Entertainment

एक्टिंग के अलावा और क्या करते हैं टी वी के ये सितारे? (TV Celebrities Side Business)

सिल्वर स्क्रीन हो या छोटा परदा हर जगह कॉम्पिटिशन इतना बढ़ गया है कि कोई भी कलाकार स़िर्फ एक्टिंग के भरोसे नहीं बैठ सकता. जब तक काम मिल रहा है, तब तक तो ठीक है, मगर उसके बाद क्या? इसी ‘क्या’ से बचने के लिए पॉप्युलर टीवी सितारे एक्टिंग के साथ ही कुछ अलग बिज़नेस भी कर रहे हैं ताकि सितारे गर्दिश में जाने पर भी उन्हें फायनांशियली ज़्यादा दिक्क़त न हो. आइए, जानते हैं कुछ पॉप्युलर टीवी सितारों के साइड बिज़नेस के बारे में.

 

आश्का गोराडिया
पॉप्युलर टीवी शो नागिन 2 की इस एक्ट्रेस न हाल ही में अपने अमेरिकन बॉयफ्रेंड से इंगेजमेंट कर ली है. इससे पहले आश्का 10 साल तक टीवी एक्टर रोहित बक्क्षी के साथ रिलेशनशिप में थीं और उनके साथ ही उन्होंने ISAYICE बेवरेज आउटलेट की शुरुआत की थी.

रोनित रॉय
टीवी और बॉलीवुड का जाना-माना नाम बन चुके रोनित रॉय ऋतिक रोशन की फिल्म काबिल में विलेन बने हैं. टीवी शो अदालत, कसौटी ज़िंदगी की और क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीरियल से घर-घर में मशहूर होने वाले रोनित रॉय एक्टिंग के अलावा अपनी सिक्योरिटी एजेंसी भी चलाते हैं. उनकी सिक्योरिटी एजेंसी का नाम है Ace Security And Protection Agency, जो बॉलीवुड सितारों के साथ ही कई मशहूर हस्तियों को सिक्योरिटी देती है.

यह भी पढ़ें: टीवी के इन स्टाइलिश कपल्स का स्टाइल दीवाना बना देगा आपको

करन कुंद्रा
धारावाहिक कितनी मोहब्बत है में अर्जुन पुंज के रोल से युवाओं के बीच पॉप्युलर हुए करन कुंद्रा भी करियर के मामले में काफ़ी स्मार्ट हैं. अपनी एक्टिंग व होस्टिंग स्किल से दर्शकों का दिल जीतने वाले करन एक इंटरनेशनल कॉल सेंटर के मालिक हैं. उनके कॉल सेंटर का नाम है Bill Corp.

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड ब्यूटीज़ की ख़ूबसूरती पर क्लीन बोल्ड हो चुके हैं ये क्रिकेटर्स

चेतन हंसराज
अपने निगेटिव क़िरदारों से छोटे परदे पर अलग पहचान बनाने वाले चेतन हंसराज फिलहाल धारावाहिक एक था राजा एक थी रानी और चंद्रनंदनी में नज़र आ रहे हैं. वो कई बॉलीवुड फिल्में भी कर चुके हैं, लेकिन एक्टिंग की दुनिया का चर्चित चेहरा बन चुके चेतन को भी पता है कि शोबिज़ की दुनिया में करियर बहुत लंबा नहीं होता, तभी तो विकल्प के तौर पर वो अपना प्रोडक्शन हाउस चलाते हैं. चेतन चिली प्रोडक्शन हाउस के मालिक हैं.


अर्जुन बिजलानी
नागिन और मेरी आशिकी तुमसे ही जैसे पॉप्युलर टीवी सीरियल में लीड रोल कर चुके अर्जुन बिजलानी टीवी की दुनिया का एक चर्चित चेहरा बन चुके हैं. छोटे परदे पर नाम कमाने वाले अर्जुन बॉलीवुड डेब्यू भी कर चुके हैं. इतना ही नहीं अन्य सितारों की तरह अर्जुन भी अपना साइड बिज़नेस कर रहे हैं. वो बीसीएल टीम मुंबई टाइगर्स में स्टेक होल्डर हैं और मुंबई में उनकी एक वाइन शॉप भी है.

