Close

क्या ऐश्वर्या राय बच्चन फिर से प्रेग्नेंट हैं? एक्ट्रेस के लेटेस्ट एयरपोर्ट लुक को देखकर उड़ी अफवाहें, देखें वायरल वीडियो (Aishwarya Rai Bachchan Is Pregnant Again? Actress’ Latest Airport Look Sparks Rumours, Watch Viral Video)

सोशल मीडिया पर पैपराज़ी अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है. ये वीडियो ऐश्वर्या राय बच्चन का है, इस वीडियो में ऐश्वर्या राय बच्चन एयरपोर्ट से बहार निकलते हुए दिखाई दे रही हैं. एक्ट्रेस के इस एयरपोर्ट लुक ने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा है. ऐश्वर्या राय बच्चन के एयरपोर्ट लुक को देखकर फैंस ये अनुमान लगा रहे हैं क्या ऐश्वर्या राय बच्चन दोबारा से प्रेग्नेंट हैं?

बॉलीवुड सेलेब्स के एयरपोर्ट लुक फैंस को बहुत अट्रेक्ट करते हैं. बॉलीवुड क्वीन ऐश्वर्या राय का एयरपोर्ट लुक भी इन्हीं में से एक हैं. हाल ही में ऐश्वर्या राय को मुंबई एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 पर स्पॉट किया गया. एक्ट्रेस एयरपोर्ट से बाहर आती हुई नज़र आईं. इस दौरान ऐश्वर्या राय ने ओवरसाइज्ड व्हाइट लॉन्ग टीशर्ट में  पहना हुआ था. साथ उन्होंने ब्लैक सनग्लासेज भी पहन रखे थे.

एक्ट्रेस के इस लुक को देखकर वे फैंस की नज़रों में आ गईं. बस  फिर क्या था फैंस को एक टॉपिक मिल गया गॉसिप करने का. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स कि वे प्रेगनेंट हैं और बेबी बंप छिपाने की कोशिश कर रही हैं.

कुछ सोशल मीडिया यूजर्स कि वे प्रेगनेंट हैं और बेबी बंप छिपाने की कोशिश कर रही हैं.  एक्ट्रेस के इस लुक को देखकर लगा कि  बच्चन परिवार में दूसरा बेबी आने वाला है. एक यूजर ने लिखा, ‘लग रहा है वे प्रेग्नेंट हैं…जल्द ही गुड न्यूज आने वाली है.’ वहीं एक और  ने लिखा, ‘क्या ये प्रेग्नेंट है, बेबी नम्बर 2 आने वाला है.’

ऐश्वर्या राय की प्रेग्नेंसी की अफवाहों के अलावा यूजर्स उनके फैटी लुक को देखकर हैरान हैं.  प्रेग्नेंसी  के साथ ही यूजर्स उनके फैटी  लुक पर भी कॉमेंट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर यूजर्स कह रहे हैं कि ऐश्वर्या पहले से मोटी हो गई हैं. वे खुले हुए बालों से अपनी  प्रेग्नेंसी की अफवाह को छिपाने की कोशिश कर रही हैं.

एक और जहां सोशल मीडिया यूजर्स एक्ट्रेस की  प्रेग्नेंसी और फैटी लुक पर कमेंट कर रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स को ऐश्वर्या का ये स्टाइल अच्छा भी लगा है. बता दें कि ऐश्वर्या राय बच्चन जल्द ही मणि रत्नम की फिल्म ’पोन्नियिन सेलवन’ में नजर आएंगी. इस फिल्म में ऐश्वर्या डबल रोल में हैं.

और भी पढ़ें: #Raju Srivastav Prayer Meet: राजू श्रीवास्तव के परिवार ने रखी मुंबई में प्रेयर मीट, इस्कॉन जुहू में रखी जाएगी कॉमेडियन के लिए श्रद्धांजलि सभा, सेलेब्स देंगे श्रद्धांजलि (Raju Srivastav Prayer Meet To Be Held In Mumbai Iskon Temple For Industry Friends And Family)

Share this article