीन एक्ट्रेस रिचा चड्ढा और वेबसीरीज ‘मिर्जापुर’ से तेजी से शोहरत पर पहुंचे अली फजल ने कोर्ट मैरिज के लिए रजिस्ट्रेशन भी काफी पहले करवा लिया था. यही नहीं, दोनों ने अपने लिए मुंबई में मकान भी देख लिया था, लेकिन कोरोना की वजह से उन्हें शादी की डेट पोस्टपोन करनी पड़ी लेकिन अब कपल का कहना है कि उन्हें कोरोना वैक्सीन का इंतजार है, उसके बाद ही वे शादी की नई तारीख तय करेंगे.


पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा भी जल्दी ही कर सकते हैं सीक्रेट वेडिंग

टीवी इंड्स्ट्री से ब़ॉलीवुड में पहचान बनाने वाले एक्टर पुलकित सम्राट और एक्ट्रेस कृति खऱबंदा लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों जल्द शादी कर सकते हैं. दोनों कई बार सोशल मीडिया पर एक- दूसरे से प्यार का इजहार भी कर चुके हैं और दोनों के बीच बॉन्डिंग भी काफी अच्छी है. हालांकि पुलकित सम्राट की यह दूसरी शादी होगी, लेकिन माना जा रहा है कि ये कपल भी जल्दी ही सात फेरे लेने की तैयारी में है. खबर है कि दोनों जल्द ही सीक्रेट मैरेज कर सकते हैं.


दिसंबर में मंगेतर जैद दरबार के साथ शादी रचाएंगी गौहर खान


कुछ दिन पहले ही गौहर और जैद ने सोशल मीडिया पर अपनी सगाई की खबर ब्रेक की थी. खबरों के मुताबिक गौहर खान और जैद दरबार इसी साल 25 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध जाएंगे. गौहर और जैद की शादी की तैयारियां शुरू भी हो चुकी हैं. बताया जा रहा है कि गौहर और जैद की शादी की रस्में 2 दिनों तक चलेंगी और शादी मुंबई के एक होटेल में होगी.


सिंगर आदित्य नारायण गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल संग दिसंबर में करेंगे शादी

बॉलीवुड के मशूहर प्लेबैक सिंगर उदित नारायण के एंकर, सिंगर और एक्टर बेटे आदित्य नारायण भी जल्द ही गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. दोनों की सगाई को फोटो अभी हाल में सुर्खियां बनी थीं. सोशल मीडिया पर अपनी सगाई की तस्वीर शेयर करते हुए आदित्य ने एक पोस्ट के जरिए फैन्स के साथ ये खुशखबरी शेयर की थी. पोस्ट में उन्होंने लिखा था, ”आखिरकार दिसंबर के महीने में हम शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. शादी की तैयारियों के लिए सोशल मीडिया से विदा ले रहा हूं. दिसंबर में मिलते हैं.’ बताया जा रहा है कि आदित्य की शादी की सभी रस्में बहुत निजी तरीके से होंगी और इसमें चंद लोग ही शामिल होंगे. उदित नारायण चाहते हैं कि हालात सामान्य हो जाने पर शादी का रिसेप्शन किया जाए.

साहिर शेख गर्लफ्रेंड रुचिका कपूर से इसी महीने करेंगे कोर्ट मैरेज

टेलीविजन के सबसे पॉपुलर एक्टर शहीर शेख ने गर्लफ्रेंड रुचिका कपूर संग सगाई कर ली है. दो दिनों पहले ही सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर उन्होंने फैन्स को इसकी जानकारी दी है. बता दें कि कुछ दिनों पहले ही उन्होंने गर्लफ्रेंड रुचिका कपूर संग अपना रिलेशनशिप कन्फर्म किया था. खबरों के अनुसार दोनों नवंबर के अंत तक शादी कर सकते हैं. उनकी शादी में केवल कुछ करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल होंगे. कोर्ट मैरिज के बाद दोनों एक छोटा-सा सेलिब्रेशन घर पर रखेंगे.

Meri Saheli Team

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025
© Merisaheli