Categories: TVEntertainment

एक्ट्रेस बनने से पहले एयर होस्टेस थीं टीवी की ये हॉट हसीनाएं,एक्टिंग से जीता दर्शकों का दिल (These Hot Actresses Were Air Hostess Before Starting Acting Career in Television Industry)

इसमें कोई दो राय नहीं है कि बॉलीवुड की हॉट अभिनेत्रियों की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है, लेकिन टेलीविज़न एक्ट्रेसेस भी इस मामले में किसी से कम नहीं हैं. जी हां, टीवी की अभिनेत्रियों के चाहने वालों की भी फेहरिस्त लंबी है और ऐसा होना लाज़मी भी है, क्योंकि टीवी की अभिनेत्रियों ने अपनी दमदार एक्टिंग के ज़रिए दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है और घर-घर में शोहरत हासिल की है, लेकिन इन अभिनेत्रियों को यहां तक पहुंचने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ा है. एक्टिंग करियर की शुरुआत करने से पहले कई टीवी एक्ट्रेसेस ने अपनी अच्छी-खासी नौकरी तक छोड़ दी, लेकिन आज हम आपको उन अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो टीवी एक्ट्रेस बनने से पहले एयर होस्टेस के तौर पर काम करती थीं.

1- दीपिका कक्कड़

Photo Courtesy: Instagram

एयर होस्टेस से टीवी एक्ट्रेस बनने वाली अभिनेत्रियों की लिस्ट में सबसे पहला नाम दीपिका कक्कड़ का आता है. आज की तारीख में दीपिका टीवी इंडस्ट्री की एक कामयाब और मशहूर एक्ट्रेस मानी जाती हैं, लेकिन एक्टिंग करियर की शुरुआत करने से पहले दीपिका एक एयर होस्टेस थीं. उन्होंने करीब 3 साल तक बतौर एयर होस्टेस काम भी किया, लेकिन उन्होंने यह नौकरी छोड़ दी और एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. ‘ससुराल सिमर का’ में सिमर का किरदार निभाकर उन्होंने घर-घर में लोकप्रियता हासिल की.

2- नेहा सक्सेना

Photo Courtesy: Instagram

टीवी एक्ट्रेस नेहा सक्सेना ‘सिद्धिविनायक’, ‘सजन घर जाना है’ और ‘तेरे लिए’ जैसे कई टीवी सीरियल्स में काम किया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बतौर टेलीविज़न एक्ट्रेस अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने से पहले नेहा सक्सेना एक एयर होस्टेस थीं. नेहा ने मुंबई यूनिवर्सिटी से एविएशन की पढ़ाई की थी और कुछ समय तक उन्होंने एविएशन इंडस्ट्री में काम भी किया, लेकिन अब वो टीवी का एक जाना माना चेहरा बन चुकी हैं.

3- नंदिनी सिंह

Photo Courtesy: Instagram

नंदिनी सिंह टीवी का एक जाना-माना चेहरा हैं और उन्हें बॉलीवुड की चंद फ़िल्मों में भी देखा जा चुका है. हालांकि आपको यह जानकर हैरानी होगी कि एक्ट्रेस बनने से पहले नंदिनी सिंह एक एयर होस्टेस थीं और वो एक मशहूर एयरलाइंस में बतौर एयर होस्टेस काम भी कर चुकी हैं. नंदिनी को ‘काव्यांजलि’, ‘केसर’ और ‘अदालत’ जैसे टीवी सीरियल्स में देखा जा चुका है. इसके अलावा वो बॉलीवुड फ़िल्म ‘एक और एक ग्यारह’ में भी नज़र आ चुकी हैं.

4- हिना खान

Photo Courtesy: Instagram

टीवी की हॉट एक्ट्रेस हिना खान की खूब फैन फॉलोइंग है. उनके चाहने वालों की एक लंबी फेहरिस्त है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि टीवी की टॉप एक्ट्रेस बनने से पहले हिना खान एयर होस्टेस बनना चाहती थीं. जी हां, आपने सही सुना, एयर होस्टेस बनने के लिए हिना खान ने बकायदा इसका कोर्स भी किया, लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने कोर्स छोड़ दिया और एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. अपनी मेहनत और दमदार एक्टिंग के दम पर हिना ने दर्शकों के बीच अपना एक अलग मुकाम हासिल किया है.

5- आकांक्षा पुरी

Photo Courtesy: Instagram

टीवी के पॉपुरल सीरियल ‘विघ्नहर्ता गणेश’ में माता पार्वती का किरदार निभा चुकी एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी भी पहले एविएशन इंडस्ट्री का हिस्सा रह चुकी हैं. एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले आकांक्षा एक इंटरनेशनल केबिन क्रू का हिस्सा रह चुकी हैं. उन्हें फ़िल्म ‘कैलेंडर गर्ल’ में भी देखा जा चुका है. बता दें कि बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा के साथ ब्रेकअप को लेकर आकाक्षां पुरी ने काफी सुर्खियां बटोरी थी.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

रुपाली गांगुली ने किया ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन, नेटिजेंस ने की मुंबई पुलिस से कार्रवाई करने की मांग (Netizens Demand Mumbai Police To Take Action As Rupali Ganguly Flouts Traffic Rules )

टीवी शो 'अनुपमा' (Anupama) सीरियल में संस्कारों और आदर्शों की बात करने वाली रुपाली गांगुली…

September 22, 2024

शादी और मां बनने के बाद मैंने और भी ज़्यादा काम किया- करीना कपूर खान ने किया खुलासा (Kareena Kapoor Says She Has Worked ‘More’ After Her Marriage, Becoming A Mother)

बॉलीवुड की बेहद टैलेंटेड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने बीते कल अपना…

September 22, 2024

अभिनेत्री करीना कपूर खानचा वाढदिवस, पाहा तिचा स्टायलिश अंदाज (Kareena Kapoor Khan 44th birthday)

बॉलिवूड अभिनेत्री करीना कपूर खान आज 21 सप्टेंबर रोजी 44 वर्षांची झाली आहे. अभिनेत्रीने तिचा…

September 21, 2024
© Merisaheli