देशभर में नवरात्रि के त्योहार की धूम है. इस दौरान देवी के भक्त माता के नौ रूपों की पूजा के लिए घटस्थापना करते हैं, साथ ही नौ दिन का व्रत रख कर पूरे विधि विधान से देवी की पूजा करते हैं. इस दौरान पूजा के नियमों का पालन करना होता है. अगर आप भी देवी के नौ दिन के व्रत रख रहे हैं. तो नवरात्रि के दौरान ये 10 काम भूलकर भी नहीं करना चाहिए.
1. यदि आप नवरात्रि में अपने घर में घटस्थापना कर अखंड ज्योति जला रखें हैं, तो ऐसी स्थिति में घर में कोई न कोई सदस्य जरूर रहना चाहिए.
2. घर में घटस्थापना की है, तो सुबह-शाम दोनों समय माता की पूजा और आरती करना न भूलें.
3. पूजा और आरती के बाद मां को संबंधित दिन का भोग जरूर लगाएं.
4. घर की साफ़-सफाई का विशेष ध्यान रखें. नहाने के बाद साफ़ कपडे पहनकर पहनकर पूजा जरूर करें.
5. नवरात्रि के 9 दिनों तक काले रंग के कपड़े न पहनें.
6. चमड़े का बना सामान- बेल्ट, जूते और पर्स आदि का उपयोग न करें.
7. नवरात्रि के 9 दिनों तक बाल, दाढ़ी और नाखून न काटें.
8. घर का माहौल खुशनुमा बनाए रखें. इस दिनों घर में किसी तरह का लड़ाई-झड़ाई और कलह न करें
9. इन दिनों प्याज, लहसुन, अंडा, मीट और अल्कोहल का न करें. कोशिश करें कि सादा खाना या फलाहार खाएं.
10. जिन लोगों ने देवी के नौ दिनों के व्रत रखें हैं, उन्हें बिस्तर की बजाय ज़मीन पर सोना चाहिए.
11 पूजा के दौरान दुर्गा चालीसा या दुर्गा सप्तशती का पाठ करते समय बीच-बीच में दूसरों से न बात न करें.
12. नवरात्रि के नौ दिन तक पूजापाठ करते हुए अपने मन में किसी प्रकार के नकारात्मक विचार न लाएं , न ही किसी को परेशान या उसका मन दुखाएं.
– देवांश शर्मा
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…