एथलीट नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में ऐतिहासिक प्रदर्शन कर दिखाया और भारत का सर गर्व से ऊंचा कर दिया. उन्होंने भाला फेंक प्रतियोगिता में सीधे गोल्ड मेडल पर क़ब्ज़ा कर किया. भारत के लिए ये पहला गोल्ड है. नीरज ने 87.58 मीटर दूर भाला फेंक गोल्ड मेडल जीता.
नीरज ने पहले हि दो राउंड में मेडल अपने नाम कर लिया था. नीरज जैवलिन थ्रो (Javelin Throw) में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय बन चुके हैं. यह ओलंपिक के ‘ट्रैक एंड फील्ड’ में भी भारत का पहला मेडल है.
नीरज ने क्वालीफिकेशन में जिस तरह का प्रदर्शन किया और वह ग्रुप ए में पहले स्थान पर रहे थे उसके बाद उनसे पूरी उम्मीद थी कि गोल्ड तो पक्का है! देश और सभी लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं!
नीरज चोपड़ा भारत के लिए व्यक्तिगत ओलंपिक गोल्ड मेडल वाले दूसरे खिलाड़ी हैं. इससे पहले शूटर अभिनव बिंद्रा ने बीजिंग ओलंपिक्स में गोल्ड मेडल जीता था. भारत के गोल्ड की शुरुआत अब हो गई है. देश की उम्मीदों पर भी नीरज खरे उतरे क्योंकि पहले ही उन्हें गोल्ड का प्रबल दावेदार माना जा रहा था. हरियाणा सोनीपत के रहनेवाले नीरज काफ़ी युवा है और आगे भी उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी!
बधाई हो नीरज!
विटामिन ई से भरपूर नारियल तेल एक अच्छा मॉइश्चराइज़र है. रोज़ाना रात में सोने से…
बॉलीवूड आणि क्रिकेट जगतातून एक चांगली बातमी येत आहे. बॉलिवूडचे अण्णा म्हणजेच सुनील शेट्टी खऱ्या…
बॉलिवूडचे पॉवर कपल अनुष्का शर्मा आणि विराट कोहली सध्या मुंबईत आहेत. अलीकडेच हे जोडपे मुंबईतील…
बॉलीवुड और क्रिकेट वर्ल्ड से एक बहुत बड़ी गुड न्यूज आ रही है. बॉलीवुड के…
बॉलीवूड स्टार जोडपे रणवीर सिंग आणि दीपिका पदुकोण 8 सप्टेंबर रोजी एका मुलीचे पालक झाले.…
सोनी मराठी वाहिनीवरील 'महाराष्ट्राची हास्यजत्रा' हा कार्यक्रम जगभरात प्रसिद्ध आहे. या कार्यक्रमातील विनोदवीरांनी त्यांच्या विनोदी…