Uncategorized

इन राशियों को सोना पहनने से बचना चाहिए (These Zodiac Signs Should Avoid Wearing Gold)

ये तो सभी जानते हैं कि रत्नों व धातुओं का सबंध ग्रहों से होता है. जिस तरह से चांदी का कनेक्शन चंद्रमा से होता है, उसी तरह सोने का संबंध गुरु ग्रह से है. इसलिए अगर सोना पसंद है या फिर मान-सम्मान, दिखावे के लिए आप सोना पहनते हैं, तो ऐसा न करें, क्योंकि यदि सोना व्यक्ति विशेष को सूट कर गया, तो अच्छी सेहत के साथ समृद्धि भी लाता है. लाभ देने के साथ-साथ मुश्किलों से भी बचाता है.

यह जानकर आपको ताज्जुब होगा कि कुछ राशियों के लिए सोना पहनना उचित नहीं माना जाता है. इससे न केवल उनके संबंधों पर बुरा असर पड़ता है, बल्कि उन्हें आर्थिक समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है. सोना कुछ राशियों पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है.
अमूनन जिस तरह से रत्नों में नीलम, पन्ना, पुखराज जैसे स्टोन कोई भी नहीं पहन सकता, इसी तरह सोना भी कुछ राशियों के लिए उपयुक्त नहीं होता. इसके कारण व्यक्ति विशेष को आर्थिक नुक़सान, स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं, दुर्घटना आदि की संभावनाएं रहती हैं. आइए उन ख़ास राशियों के बारे में जानते हैं, जिन्हें सोना पहनने से बचना चाहिए.

यह भी पढ़ें: ब्रेकअप करते समय ना करें ये ग़लतियां… (Don’t Make These Mistakes While Breaking Up…)

  • वृषभ राशि, जो शुक्र के स्वामित्व वाला है, को सोना नहीं पहनना चाहिए. यदि वे गोल्ड पहनते हैं, तो उन्हें जीवन में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. नौकरी-बिज़नेस में नुक़सान होता है. साथ ही सेहत भी प्रभावित होती है.
  • कन्या राशि के लोगों को सोना बिल्कुल नहीं धारण करना चाहिए. इससे उनकी मान-प्रतिष्ठा पर आंच आती है. परिवार में तनाव बना रहता है. ऐसे कई अनचाही परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है, जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होती है. साथ ही ज़िंदगी में काफ़ी उतार-चढ़ाव बना रहता है. कई बार चाहकर भी वे अपने मन मुताबिक़ कार्य नहीं कर पाते हैं. अक्सर दुविधा सी बनी रहती है.
  • मिथुन राशि वालों के लिए भी सोना धारण करना सही नहीं माना जाता है. इसके अलावा जिनकी कुंडली में बृहस्पति की स्थिति अच्छी नहीं है, उनके लिए सोना पहनना व ख़रीदना उचित नहीं है. उन्हें यह फलित नहीं होता. इसकी वजह से उन्हें विभिन्न समस्याओं से दो-चार होना पड़ता है. यानी बेवजह के विवाद, मन-मुटाव से रिश्तों में दरार आती है. अतः बुध के स्वामित्व वाले मिथुन राशि वालों को सोना पहनने से बचना चाहिए.
  • कुंभ राशियों के बारे में कहा जाता है कि सोना पहनने से इन्हें न केवल दुखों का सामना करना पड़ता है, बल्कि कई बार स्थिति उनके नियंत्रण के बाहर भी हो जाती है. वे चाहकर भी कुछ नहीं कर पाते सिवाय मूक दर्शक बने रहने के.
  • यदि आप लोहे या कोयले के व्यापार से जुड़े हुए हैं, तो आपको सोना पहनने से यक़ीनन बचना चाहिए. दरअसल, गोल्ड गुरू ग्रह से संबंधित है.
    ज्योतिषियों की मानें तो तुला, सिंह, धनु के लिए सोना बेहद शुभदायक होता है, तो वहीं मिथुन राशि के लोगों को गोल्ड लगातार नहीं पहनना चाहिए. हां, कभी-कभार पहन सकते हैं. यानी इन्हेंं हर रोज़ सोने की ज्वेलरी नहीं पहननी चाहिए.

यह भी पढ़ें: होम लोनः फिक्स्ड या फ्लोटिंग इंटरेस्ट रेट, जानें क्या है बेहतर? (Home Loan: Fixed or floating interest rate, know which is better?)

आमतौर पर देखा गया है कि लोग पसंद व शौक के कारण गोल्ड की ज्वेलरी ख़रीद लेते हैं और पहनते हैं. लेकिन लोगों को यह समझना होगा कि पहले वे देख लें कि उनके लिए यह उपयुक्त है भी या नहीं. किसी के लिए सोना लाभदायक होता है, तो किसी के लिए बेवजह की मुसीबत बन जाता है.

