Entertainment

लैक्मे फैशन वीक समर रिज़ॉर्ट 2020 में ये बॉलीवुड स्टार्स थे शो स्टॉपर (These Bollywood Stars Were The Show Stopper At Lakme Fashion Week Summer Resort 2020)

लैक्मे फैशन वीक समर रिज़ॉर्ट 2020 में बॉलीवुड के कई सितारों ने रैक्प वॉक किया. इस समर में कौन-से आउटफिट फैशन में होंगे और आपके वॉर्डरोब में आपको कौन-से आउटफिट सजाने हैं, ये सारा कुछ तय हुआ लैक्मे फैशन वीक समर रिज़ॉर्ट 2020 में. भारत के सबसे बड़े फैशन हब लैक्मे फैशन वीक समर रिज़ॉर्ट 2020 में इस बार बॉलीवुड के कई बड़े-बड़े स्टार्स ने रैम्प वॉक किया. आइए, हम आपको मिलवाते हैं लैक्मे फैशन वीक समर रिज़ॉर्ट 2020 के शो स्टॉपर्स से.

1) करीना कपूर खान
फैशन वीक समर रिज़ॉर्ट 2020 के ग्रांड फिनाले की शो स्टॉपर हमेशा की तरह ग्लैमरस करीना कपूर खान ही थी. पिछले कई सालों से करीना कपूर ही फैशन वीक के ग्रांड फिनाले की शो स्टॉपर हैं. करीना कपूर लैक्मे का एक बड़ा चेहरा हैं और करीना कपूर का लुक उस सीज़न का ट्रेंड बन जाता है. फैशन वीक समर रिज़ॉर्ट 2020 में करीना कपूर ने फैशन डिज़ाइनर अमित अग्रवाल के लिए रैम्प वॉक किया.

2) अनन्या पांडे
जानेमाने बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे लैक्मे की ब्रांड अम्बेस्डर हैं इसलिए अनन्या पांडे ने फैशन वीक समर रिज़ॉर्ट 2020 में लैक्मे के प्रॉडक्ट्स को हाईलाइट किया. साथ ही अनन्या पांडे ने फैशन डिज़ाइनर अनीता श्रॉफ के कॉन्वर्जेशन में भी हिस्सा लिया.

3) श्रद्धा कपूर
एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर फैशन डिज़ाइनर पंकज और निधि की शो स्टॉपर थी.

4) डायना पेंटी
एक्ट्रेस डायना पेंटी ने फैशन डिज़ाइनर शिवन और नरेश के लिए रैम्प वॉक किया.

यह भी पढ़ें: करीना कपूर से लेकर कैटरीना कैफ तक बॉलीवुड एक्ट्रेस को पसंद है रेड साड़ी (Bollywood Actress Likes Red Saree From Kareena Kapoor To Katrina Kaif)

5) अदिति राव हैदरी
अदिति राव हैदरी ने डिज़ाइनर रितु कुमार के लिए रैम्प वॉक किया.

6) नोरा फतेही
ग्लैमरस नोरा फतेही फैशन डिज़ाइनर गौरी और नयनिका की शो स्टॉपर थी. नोरा का लुक हमेशा की तरह बहुत ग्लैमरस था.

7) तारा सुतारिया
एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने पुनीत बालन के लिए रैम्प वॉक किया.

8) सनी लियोनी
हॉट-सेक्सी सनी लियोनी ने पेटा इंडिया के लिए रैम्प वॉक किया. लैक्मे फैशन वीक समर रिज़ॉर्ट 2020 में सनी लियोनी का लुक बहुत गॉर्जियस था.

यह भी पढ़ें: 8 बॉलीवुड एक्ट्रेस ने भारतीय परिधान को दिया ग्लोबल लुक (8 Bollywood Actresses Gave Global Look To Indian Apparel)

9) मलाइका अरोड़ा
बोल्ड एंड ब्यूटीफुल मलाइका अरोड़ा ने लैक्मे फैशन वीक समर रिज़ॉर्ट 2020 में डिज़ाइनर वरुण चक्किलम के लिए रैम्प वॉक किया.

10) दिया मिर्ज़ा
क्यूट दिया मिर्ज़ा ने हाउस ऑफ कोटवारा के लिए रैम्प वॉक किया.

11) नेहा धूपिया
एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने आईएनआईएफडी के लिए रैम्प वॉक किया.

12) सानिया मिर्ज़ा
सानिया मिर्ज़ाने तेलंगाना गवर्नमेंट के लिए रैम्प वॉक किया, जिसकी थीम थी ग्लोबलाइज़िंग तेलंगाना हैंडलूम.

यह भी पढ़ें: प्लस साइज़ महिलाएं विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, किरण खेर की तरह पहनें साड़ी (10 Saree Tips For Plus Size Women)

13) बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर
ग्लैमरस कपल बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर फैशन डिज़ाइनर संजुक्ता दत्ता के शो स्टॉपर थे.

14) शिखर धवन
क्रिकेटर शिखर धवन ने फैशन डिज़ाइनर समंत चौहान के लिए रैम्प वॉक किया.

15) आदित्य रॉय कपूर
एक्टर आदित्य रॉय कपूर ने रीबॉक ब्रांड के लिए रैम्प वॉक किया.

Kamla Badoni

Recent Posts

द्राक्षं खा आरोग्य जपा (Eat Grapes And Take Care Of Health)

आहारात रोज फळांचा समावेश असावा असा सल्ला डॉक्टर नेहमीच देत असतात. प्रत्येक मोसमानुसार बाजारात वेगवेगळी…

November 22, 2024

गर्लफ्रेंडनेच केलेली काळी जादू, बिग बॉस फेम अभिनेत्याचा धक्कादायक खुलासा (Paras Chhabra Made a Shocking Revelation About His Ex-Girlfriend)

मॉडेल आणि अभिनेता पारस छाबरा त्याच्या प्रोफेशनल लाईफपेक्षा त्याच्या लव्ह लाईफमुळे जास्त चर्चेत असतो. काही…

November 22, 2024

Now, shop and save… at the same time!

If clothes are your weakness and you can’t resist shopping, check out these valuable tips…

November 22, 2024

रवीना टंडनने इतरांप्रमाणे राजकारणाची वाट का धरली नाही? अभिनेत्रीने सांगितले खरे कारण (‘Someone Would Have Shot Me…’ Raveena Tandon Gave Reason for Not Entering Politics)

गोर्जियस गर्ल रवीना टंडन ही ९० च्या दशकातील लोकप्रिय अभिनेत्रींपैकी एक आहे, जिने आपल्या फिल्मी…

November 21, 2024

जेव्हा सुष्मिता सेनने दिलेली विक्रम भट्ट यांच्यासोबतच्या नात्याची कबुली (When Sushmita Sen Said About Her Relationship With Married Vikram Bhatt)

बॉलिवूडची सुंदर अभिनेत्री आणि माजी मिस युनिव्हर्स सुष्मिता सेन जवळपास 10 वेळा प्रेमात पडली होती,…

November 21, 2024
© Merisaheli