बिग बॉस से अपनी पहचान बनाने वाली जसलीन मथारू को भूल तो नहीं गए आप? जी हां, वही जसलीन जो भजन सिंगर अनूप जलोटा के साथ जोड़ी बनाकर आई थी. पहले कहा कि उनकी शिष्या हूं फिर कहा हम तो प्रेमी जोड़े हैं. उस वक़्त सभी सकते में आ गए थे. अनूप जलोटा की इमेज जैसी लोगों के ज़हन में थी उससे उलट ही निकली, वहीं दोनों के बीच उम्र के बड़े अंतर के चलते भी लोग असमंजस में थे कि आख़िर हो क्या रहा है. सबको लग रहा था कि गोलमाल है सब.
लेकिन इसके चलते जसलीन को काफ़ी पब्लिसिटी मिली और उनको लोग पहचानने लगे. बिग बॉस के बाद उन्होंने अनूप संग शादी का भी स्वांग रचा जो बाद में पता चला कि नाटक ही था. अनूप संग अलबम में भी नज़र आई जिसमें अनूप भी रॉक स्टार बने दिखे. ख़ैर, कुछ वक़्त बाद जसलीन ने ये ज़रूर कहा कि ये लिंकअप उनपर और उनके परिवार पर भारी पड़ गया. उन्होंने तो सिर्फ़ शरारत के चलते ये कहानी बनाई थी और वो अनूप जी की सच्ची शिष्या ही हैं, इससे ज़्यादा कुछ नहीं. खुद अनूप जलोटा ने भी कहा था कि वो जसलीन कि कन्यादान करेंगे और उनके बीच कुछ नहीं है!
जसलीन को आपने बिग बॉस हाउस में देखा होगा होगा तब वो काफ़ी गोल मटोल नज़र आती थीं लेकिन घर से बाहर निकलने के बाद उन्होंने खूब मेहनत की और इतना पसीना बहाया कि अब वो हो गई एकदम फिट, स्लिम और ग्लैमरस. उनकी बॉडी फ़ैटलेस है और आप भी देखें ये ग़ज़ब का ट्रैान्स्फ़ॉर्मेशन…
खुद जसलीन भी अपने इस बदलाव की पिक्चर्स शेयर करती रहती हैं, जिनमें उनकी बॉडी में तब और अब का फ़र्क़ साफ़ नज़र आता है.
ऑस्कर पुरस्कार विजेते संगीतकार ए आर रहमान यांच्या वैयक्तिक आयुष्यातून एक धक्कादायक बातमी समोर येत…
kinky and raw sex may be good to ignite the carnal fire between two individuals,…
ऑस्कर अवॉर्ड विजेता संगीतकार एआर रहमान (AR Rahman) की पर्सनल लाइफ से एक शॉकिंग न्यूज…
ये धड़कनें भी अजीब हैंकभी-कभी बेवजह धड़कती हैंसांस लेने के लिएदिल पूछता हैजब तुम नहीं…
राजेश मां की बातें सुन कर आश्चर्य एवं आक्रोश से कह उठा, "मां, कई वर्षो…
स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) अपनी फिल्मों को लेकर कम और विवादों को लेकर ज्यादा सुर्खियों…