गोल्ड अलर्ट

  • कुंभ राशि वाले लोगों को गोल्ड की रिंग नहीं पहनना चाहिए, क्योंकि उनके लिए यह नुक़सानदायक हो सकता है.
  • यदि आपकी राशि का स्वामी शनि है, तो आपको सोने के आभूषण पहनने से बचना चाहिए, वरना ज़िंदगी में कई तरह की अनजानी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
  • हैवी वेट वाले यानी अधिक वज़न वाले लोगों को सोना नहीं पहनना चाहिए. क्योंकि मोटापे के कारण गुरु ग्रह के असर से उनकी परेशानी और बढ़ सकती है. 
  • जिस व्यक्ति की शनि की दशा ठीक नहीं है. जिसकी कुंडली में शनि सही स्थिति में नहीं है, उन्हें गोल्ड नहीं पहनना चाहिए. इससे वे भविष्य में होनेवाली हानि से बच सकते हैं.
  • पेट से जुड़ी तकलीफ़ है, तो सोना न पहनें.
    प हमारे शरीर के विभिन्न अंगों पर सोने का अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. यदि आप गले में सोने के आभूषण पहनते हैं, तो गुरु ग्रह कुंडली के लग्न भाव को प्रभावित करती है.

शुभ दिन
यदि आप दिन देखकर अर्थात् सोना पहनने के लिए शुभ दिन ध्यान में रखकर सोना पहनते हैं, तो इसका अधिक लाभ मिलता है. ज्योतिष शास्त्र में सोना पहनने के लिए गुरुवार, शुक्रवार और रविवार का दिन श्रेष्ठ माना गया है.

बेनीफिट्स

  • हैप्पी मैरिड लाइफ के लिए गले में सोने की चेन पहन सकते हैं.
  • यदि आपका मन चंचल है और आप एकाग्र नहीं हो पाते हैं, तो एकाग्रता के लिए तर्जनी उंगली में सोने की रिंग पहनें.
  • ज्योतिष शास्त्र में माना जाता है कि जिन लोगों का जन्म धनु, कर्क, मेष व सिंह लग्न राशि में हुआ हैं, उनके लिए सोने के आभूषण धारण करना फलित होता है.
  • ध्यान रहे, यदि आपकी कुंडली में गुरु ग्रह उच्च व अच्छी स्थिति में है, तो गोल्ड पहना जा सकता है.
  • कभी भी हाथ में गोल्ड रिंग पहनने पर उंगलियों में अन्य धातु न पहनें.
  • यदि आपने पुखराज पहना है, तो उसे सोने में डलवाकर ही पहनें, तभी लाभ मिल सकेगा.


यह भी पढ़ें: कैसे जानें कि लड़की आपको प्यार करती है या नहीं? (How to know whether a girl loves you or not?)

शुभ दिशा
क्या आप जानते हैं कि सोने को सही दिशा में रखना भी आवश्यक होता है. सोने के आभूषण रखने का सबसे बेहतरीन स्थान ईशान कोण (उत्तर-पूर्व) और नैऋत्य कोण (दक्षिण-पश्‍चिम) है. साथ ही सोने को सदा लाल रंग के कपड़े में रखना लाभदायक माना जाता है.

चूंकि सोना धन व समृद्धि का प्रतीक है, इस कारण हर कोई इसे पहनना चाहता है. यह विष के प्रभाव को भी दूर करता है. सोना पहनने से क़िस्मत खुल जाती है, लेकिन सही राशि, दिन पर नहीं धारण करने पर इसके दुष्प्रभाव से भी बचा नहीं जा सकता.

– ऊषा गुप्ता

अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का कलरएसेंस कॉस्मेटिक्स का गिफ्ट वाउचर.

Usha Gupta

Recent Posts

घरी आलेल्या पाहुण्यांच्याबाबतीत प्रकर्षाने पाळला जातो हा नियम, खान ब्रदर्सनी सांगितलं सत्य (No One go hungry from Salman Khan’s house, father Salim Khan has made these rules for the kitchen)

सलमान खान आणि त्याचे वडील सलीम खान यांच्या दातृत्वाचे अनेक किस्से बरेचदा ऐकायला मिळतात. भाईजान…

April 12, 2024

महेश कोठारे यांनी केली ‘झपाटलेला ३’ची घोषणा (Director Mahesh Kothare Announces Zapatlela-3)

अभिनेते महेश कोठारे यांच्या संकल्पनेतून तयार झालेला 'झपाटलेला' हा चित्रपट तुफान हिट ठरला होता. आता…

April 11, 2024

बुरे दिन वापस दे दो…. किरण मानेंची पोस्ट चर्चेत ( Kiran Mane Share Post For Current Situation In Maharashtra)

कुठे कुठला उमेदवार हवा होता-नको होता, या वादात आपण सर्वसामान्य माणसांनी अडकायला नको. महाराष्ट्रात या…

April 11, 2024
© Merisaheli