Entertainment

‘प्यार नहीं मूवी प्रमोशन, पैसे के लिए की शादी’ कंगना रनौत ने रणबीर कपूर- आलिया भट्ट को बताया फेक कपल, लिखा- ‘पत्नी से पीछा छुड़ाना चाहता है, मुझे मैसेज करता है’ (‘They married for movie promotion and money’ Kangana Ranaut tells Ranbir kapoor-Alia Bhatt fake couple, Writes- He is desperately trying to breakfree from the fake marriage)

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी एक्टिंग के साथ ही अपने बेबाक बयानों के लिए भी जानी जाती हैं. वो अक्सर कुछ बॉलीवुड सेलेब्स पर निशाना साधती रहती हैं और खुलकर उनसे पंगे लेती हैं. इसीलिए उन्हें ‘पंगा क्वीन’ का टैग भी दिया गया है. उनका लेटेस्ट शिकार हैं रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) जिन पर इन दिनों कंगना जमकर हल्ला बोल रही हैं. और अब की बार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट उनके निशाने पर (Kangana Ranaut slams Ranbir Kapoor- Alia Bhatt) हैं, जिन्हें कंगना ने फेक कपल तक कह दिया है.

कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर क्रिप्टिक पोस्ट किए हैं. जिसके जरिए उन्होंने रणबीर आलिया पर सीधे हमला बोला है. कंगना ने लिखा, एक फर्जी पति पत्नी की जोड़ी जो अलग अलग फ्लोर पर रहती है और कपल होने का दिखावा करती है, मूवी अनाउंसमेंट के बारे में फर्जी खबरें फैला रही है, जब कि वो फिल्म बन भी नहीं रही है. ये कपल myntra के एक ब्रांड को अपना ब्रांड बताती है. इन सबके बावजूद किसी ने नहीं लिखा कि हाल ही में एक फैमिली ट्रिप के दौरान किस तरह पत्नी और बेटी को दरकिनार कर दिया गया. जबकि वो कॉल्ड पति मुझे टेक्स्ट कर रहा था और मिलने के लिए गिड़गिड़ा रहा था. इस फर्जी कपल की पोल खुलनी चाहिए.”

एक और पोस्ट में कंगना ने लिखा, “ऐसा ही होता है जब लोग प्यार के लिए नहीं, बल्कि फिल्म के प्रमोशन, काम और पैसों के लिए शादी करते हैं. इस एक्टर ने माफिया डैडी जिसने मूवी ट्रायोलोजी का वादा किया था, जिसके प्रेशर में पापा की परी ने शादी कर ली. मूवी ट्रायोलोजी तो ठंडे बस्ते में चली गई, अब वो इस फेक शादी से पीछा छुड़ाना चाहता है, लेकिन अफसोस अब उसे कोई भाव देनेवाला नहीं है. अब उसे अपनी पत्नी और बेटी पर फोकस करना चाहिए. ये इंडिया है. एक बार शादी हो गई तो हो गई. अब सुधर जाओ.”

हालांकि अपने पोस्ट में उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया है, लेकिन उनकी पोस्ट से साफ पता चल रहा है कि उनका इशारा किस तरफ है और वो किसकी बात कर रही हैं.

ये पहली बार नहीं है जब कंगना ने रणबीर पर निशाना साधा हो. इससे पहले भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करके कंगना रणबीर को सफेद चूहा, वूम और ड्रगिस्ट कर चुकी हैं.


Pratibha Tiwari

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli