Entertainment

डायरेक्टर ने मुझे ब्रा पहनने पर किया मजबूर, तनुश्री के बाद अब इस अभिनेत्री ने किया खुलासा (This Actress Reveals Own Unpleasant Incident)

जब से तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर के खिलाफ यौन शोषण को लेकर बोला है, तभी से बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस भी इसके लेकर खुलकर बोल रही हैं. एक्ट्रेसेस इंडस्ट्री में अपने साथ हुए यौन शोषण की घटनाओं को लेकर सामने आ रही हैं. ‘खामोशियां’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वालीं एक्ट्रेस सपना पब्बी ने भी अब अपने साथ हुई घटना शेयर की है. सपना ने बताया कि एक बार एक फिल्म के सेट पर उनके साथ क्या हुआ था और कैसे फिल्म के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर ने उनकी कोई मदद नहीं की थी.


तनुश्री दत्ता के सपोर्ट में बोलते हुए एक्ट्रेस सपना पब्बी ने अपने साथ हुई एक दर्दनाक घटना का जिक्र सोशल मीडिया पर किया है. सपना ने बताया कि एक फिल्म के सेट पर डायरेक्टर ने उन्हें एक खास किस्म की बिकिनी पहनने को मजबूर कर दिया था. सपना ने लिखा कि एक फिल्म के डांस सीन के लिए उन्हें एक बिकिनी पहननी थी, जिसमें वो सहज महसूस नहीं कर रही थीं. सपना ने ये बात अपनी महिला स्टाइलिस्ट को बताई और कहा कि अंडरवायर बिकिनी पहनकर 7 घंटे डांस करने से उन्हें तकलीफ होगी.

सपना ने स्टाइलिस्ट से कहा कि वो उन्हें बिना अंडरवायर वाली बिकिनी दे दें, जिसमें वो ज्यादा सहज महसूस करेंगी. सपना ने बताया कि डायरेक्टर ने उन्हें वही बिकिनी पहनने के लिए मजबूर किया. सपना ने प्रोडक्शन हाउस से ब्लैकलिस्ट होने के चक्कर में वही बिकिनी पहनकर डांस किया. ऐसा करने से उन्हें आधी रात में बदन में काफी दर्द भी हुआ.

अगले दिन जब वो शूटिंग में लेट हुई और उन्होंने ये बात अपने प्रोड्यूसर को बताई तो वो वापस सपना को ही दोष देने लग गए कि वो एक ब्रा के लिए इतने नाटक कर रही हैं. सपना ने अपने इस लंबे पोस्ट में उन महिलाओं पर भी निशाना साधा जो ऐसे वक्त में साथी महिलाओं के विरुद्ध ही बोलती हैं. सपना ने कहा कि महिलाओं को एक-दूसरे के साथ आने की जरूरत है, न कि उन्हें एक-दूसरे के खिलाफ होना चाहिए. उन्होंने बताया कि जब वो प्रोड्यूसर् को बिकिनी वाली बात बता रही थीं तो उनकी महिला स्टाइलिस्ट वहां खड़ी होकर उनपर हंस रही थी. सपना ने कहा कि वो तनुश्री दत्ता पर यकीन करती हैं और अब महिलाओं को एक-दूसरे के साथ खड़ा होने की जरूरत है.
ये भी पढ़ेंः क्या कैंसर से जूझ हैं ऋष‍ि कपूर?, भाई रणधीर कपूर ने कही ये बात (Rishi Kapoor Allegedly Diagnosed With Third Stage Of Cancer, Brother Randhir Kapoor Reveals Truth)

 

Shilpi Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli