Categories: FILMTVEntertainment

आख़िर क्यों करण पटेल ने कंगना को कह डाला मानसिक रोगी, पोस्ट वायरल हुई तो अजीब सी सफ़ाई दी! (TV Actor Karan Patel Mocks Kangana Ranaut’s Mental State)

करण पटेल टीवी इंडस्ट्री का बहुत बड़ा नाम हैं इसलिए उनकी तुलना किंग खान से लोग करते हैं. हाल ही में करण ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की जो काफ़ी विवादास्पद थी.

सुशांत केस मामले में कई सितारे आमने- सामने आ गए हैं और अब करण भी इस विवाद में कूद गए हैं. करण ने सीधे तौर पर तो नहीं, लेकिन अपरोक्ष रूप से कंगना पर निशाना साधा. करण ने लिखा था कि अब समझ में आया कि तनु वेड्स मनु 1और 2 में क्यों बेचारा पति अपनी पत्नी से दूर भाग गया था. उसकी पत्नी का मानसिक संतुलन आजकल खबरों और न्यूज़ चैनल पर नज़र आ ही रहा है.

हालाँकि यह पहली बार नहीं है जब करण ने कंगना पर तंज कसा हो, इससे पहले भी वो बोल चुके हैं कि कंगना नेपोटिज़्म पर इतनी बात करती हैं और खुद अपनी बहन को ही मैनेजर बना रखा है. वो क्यों नहीं किसी और को नौकरी देतीं और खुद का प्रोडक्शन हाउस है, वो बड़ी एक्ट्रेस हैं तो उन्होंने क्यों नहीं सुशांत को काम दिया. सोनू सूद को चुना और बाद में वो भी उनसे अलग हो गए तो सोनू का हाल भी नहीं पूछा.

करण का यह भी कहना है कि जो लोग सुशांत को जानते नहीं, ना उनसे मिले आज उनके बारे में बात कर रहे हैं.

करण की यह पोस्ट जब बहुत वायरल हुई तो फैंस ने काफ़ी शेयर किया इसे और ऐसे में करण की सफ़ाई भी आई लेकिन उसमें भी उन्होंने कंगना का मज़ाक़ ही उड़ाया है. करण ने लिखा कि भई मैं किसी का मज़ाक़ नहीं उड़ा रहा, जो इंसान इतने साल पुरानी फ़िल्म का मतलब आज समझा हो वो कहां किसी का मज़ाक़ उड़ा सकता है. मीडिया वाले तो आजकल आम बात को भी मज़ाक़ उड़ाना बता देते हैं. मेरा ‘यक्वीन’ करो. इसमें करण ने यक़ीन को भी क्वीन से जोड़ दिया.

यह भी पढ़ें: इन 5 गलतियों की वजह से बर्बाद हुआ गोविंदा का करियर, वरना आज भी होते सुपरस्टार (5 Big Mistakes Which Spoiled The Career Of Actor Govinda)

Geeta Sharma

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025
© Merisaheli