बिग बॉस से अपनी पहचान बनाने वाली जसलीन मथारू को भूल तो नहीं गए आप? जी हां, वही जसलीन जो भजन सिंगर अनूप जलोटा के साथ जोड़ी बनाकर आई थी. पहले कहा कि उनकी शिष्या हूं फिर कहा हम तो प्रेमी जोड़े हैं. उस वक़्त सभी सकते में आ गए थे. अनूप जलोटा की इमेज जैसी लोगों के ज़हन में थी उससे उलट ही निकली, वहीं दोनों के बीच उम्र के बड़े अंतर के चलते भी लोग असमंजस में थे कि आख़िर हो क्या रहा है. सबको लग रहा था कि गोलमाल है सब.
लेकिन इसके चलते जसलीन को काफ़ी पब्लिसिटी मिली और उनको लोग पहचानने लगे. बिग बॉस के बाद उन्होंने अनूप संग शादी का भी स्वांग रचा जो बाद में पता चला कि नाटक ही था. अनूप संग अलबम में भी नज़र आई जिसमें अनूप भी रॉक स्टार बने दिखे. ख़ैर, कुछ वक़्त बाद जसलीन ने ये ज़रूर कहा कि ये लिंकअप उनपर और उनके परिवार पर भारी पड़ गया. उन्होंने तो सिर्फ़ शरारत के चलते ये कहानी बनाई थी और वो अनूप जी की सच्ची शिष्या ही हैं, इससे ज़्यादा कुछ नहीं. खुद अनूप जलोटा ने भी कहा था कि वो जसलीन कि कन्यादान करेंगे और उनके बीच कुछ नहीं है!
जसलीन को आपने बिग बॉस हाउस में देखा होगा होगा तब वो काफ़ी गोल मटोल नज़र आती थीं लेकिन घर से बाहर निकलने के बाद उन्होंने खूब मेहनत की और इतना पसीना बहाया कि अब वो हो गई एकदम फिट, स्लिम और ग्लैमरस. उनकी बॉडी फ़ैटलेस है और आप भी देखें ये ग़ज़ब का ट्रैान्स्फ़ॉर्मेशन…
खुद जसलीन भी अपने इस बदलाव की पिक्चर्स शेयर करती रहती हैं, जिनमें उनकी बॉडी में तब और अब का फ़र्क़ साफ़ नज़र आता है.
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…