[amazon_link asins=’B012GC6SQO,B00TZLSF7A,B071CXJP3J,B06XC85W1N,B0753C7QVD’ template=’ProductCarousel’ store=’pbc02-21′ marketplace=’IN’ link_id=’145b838d-cb85-11e7-8f9e-6f92a71f3d10′]

शब्बीर अहलूवालिया
टेलीविजन और बॉलीवुड दोनों जगह अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा चुके शब्बीर अहलुवालिया बिज़नेस में हाथ आज़माने में भी पीछे नहीं रहे. वो फ्लाइंग टर्टल्स नामक प्रोडक्शन हाउस के को-ओनर हैं. कसम से, कसौटी ज़िंदगी की, काव्यांजली, क़यामत जैसे धारावाहिकों में नज़र आ चुके शब्बीर फिलहाल कुमकुम भाग्य सीरियल में लीड रोल कर रहे हैं.

नंदिश संधु
धारावाहिक उतरन में अपने रोल व रश्मि देसाई से शादी व उसके बाद ब्रेकअप को लेकर लगातार सुर्ख़ियों में रहने वाले नंदिश संधु भी एक्टिंग से अलग अपनी ज़मीन तैयार कर रहे हैं. अब तक 20 से ज़्यादा सीरियल व रियालिटी शो कर चुके नंदिश बीसीएल की टीम अहमदाबाद के को-ओनर हैं.

अंचित कौर
अंचित छोटे परदे का जाना-माना चेहरा है. कहानी घर-घर की और क्योंकि सास भी कभी बहू थी जैसे सीरियल में वैंप के क़िरदार से मशहूर होने वाली अंचित ने लंबे समय बाद जमाई राजा सीरियल से छोटे परदे पर वापसी की थी, मगर क्या आप जानते हैं टीवी की ये वैंप रियल लाइफ में ब्यूटी एक्सपर्ट भी हैं. एक्टिंग के अलावा वो बियॉन्ड नाम से अपना एक ब्यूटी सलून चलाती हैं.

गौतम गुलाटी
टीवी के पॉप्युलर एक्टर और बिगबॉस 8 के विनर गौतम गुलाटी भी साइड बिज़नेस के मामले में किसी से पीछे नहीं हैं. वो दिल्ली में RSVP नामक पब के मालिक हैं.

– कंचन सिंह

यह भी पढ़ें: इंटरनेट पर वायरल हुईं तैमूर की ख़ास तस्वीरें

[amazon_link asins=’B01E7D102W,B073ZB7PMK,B01DF90ACU,B0765WSHJ6,B01N07RKXD’ template=’ProductCarousel’ store=’pbc02-21′ marketplace=’IN’ link_id=’2b46d297-cb85-11e7-ba6c-59789716d571′]

Meri Saheli Team

Recent Posts

 रवी दुबेची पत्नी आणि अबु जानी यांचे अफेअर, वाचा काय म्हणाला संगीतकार (Is Ravi Dubey’s wife Sargun Mehta Having an Affair With Jaani?)

छोट्या पडद्यावर नाव कमावल्यानंतर पंजाबी फिल्म इंडस्ट्रीचा एक प्रसिद्ध चेहरा बनलेल्या टीव्हीच्या सुंदर अभिनेत्रींमध्ये सरगुन…

November 20, 2024

२९ वर्षांचा संसार मोडला, ए आर रहमान आणि सायरा बानू यांचा घटस्फोट (AR Rahman, Wife Saira Announce Separation After 29 Years Of Marriage Due To Emotional Strain)

ऑस्कर पुरस्कार विजेते संगीतकार ए आर रहमान यांच्या वैयक्तिक आयुष्यातून एक धक्कादायक बातमी समोर येत…

November 20, 2024

Romance The Night

kinky and raw sex may be good to ignite the carnal fire between two individuals,…

November 20, 2024

ग़ज़ल- तुम्हारे प्यार के होने की कहानी… (Poem- Tumhare Pyar Ke Hone Ki Kahani…)

ये धड़कनें भी अजीब हैंकभी-कभी बेवजह धड़कती हैंसांस लेने के लिएदिल पूछता हैजब तुम नहीं…

November 19, 2024
© Merisaheli