Entertainment

लैक्मे फैशन वीक समर रिज़ॉर्ट 2020 में ये बॉलीवुड स्टार्स थे शो स्टॉपर (These Bollywood Stars Were The Show Stopper At Lakme Fashion Week Summer Resort 2020)

लैक्मे फैशन वीक समर रिज़ॉर्ट 2020 में बॉलीवुड के कई सितारों ने रैक्प वॉक किया. इस समर में कौन-से आउटफिट फैशन में होंगे और आपके वॉर्डरोब में आपको कौन-से आउटफिट सजाने हैं, ये सारा कुछ तय हुआ लैक्मे फैशन वीक समर रिज़ॉर्ट 2020 में. भारत के सबसे बड़े फैशन हब लैक्मे फैशन वीक समर रिज़ॉर्ट 2020 में इस बार बॉलीवुड के कई बड़े-बड़े स्टार्स ने रैम्प वॉक किया. आइए, हम आपको मिलवाते हैं लैक्मे फैशन वीक समर रिज़ॉर्ट 2020 के शो स्टॉपर्स से.

1) करीना कपूर खान
फैशन वीक समर रिज़ॉर्ट 2020 के ग्रांड फिनाले की शो स्टॉपर हमेशा की तरह ग्लैमरस करीना कपूर खान ही थी. पिछले कई सालों से करीना कपूर ही फैशन वीक के ग्रांड फिनाले की शो स्टॉपर हैं. करीना कपूर लैक्मे का एक बड़ा चेहरा हैं और करीना कपूर का लुक उस सीज़न का ट्रेंड बन जाता है. फैशन वीक समर रिज़ॉर्ट 2020 में करीना कपूर ने फैशन डिज़ाइनर अमित अग्रवाल के लिए रैम्प वॉक किया.

2) अनन्या पांडे
जानेमाने बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे लैक्मे की ब्रांड अम्बेस्डर हैं इसलिए अनन्या पांडे ने फैशन वीक समर रिज़ॉर्ट 2020 में लैक्मे के प्रॉडक्ट्स को हाईलाइट किया. साथ ही अनन्या पांडे ने फैशन डिज़ाइनर अनीता श्रॉफ के कॉन्वर्जेशन में भी हिस्सा लिया.

3) श्रद्धा कपूर
एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर फैशन डिज़ाइनर पंकज और निधि की शो स्टॉपर थी.

4) डायना पेंटी
एक्ट्रेस डायना पेंटी ने फैशन डिज़ाइनर शिवन और नरेश के लिए रैम्प वॉक किया.

यह भी पढ़ें: करीना कपूर से लेकर कैटरीना कैफ तक बॉलीवुड एक्ट्रेस को पसंद है रेड साड़ी (Bollywood Actress Likes Red Saree From Kareena Kapoor To Katrina Kaif)

5) अदिति राव हैदरी
अदिति राव हैदरी ने डिज़ाइनर रितु कुमार के लिए रैम्प वॉक किया.

6) नोरा फतेही
ग्लैमरस नोरा फतेही फैशन डिज़ाइनर गौरी और नयनिका की शो स्टॉपर थी. नोरा का लुक हमेशा की तरह बहुत ग्लैमरस था.

7) तारा सुतारिया
एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने पुनीत बालन के लिए रैम्प वॉक किया.

8) सनी लियोनी
हॉट-सेक्सी सनी लियोनी ने पेटा इंडिया के लिए रैम्प वॉक किया. लैक्मे फैशन वीक समर रिज़ॉर्ट 2020 में सनी लियोनी का लुक बहुत गॉर्जियस था.

यह भी पढ़ें: 8 बॉलीवुड एक्ट्रेस ने भारतीय परिधान को दिया ग्लोबल लुक (8 Bollywood Actresses Gave Global Look To Indian Apparel)

9) मलाइका अरोड़ा
बोल्ड एंड ब्यूटीफुल मलाइका अरोड़ा ने लैक्मे फैशन वीक समर रिज़ॉर्ट 2020 में डिज़ाइनर वरुण चक्किलम के लिए रैम्प वॉक किया.

10) दिया मिर्ज़ा
क्यूट दिया मिर्ज़ा ने हाउस ऑफ कोटवारा के लिए रैम्प वॉक किया.

11) नेहा धूपिया
एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने आईएनआईएफडी के लिए रैम्प वॉक किया.

12) सानिया मिर्ज़ा
सानिया मिर्ज़ाने तेलंगाना गवर्नमेंट के लिए रैम्प वॉक किया, जिसकी थीम थी ग्लोबलाइज़िंग तेलंगाना हैंडलूम.

यह भी पढ़ें: प्लस साइज़ महिलाएं विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, किरण खेर की तरह पहनें साड़ी (10 Saree Tips For Plus Size Women)

13) बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर
ग्लैमरस कपल बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर फैशन डिज़ाइनर संजुक्ता दत्ता के शो स्टॉपर थे.

14) शिखर धवन
क्रिकेटर शिखर धवन ने फैशन डिज़ाइनर समंत चौहान के लिए रैम्प वॉक किया.

15) आदित्य रॉय कपूर
एक्टर आदित्य रॉय कपूर ने रीबॉक ब्रांड के लिए रैम्प वॉक किया.

Kamla Badoni

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025
© Merisaheli