Entertainment

म्यूज़िक लवर्स के लिए अरिजीत सिंह के टॉप 10 रूहानी गानें, आपका फेवरेट कौन-सा है? (Top 10 Heart Touching Songs Of Arijit Singh)

शहद सी मीठी आवाज़वाले अरिजीत सिंह के गाने संगीत प्रेमियों के रूह को सुकून देते हैं. हर दिल अज़ीज़ अरिजीत की आवाज़ इतनी मधुर है कि सुननेवाले को हर भाव महसूस होता है. उनके गाने हमें एक अलग ही दुनिया में पहुंचा देते हैैं, लगता है जैसे इससे बेहतर कुछ हो ही नहीं सकता. रोमांटिक सॉन्ग को वो जीतनी शिद्दत से गाते हैं, उतनी ही शिद्दत सैड सॉन्ग्स में भी दिखती है. हर जॉनर के गाने वो बख़ूबी गा लेते हैं, तभी तो संगीत की दुनिया में उनके चाहनेवालों की संख्या हर रोज़ बढ़ती जा रही है. उनके फैन्स के लिए अरिजीत सिंह से जुड़ी कुछ ऐसी ही दिलचस्प बातें हम लेकर आए हैं. आप भी जानिए अपने फेवरेट सिंगर के बारे में ये इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स और देखें उनके टॉप १० गानें…

– अरिजीत सिंह का जन्म 25 अप्रैल, 1987 को पश्‍चिम बंगाल के मुर्शीदाबाद में हुआ था. इनके पिता पंजाबी और मां बंगाली हैं. इनकी नानी का पूरा परिवार म्यूज़िक से जुड़ा है. नानी, मौसी, मां और मामा सभी किसी न किसी तरह संगीत से जुड़े हैं. कोई वादन में तो कोई गायन में ट्रेन्ड है.
– अरिजीत की मां भी सिंगर हैं और तबला वादक हैं, यही वजह है कि वो बचपन से गायक बनना चाहते थे. महज़ तीन साल की उम्र से ही हज़ारी ब्रदर्स की देखरेख में अरिजीत की ट्रेनिंग शुरू हो गई थी. नौ साल की उम्र में सरकारी स्कॉलरशिप पर क्लासिकल म्यूज़िक की ट्रेनिंग शुरू हुई.
– 2005 में 18 साल की उम्र में उन्होंने रियालिटी शो फेम गुरुकुल में हिस्सा लिया. इनका पहला गाना हाईस्कूल म्यूज़िकल 2 के लिए ऑल फॉर वन था.
– अरिजीत के पसंदीदा गायक गुलाम अली, जगजीत सिंह और मेहंदी हसन हैं.
– सिंगिंग के अलावा ये फोटोग्राफी, साइकलिंग और बंगाली उपन्यासों के भी शौकीन हैं.
– आशिकी 2 के गाने तुम ही हो से अरिजीत को बॉलीवुड में पहचान मिली.
– अरिजीत का एक एनजीओ भी है, लेट देयर बी लाइट, जो उन्होंने गरीबी रेखा से नीचे रह रहे लोगों के लिए बनाया है.

1 . तुम ही हो- आशिकी २

2. चन्ना मेरेया – ऐ दिल है मुश्किल 

3.नशे सी चढ़ गई- बेफिक्रे  

4. अगर तुम साथ हो- तमाशा

5. समझावां- हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया

6. मस्त मगन – २ स्टेट्स  

7. हमारी अधूरी कहानी- हमारी अधूरी कहानी 

8. मुस्कुराने की वजह- सिटीलाइट्स 

9. गेरुआ- दिलवाले 

10. कबीरा- ये जवानी है दीवानी 

– अनीता सिंह

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड कपल्स, जिन्होंने सोशल मीडिया पर किया लिप लॉक (Bollywood Stars Who Locked Lips On Social Media)
Aneeta Singh

Share
Published by
Aneeta Singh

Recent Posts

फिल्म समीक्षाः देवरा पार्ट 1- ज़बर्दस्त एक्शन, मज़ेदार डांस में कहानी नदारद (Movie Review- Devara Part 1)

रेटिंग: ** 2 जूनियर एनटीआर 'देवरा' फिल्म में देवरा के क़िरदार में पूरी तरह से…

September 27, 2024

टप्पूसेनाचा आणखी एक मेंबर पडला शोच्या बाहेर, तारक मेहताच्या सोनू भिडे आणि निर्मात्यांचे वाद चव्हाट्यावर (Makers of Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Sent a Legal Notice, Sonu Bhide Palak Sidhwani Broke Her Silence)

'तारक मेहता का उल्टा चष्मा' हा लोकप्रिय टीव्ही शो जितका लोकांच्या मनोरंजनासाठी चर्चेत आहे, तितकाच…

September 27, 2024

मुंबईत येत आहे पॅराडॉक्स म्युझियम : भ्रमाच्या जगात डोकावून पाहण्याचा अनुभव देणारे अनोखे संग्रहालय (Mumbai Joins The List Of Paradox Museum Globally : Illusion Museum Comes To The City)

कला, विज्ञान आणि ऑप्टिकल भ्रम विलीन करून मनोरंजन क्षेत्रात विहार करायला लावणारे एक अनोखे स्थळ…

September 27, 2024

कहानी- पसंद (Short Story- Pasand)

"बेटा, तेरी मां तो स्नेह और ममत्व से भरी हुई स्त्री थीं. वो हमेशा मेरी…

September 27, 2024

आपल्या ४ ही मुलांबाबत काय म्हणाला सैफ अली खान, वाचा… (Saif Ali Khan Tells What Advice He Gave His Children)

अलीकडेच, सैफ अली खान आपल्या चार मुलांबद्दल - सारा अली खान, इब्राहिम अली खान, तैमूर…

September 27, 2024
© Merisaheli