Entertainment

पीवी सिंधु चाहती हैं कि यह एक्ट्रेस निभाए उनका रोल (This is perfect to play her part in biopic, says World Champion PV Sindhu)

जानी-मानी इंडियन बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने हाल ही में व्लर्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप (World Badminton Championship) में गोल्ड जीतकर अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लिया है. हर ओर उनकी तारीफ हो रही है. जाहिर है इतनी बड़ी खिलाड़ी की ज़िंदगी पर बायोपिक (Biopic) बनने की बात तो हो ही रही है. वैसे यह चर्चा आज से नहीं बल्कि काफी समय पहले से चल रही है. 2017 में सोनू सूद ने कहा था कि वे ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु पर फिल्म बनाएंगे. ऐसे में इस महान खिलाड़ी पर फिल्म बनाने के लिए इससे अच्छा समय और कोई नहीं हो सकता. वैसे आपको बता दें कि सोनू सूद इस फिल्म को प्रोड्यूस नही करेंगे, बल्कि वे फिल्म वे पीवी सिंधू के कोच पुलेला गोपीचंद का किरदार निभाएंगे. लेकिन कौन-सी एक्ट्रेस पीवी सिंधु का किरदार निभाएंगी, यह अभी तक साफ नहीं हो पाया था.

लेकिन अगर सबकुछ ठीक रहा, तो दीपिका पादुकोण पीवी सिंधु का रोल प्ले कर सकती हैं और ऐसा कोई और नहीं बल्कि खुद पीवी सिंधु चाहती हैं. जी हां, आपने सही पढ़ा. पीवी सिंधु का मन है कि उनका रोल दीपिका पादुकोण निभाएं. एक अखबार को दिए इंटरव्यू में पीवी सिंधु ने कहा कि मैं चाहती हूं कि दीपिका मेरा किरदार निभाएं. उन्होंने बैंडमिटन खेला है और वे अच्छी एक्टर भी हैं, हां, लेकिन इस बारे में अंतिम निर्णय को मेकर्स का ही होगा. ” आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण जाने-माने बैंडमिंटन प्लेयर प्रकाश पादुकोण की बेटी हैं और दीपिका ने नेशनल लेवल पर बैडमिंटन भी खेला है. ऐसे में इस रोल के लिए दीपिका से बेहतर विकल्प और कोई नहीं हो सकता.

आपको बता दें कि हाल ही में सोनू सूद ने एक इंटरव्यू में कहा था कि पीवी सिंधु का वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप जीतना फिल्म में क्लाइमेक्स के रूप में दिखाया जा सकता है. हैदराबाद की  एक साधारण सी तेलगू लड़की का पहली बार किसी भारतीय द्वारा BWF World Champion जीतना कोई छोटी-मोटी उपलब्धि नहीं है. यह नए भारत की कहानी है, जिसके बारे में सबको पता चलना ही चाहिए.

दीपिका की बात करें तो हाल ही उन्होंने मेघना गुलजार की फिल्म छपाक की शूटिंग खत्म की है. इस फिल्म में वे एसिड अटैक सरवाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की भूमिका निभा रही हैं. यह फिल्म जनवरी में रिलीज होनेवाली है. इसके अलावा वे अपने पति रणवीर सिंह के साथ कबीर खान की फिल्म 83 में भी नज़र आएंगी.

ये भी पढ़ेंः मां बननेवाली हैं रेसलर गीता फोगाट, हिना ख़ान ने दी बधाई (Wrestler Contestant Geeta Phogat Expecting Her First Baby; Hina Khan Congratulates Her)

 

Shilpi Sharma

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025
© Merisaheli