Categories: TVEntertainment

सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के डांस रिहर्सल का थ्रोबैक वीडियो हुआ वायरल, जिसे देख फैन्स हुए इमोशनल (Throwback Video of Sidharth Shukla and Shehnaaz Gill’s Dance Goes Viral, Fans Get Emotional)

टीवी के फेमस एक्टर और ‘बिग बॉस 13’ के विनर रहे सिद्धार्थ शुक्ला की अचानक हुई मौत से न सिर्फ ग्लैमर इंडस्ट्री स्तब्ध हो गई थी, बल्कि इस वाकये ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. सिद्धार्थ शुक्ला को इस दुनिया को अलविदा कहे दो महीने से भी ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन अब भी उनके फैन्स शोक में हैं. सिद्धार्थ शुक्ला की पुरानी तस्वीरें और वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, जो उनके चाहने वालों को इस बात का एहसास दिलाते हैं कि सिद्धार्थ अब कभी लौटकर नहीं आएंगे. अब दिवंगत अभिनेता का एक और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी सबसे अच्छी दोस्त और कथित गर्लफ्रेंड शहनाज गिल भी हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दरअसल, सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के डांस रिहर्सल के इस वीडियो को देखकर फैन्स एक बार फिर से इमोशनल हो गए हैं. दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के डांस रिहर्सल के इस थ्रोबैक वीडियो को पिछले साल चंडीगढ़ में शूट किया गया था. इस वीडियो ने फैंस को बेहद इमोशनल कर दिया है. सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के बीच बिग बॉस 13 के दौरान मजबूत बंधन देखने को मिला था, जो शो के खत्म होने के बाद और भी मजबूत हो गया. यह भी पढ़ें: दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के साथ ब्रेकअप की अफवाहों पर शहनाज गिल ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात (Shehnaaz Gill Breaks Silence on Rumors of Breakup With Late Actor Siddharth Shukla, Says This)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे नए वीडियो में हमें सिद्धार्थ की चंडीगढ़ ट्रिप की झलक दिखाई गई है, लेकिन इस वीडियो में जिस चीज़ ने सबसे ज्यादा फैन्स का ध्यान खींचा वो था शहनाज गिल के साथ उनका डांस रिहर्सल, दोनों अपने म्यूज़िक वीडियो ‘शोना-शोना’ के लिए एक डांस सीक्वेंस के लिए रिहर्सल करते हुए दिखाई दे रहे हैं. सिद्धार्थ और शहनाज को उनके चाहने वाले प्यार से सिडनाज़ कहकर पुकारते हैं.

सोशल मीडिया पर शेयर किए जाने के फौरन बाद यह वीडियो वायरल होने लगा, जिसे देख फैन्स को सिद्धार्थ की याद आ गई और वो इमोशनल हो गए. इस पर फैन्स ने अपने रिएक्शन भी दिए हैं. एक फैन ने लिखा- कोई फर्क नहीं पड़ता, सिद्धार्थ शुक्ला हमेशा हमारे साथ रहेंगे, तू यहीं है मेरे हैंडसम हीरो. वहीं दूसरे फैन ने लिखा है- सिद्धार्थ वापस आ जाओ.

बता दें कि इससे पहले 29 अक्टूबर को सिद्धार्थ शुक्ला को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शहनाज गिल ने अपना गाना ‘तू यहीं है’ लॉन्च किया. इस गाने में शहनाज ने सिद्धार्थ की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए उन पलों को क्लिप्स और तस्वीरों के ज़रिए दिखाया है, जिन्हें उन्होंने ‘बिग बॉस 13’ में सिद्धार्थ के साथ बिताए थे. इस गाने को शहनाज गिल ने गाया है, जबकि इसके बोल और संगीत राज रंजोध ने दिए हैं. वीडियो में कई इमोशनल मोमेंट्स हैं. यह भी पढ़ें: ‘तू यहीं है यहां है’: शहनाज़ ने शेयर किया सिद्धार्थ शुक्ला के लिए ट्रिब्यूट वीडियो, फैंस हुए इमोशनल(Tu Yaheen Hai: Shehnaaz Gill shares Sidharth Shukla tribute video, fans get emotional)

गौरतलब है कि हाल ही में ‘सारेगामा’ ने सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल का अधूरा म्यूज़िक वीडियो ‘हैबिट’ रिलीज़ किया. बता दें कि 2 सितंबर को दिल का दौरा पड़ने से सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हो गया. अभिनेता के निधन के बाद ग्लैमर इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी थी और एक्टर को अंतिम विदाई देने के लिए कई सेलेब्रिटी पहुंचे थे. दिवंगत अभिनेता का 3 सितंबर को ओशिवारा में अंतिम संस्कार किया गया था.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

फिल्म समीक्षाः मेट्रो… इन दिनों- रिश्ते और प्यार से जूझती रोमांटिक म्यूज़िकल जर्नी… (Movie Review: Metro… In Dino)

रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…

July 4, 2025

पहला अफेयर- तीन दिवसीय प्यार! (Love Story- Teen Divasiy Pyar)

वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…

July 4, 2025

कहानी- आपने कहा था (Short Story- Aapne Kaha Tha)

सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…

July 4, 2025
© Merisaheli