Categories: TVEntertainment

बिग बॉस के घर में इन कपल्स को हुआ प्यार, फिर शो खत्म होने के बाद ज़िंदगी भर के लिए थामा एक-दूसरे का हाथ (These couples Fall in Love in The Bigg Boss House, Then Got Married With After The Show)

होस्ट सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ को टीवी का सबसे विवादित शो कहा जाता है, फिलहाल ‘बिग बॉस 15’ चल रहा है, जो अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है. बिग बॉस में कंटेस्टेंट्स के तौर पर शामिल होने वाले सितारों के बीच जहां जमकर तू-तू-मैं-मैं, लड़ाई-झगड़े देखने को मिलते रहे हैं, तो वहीं कई कंटेस्टेंट्स के बीच दोस्ती और प्यार का खूबसूरत सिलसिला भी इसी घर से शुरू हुआ है. हालांकि कई किस्से शो से बाहर आने के बाद खत्म हो गए तो वहीं कई कपल्स ऐसे भी रहे हैं, जिन्होंने न सिर्फ अपने प्यार के रिश्ते को बरकरार रखा, बल्कि अपने प्यार से शादी भी कर ली. हम आपको इस लेख के ज़रिए बताने जा रहे हैं उन कपल्स के बारे में, जिन्हें बिग बॉस के घर में प्यार हुआ और शो खत्म होने के बाद उन्होंने ज़िंदगी भर के लिए एक-दूसरे का हाथ थाम लिया.

किश्वर मर्चेंट और सुयश राय

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट बिग बॉस 9 में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आई थीं और इसी शो के दौरान सुयश राय के साथ उनकी नज़दीकियां बढ़ीं. टीवी एक्टर और सिंगर सुयश राय खुद को किश्वर के प्यार में गिरफ्तार होने से नहीं रोक पाए. कहा जाता है कि बिग बॉस के घर में ही दोनों के बीच प्यार परवार चढ़ा और शो खत्म होने के बाद दोनों ने शादी कर ली. किश्वर को कई टेलीविज़न सीरियल्स में देखा जा चुका है और फिलहाल वो मदरहूड फेज़ को एन्जॉय कर रही हैं. यह भी पढ़ें: बला की खूबसूरत हैं ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के चंपकलाल गड़ा की पत्नी, तस्वीरें देख आप भी हो जाएंगे उनकी सुंदरता के कायल (Wife of Champaklal Gada of ‘Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah’ is Very Beautiful, You Will Also Surprised After Watching Her Pics)

युविका चौधरी और प्रिंस नरूला

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

टीवी एक्टर और मॉडल प्रिंस नरूला को एमटीवी रोडीज 12 जीतने के बाद शोहरत मिली. प्रिंस नरूला बिग बॉस 9 में बतौर कंटेस्टेंट दिखाई दिए थे, जहां उनकी मुलाकात युविका चौधरी से हुई. दोनों इसी शो में एक-दूसरे के करीब आए और उनका प्यार वक्त के साथ-साथ और मजबूत होता गया. शो खत्म होने के बाद दोनों ने साल 2018 में शादी कर ली.

कीथ सिकेरा और रोशेल राव

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

कीथ सिकेरा और रोशेल राव  बिग बॉस के ऐसे कंटेस्टेंट रहे हैं, जिनकी केमेस्ट्री को सिर्फ शो में ही पसंद नहीं किया गया था, बल्कि रियल लाइफ में भी दोनों हॉट कपल माने जाते हैं. बिग बॉस सीजन 9 के हॉट कपल्स में शुमार कीथ सीकेरा और रोशेल राव ने अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने का फैसला किया और साल 2018 में शादी के बंधन में बंध गए. दोनों को नच बलिए सीज़न 9 में भी देखा जा चुका है. यह भी पढ़ें: सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद पहली बार शहनाज़ ने की सिद्धार्थ पर खुलकर बात, कहा, हमारी हैप्पी एंडिंग ज़रूर होगी(Shehnaaz Gill Remembers Sidharth Shukla, Says We will have a happy ending sometime)

असीम रियाज़ और हिमांशी खुराना

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बिग बॉस 13 में जहां सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की रोमांटिक केमेस्ट्री ने सबका दिल जीत लिया था, तो वहीं असिम रियाज़ और हिमाशीं खुराना की बढ़ती नज़दीकियां भी काफी सुर्खियों में रही. भले ही अभी तक दोनों ने शादी नहीं की है, लेकिन कहा जाता है कि बिग बॉस से शुरु हुई इनकी प्रेम कहानी अब भी जारी है. बताया जाता है कि हिमांशी करीब 9 साल तक किसी और के साथ रिलेशनशिप में थीं, लेकिन जब उन्हें असीम से प्यार हुआ तो उन्होंने अपनी सगाई तक तोड़ दी. फैन्स को दोनों की शादी का बेसब्री से इंतज़ार है.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli