फिल्म मेकर रोहित शेट्टी द्वारा होस्ट किए रियलिटी टीवी शो ‘खतरों के खिलाडी-12’ के विनर का ताज कोरियोग्राफर तुषार कालिया ने अपने नाम कर लिया है. इनाम के तौर पर उन्हें विनर की ट्रॉफी और 20 लाख रुपये मिले हैं. शो के फर्स्ट रनर अप फैसल शेख उर्फ मिस्टर फैजू रहे.
रोहित शेट्टी के रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के सीजन 12 की शुरुआत 2 जुलाई को हुई थी और शो का ग्रैंड फिनाले 25 सितम्बर को आयोजित किया.
स्टंट बेस्ड इस रियलिटी शो के टॉप फाइनलिस्ट रूबीना दिलैक, जन्नत जुबेर, मोहित मलिक और फैसल शेख को हराकर के विनर के विनर बने कोरियोग्राफर तुषार कालिया. इनाम के रूप में तुषार को 20 लाख रुपये की प्राइज मनी और चमचमाती हुई नई मारुति सुजकी स्विफ्ट कार मिली है.
खतरों के खिलाडी-१२ के ग्रैंड फिनाले में रणवीर सिंह, पूजा हेगड़े, जैकलीन फर्नांडेज़, वरुण शर्मा और जॉनी लीवर गेस्ट बनकर आए थे.
शो में टॉप 3 फाइनलिस्ट- मोहित मलिक, तुषार कालिया और फैसल शेख थे, इन तीनों कंटेस्टेंट में से फिल्म मेकर और होस्ट रोहित शेट्टी ने शो का विनर कोरियोग्राफर तुषार कालिया को घोषित किया।
रुबीना दिलैक और जन्नत ज़ुबैर शो की अंतिम दो कंटेस्टेंट थी. जिन्हें एलिमिनेट किया गया. शो में सभी कंटेस्टेंट्स अपने बहादुरी भरे स्टंट दिखाकर ऑडियंस का मनोरंजन कर रहे था.
कंटेस्टेंट के तौर पर शो में शामिल होने के लिए अनेक सेलेब्रिटीज़ आए थे और एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे थे.
फिल्म ‘क्रू’ और ‘बकिंघम मर्डर्स’ में करीना कपूर के दिलचस्प क़िरदार को सबने ख़ूब पसंद…
मैं आहत थी, थोड़ा कट गई… उसे भी जुड़े रहने में हानि ही दिखी होगी,…
बॉलीवूडचे पॉवर कपल दीपिका पदुकोण आणि रणवीर सिंग यांच्या घरी ८ सप्टेंबर रोजी बाळाचे आगमन…
ज्या चित्रपटाची प्रेक्षक आतुरतेने वाट पाहात आहेत, त्या झी स्टुडिओज आणि नाडियाडवाला ग्रँडसन एंटरटेनमेंट प्रस्तुत…
बॉलीवुड के पॉवर कपल दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के घर…
रणबीर कपूरच्या ॲनिमल या चित्रपटाने अभिनेत्री तृप्ती डिमरीला स्टार बनवले आहे. या चित्रपटात तृप्ती आणि…