Categories: FILMTVEntertainment

#Khatron Ke Khiladi 12: तुषार कालिया बने शो के विनर, ईनाम में मिले 20 लाख रुपए और ट्रॉफी, फैसल शेख रहे फर्स्ट रनर-अप (Tushar Kalia wins show, Takes Home Trophy, ₹20 Lakh And Car, Faisal Shaikh Is First Runner-Up)

फिल्म मेकर रोहित शेट्टी द्वारा होस्ट किए रियलिटी टीवी शो ‘खतरों के खिलाडी-12’ के विनर का ताज कोरियोग्राफर तुषार कालिया ने अपने नाम कर लिया है. इनाम के तौर पर उन्हें विनर की ट्रॉफी और 20 लाख रुपये मिले हैं. शो के फर्स्ट रनर अप फैसल शेख उर्फ मिस्टर फैजू रहे.

रोहित शेट्टी के रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के सीजन 12 की शुरुआत 2 जुलाई को हुई थी और शो का ग्रैंड फिनाले 25 सितम्बर को आयोजित किया.

स्टंट बेस्ड इस रियलिटी शो के टॉप फाइनलिस्ट रूबीना दिलैक, जन्नत  जुबेर, मोहित मलिक और फैसल शेख को हराकर के विनर के विनर बने कोरियोग्राफर तुषार कालिया. इनाम के रूप में तुषार को 20 लाख रुपये की प्राइज मनी और चमचमाती हुई नई मारुति सुजकी स्विफ्ट कार मिली है.

खतरों के खिलाडी-१२ के ग्रैंड फिनाले में रणवीर सिंह, पूजा हेगड़े, जैकलीन फर्नांडेज़, वरुण शर्मा और जॉनी लीवर गेस्ट बनकर आए थे.

 शो में टॉप 3 फाइनलिस्ट- मोहित मलिक, तुषार  कालिया और फैसल शेख थे, इन तीनों कंटेस्टेंट में से फिल्म मेकर और होस्ट रोहित शेट्टी ने शो का विनर कोरियोग्राफर तुषार कालिया को घोषित किया।

रुबीना दिलैक और जन्नत ज़ुबैर शो की अंतिम दो कंटेस्टेंट थी. जिन्हें  एलिमिनेट किया गया. शो में सभी कंटेस्टेंट्स अपने बहादुरी भरे स्टंट दिखाकर ऑडियंस का मनोरंजन कर रहे था.

कंटेस्टेंट के तौर पर शो में  शामिल होने के लिए अनेक सेलेब्रिटीज़ आए थे और एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे थे. 

और भी पढ़ें: क्या ऐश्वर्या राय बच्चन फिर से प्रेग्नेंट हैं? एक्ट्रेस के लेटेस्ट एयरपोर्ट लुक को देखकर उड़ी अफवाहें, देखें वायरल वीडियो (Aishwarya Rai Bachchan Is Pregnant Again? Actress’ Latest Airport Look Sparks Rumours, Watch Viral Video)

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

अनुपम खेर- भीगा हुआ आदमी बारिश से नहीं डरता… (Anupam Kher- Bhiga huwa aadmi barish se nahi darta…)

- आप 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में रिश्ते और इमोशन के मकड़जाल को देखेंगे. इसमें…

July 7, 2025

कहीं आप ख़ुद को चीट तो नहीं कर रहीं? करें रियलिटी चेक (Are you cheating yourself? Do a reality check)

कई बार हम अपनी ज़िंदगी में इतने उलझ जाते हैं कि वास्तविकता को देखने की…

July 7, 2025

कहानी- बचपन जैसी बारिश (Short Story- Bachpan Jaisi Barish)

''वाह आशा! कितना मज़ा आ रहा‌ है बारिश में, सच्ची तुमने तो बचपन की याद…

July 7, 2025
© Merisaheli