Entertainment

म्यूज़िक लवर्स के लिए अरिजीत सिंह के टॉप 10 रूहानी गानें, आपका फेवरेट कौन-सा है? (Top 10 Heart Touching Songs Of Arijit Singh)

शहद सी मीठी आवाज़वाले अरिजीत सिंह के गाने संगीत प्रेमियों के रूह को सुकून देते हैं. हर दिल अज़ीज़ अरिजीत की आवाज़ इतनी मधुर है कि सुननेवाले को हर भाव महसूस होता है. उनके गाने हमें एक अलग ही दुनिया में पहुंचा देते हैैं, लगता है जैसे इससे बेहतर कुछ हो ही नहीं सकता. रोमांटिक सॉन्ग को वो जीतनी शिद्दत से गाते हैं, उतनी ही शिद्दत सैड सॉन्ग्स में भी दिखती है. हर जॉनर के गाने वो बख़ूबी गा लेते हैं, तभी तो संगीत की दुनिया में उनके चाहनेवालों की संख्या हर रोज़ बढ़ती जा रही है. उनके फैन्स के लिए अरिजीत सिंह से जुड़ी कुछ ऐसी ही दिलचस्प बातें हम लेकर आए हैं. आप भी जानिए अपने फेवरेट सिंगर के बारे में ये इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स और देखें उनके टॉप १० गानें…

– अरिजीत सिंह का जन्म 25 अप्रैल, 1987 को पश्‍चिम बंगाल के मुर्शीदाबाद में हुआ था. इनके पिता पंजाबी और मां बंगाली हैं. इनकी नानी का पूरा परिवार म्यूज़िक से जुड़ा है. नानी, मौसी, मां और मामा सभी किसी न किसी तरह संगीत से जुड़े हैं. कोई वादन में तो कोई गायन में ट्रेन्ड है.
– अरिजीत की मां भी सिंगर हैं और तबला वादक हैं, यही वजह है कि वो बचपन से गायक बनना चाहते थे. महज़ तीन साल की उम्र से ही हज़ारी ब्रदर्स की देखरेख में अरिजीत की ट्रेनिंग शुरू हो गई थी. नौ साल की उम्र में सरकारी स्कॉलरशिप पर क्लासिकल म्यूज़िक की ट्रेनिंग शुरू हुई.
– 2005 में 18 साल की उम्र में उन्होंने रियालिटी शो फेम गुरुकुल में हिस्सा लिया. इनका पहला गाना हाईस्कूल म्यूज़िकल 2 के लिए ऑल फॉर वन था.
– अरिजीत के पसंदीदा गायक गुलाम अली, जगजीत सिंह और मेहंदी हसन हैं.
– सिंगिंग के अलावा ये फोटोग्राफी, साइकलिंग और बंगाली उपन्यासों के भी शौकीन हैं.
– आशिकी 2 के गाने तुम ही हो से अरिजीत को बॉलीवुड में पहचान मिली.
– अरिजीत का एक एनजीओ भी है, लेट देयर बी लाइट, जो उन्होंने गरीबी रेखा से नीचे रह रहे लोगों के लिए बनाया है.

1 . तुम ही हो- आशिकी २

2. चन्ना मेरेया – ऐ दिल है मुश्किल 

3.नशे सी चढ़ गई- बेफिक्रे  

4. अगर तुम साथ हो- तमाशा

5. समझावां- हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया

6. मस्त मगन – २ स्टेट्स  

7. हमारी अधूरी कहानी- हमारी अधूरी कहानी 

8. मुस्कुराने की वजह- सिटीलाइट्स 

9. गेरुआ- दिलवाले 

10. कबीरा- ये जवानी है दीवानी 

– अनीता सिंह

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड कपल्स, जिन्होंने सोशल मीडिया पर किया लिप लॉक (Bollywood Stars Who Locked Lips On Social Media)
Aneeta Singh

Share
Published by
Aneeta Singh

Recent Posts

लघुकथा- असली विजेता (Short Story- Asli Vijeta)

उनके जाने के बाद उसने दुकान को पूर्ववत ही संभाल रखा था.. साथ ही लेखिका…

April 13, 2024

त्यामुळे वेळीच अनर्थ टळला, सयाजी शिंदेंच्या प्रकतीत सुधारणा ( Sayaji Shinde Share Video About His Health Update)

माझी प्रकृती व्यवस्थित : अभिनेते सयाजी शिंदे सातारआता काळजी करण्यासारखं काही कारण नाही, असे आवाहन…

April 13, 2024

बक्षीसाचे ३० लाख रुपये कुठेयेत ? मनीषा राणीने सांगितलं रिॲलिटी शो ‘झलक दिखला जा ११’जिंकल्यानंतरचा खर्च (Manisha Rani Not Received Winning Prize Of Jhalak Dikhhla Jaa 11 )

मनीषा राणीला 'क्वीन ऑफ हार्ट्स' म्हणूनही ओळखले जाते. तिने आपल्या चाहत्यांची मनंही जिंकून घेतली. तिचा…

April 13, 2024
© Merisaheli