Link Copied
बॉलीवुड कपल्स, जिन्होंने सोशल मीडिया पर किया लिप लॉक (Bollywood stars who locked lips on social media)
सोशल मीडिया बॉलीवुड स्टार्स के लिए अपने फैन्स से जुड़ने का बढ़िया माध्यम बन चुका है. वे अपने बारे में बहुत सी बातें फैन्स के साथ शेयर करते हैं. हम आपको कुछ ऐसे स्टार्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने सोशल मीडिया पर लिक लॉक किया.
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की भले ही अरेंज मैरिज हुई है, लेकिन उन्होंने अपनी इतनी सालों की शादी में यह साबित कर दिया है कि वे एक-दूसरे के लिए ही बने हैं. अपने प्यारे-प्यारे बच्चों के पिक्स पोस्ट करने के साथ यह कपल अपने पिक्स भी पोस्ट करता है. यहां तक कि उन्होंने लिपलॉक की पिक भी शेयर की है.
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस
देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस सुखी शादीशुदा जोड़े का परफेक्ट उदाहरण हैं. एक साल की शादीशुदा जीवन में हमने उन्हें कई बार कैमर और पब्लिक में किस करते हुए देखा. लाइव कॉन्सर्ट में लिप लॉक करने से लेकर घर की प्राइवेसी में किस करने तक, इन्हें अपने इंटेंस व प्राइवेट पल शेयर करने में कोई समस्या नहीं है.
कृष्णा श्रॉफ और इबान हयाम्स
टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ इबान हयाम्स के साथ रिलेशनशिप में हैं और उन्हें अपने प्यार का इजहार करने में कोई परेशानी नहीं है. इस कपल ने पिछले एक साल में अपने कई पिक्स शेयर किए हैं, लेकिन हाल में ही उन्होंने एक्वेरियम के सामने लिक लॉप करते हुए एक पिक पोस्ट की, जो बहुत चर्चा में रही.
बिपाशा बासु और करण सिंह ग्रोवर
मंकी लव के नाम से अपने प्यारे-प्यारे पिक्स अपलोड करनेवाला यह कपल हाल ही में वेकेशन के दौरान लिप लॉक करता हुआ एक पिक्चर पोस्ट किया. उन्होंने पूल में स्मूच करते हुए एक पिक पोस्ट किया.
सोनम कपूर और आनंद आहूजा
सोनम और आनंद अपनी मैरिड लाइड का एक-एक पल इंजॉय कर रहे हैं और इसकी पुष्टि उनके द्वारा शेयर की गई पिक्स से होती है. न्यू ईयर के दौरान वेकेशन मानते समय सोनम ने कई पिक्स शेयर किए, साथ ही एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वे एक-दूसरे को किस करते हुए दिखे.
करीना कपूर खान और सैफ अली खान
करीना कपूर भले ही स्क्रीन पर लिप लॉक करने से थोड़ा परहेज करती हैं, लेकिन उन्हें अपने पति को कैमरा के सामने किस करने में कोई संकोच नहीं है. करीना के बर्थडे पर सैफ और करीना की लिप लॉक करते हुए पिक शेयर की गई थी, जो फैन्स को बहुत पसंद आई थी.
ये भी पढ़ेंः आकांक्षा पुरी ने मिटाया पारस छाबड़ा के नाम का टैटू (Bigg Boss 13 Fame Paras Chhabra’s Ex Girlfriend Akanksha Puri Gets A Tattoo Of His Name Removed)