Top Stories

‘मिसाइल मैन’ कलाम साहब के जन्मदिन पर उनके टॉप 10 सुविचार (TOP 10 Quotes Of Abdul Kalam On His Birth Anniversary)

‘मिसाइल मैन’ के नाम से प्रसिद्ध देश के पूर्व राष्ट्रपति और महान वैज्ञानिक डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम देश के युवाओं के लिए एक प्रेरणास्रोत हैं. सादा जीवन, उच्च विचार को अपनाकर उन्होंने ताउम्र सभी को मेहनत, लगन और आत्मविश्‍वास के साथ आगे बढ़ने का सशक्त संदेश दिया है. सभी के लिए आदर्श कलामजी का जन्म 15 अक्टूबर, 1931 को धनुषकोडी, रामेश्‍वरम, तमिलनाडु में हुआ था.  उनके जन्मदिन पर उन्हें याद करते हुए हम लेकर आए हैं, उनके टॉप 10 सुविचार. मेरी सहेली की तरफ़ से उन्हें कोटि-कोटि नमन!

  1. इससे पहले कि सपने सच हों, आपको सपने देखने होंगे.
  2. अगर आप सूर्य की तरह चमकना चाहते हैं, तो पहले आपको सूर्य की तरह जलना भी होगा.
  3. किसी को हरा देना बेहद आसान है, लेकिन किसी को जीतना बेहद मुश्किल.
  4. सफलता की कहानियां मत पढ़ो, उससे आपको केवल एक संदेेश मिलेगा. असफलता की कहानियां पढ़ो, उससे आपको सफल होने के आइडियाज़ मिलेंगे.
  5. आप अपना भविष्य नहीं बदल सकते, पर आप अपनी आदतें बदल सकते हैं और निश्‍चित रूप से आपकी आदतें आपका भविष्य
    बदल देंगी.
    यह भी पढ़ें: जन्मदिन पर विशेष: जानिए नरेंद्र मोदी से जुड़ी ये दिलचस्प बातें!
  6. [amazon_link asins=’8173711461,8170286840,8129124912′ template=’ProductCarousel’ store=’pbc02-21′ marketplace=’IN’ link_id=’54542759-b0c0-11e7-ab00-c39e6868e6d1′]

  7. मेरे लिए स़िर्फ दो तरह के लोग होते हैं- जवान और अनुभवी लोग.
  8. काला रंग भावनात्मक रूप से बुरा होता है, लेकिन हर ब्लैक बोर्ड विद्यार्थियों का जीवन रौशन करता है.
  9. अपनी पहली सफलता के बाद विश्राम मत करो, क्योंकि अगर आप दूसरी बार असफल हो गए तो बहुत से होंठ यह कहने के इंतज़ार में होंगे कि आपकी पहली सफलता केवल एक तुक्का थी.
  10. जीवन में कठिनाइयां हमें बर्बाद करने नहीं आती हैं, बल्कि ये हमारे छुपे हुए सामर्थ्य और शक्तियों को बाहर निकालने में हमारी मदद करती हैं. कठिनाइयों को यह जान लेने दो कि आप उससे भी ज़्यादा कठिन हो.
  11. सभी लोगों में समान योग्यता नहीं होती, पर सभी लोगों को अपनी योग्यता को विकसित करने का समान अवसर ज़रूर मिलता है.

–  अनीता सिंह

यह भी पढ़ें: शहीद भगत सिंह के जन्मदिन पर उनके टॉप 10 अनमोल वचन
Aneeta Singh

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli