2019 कुछ टीवी स्टार्स के लिए बेहद खास रहा, वे इस साल पहली बार पैरेंट्स बने और अपने परिवार में नन्हें मेहमान का स्वागत किया और दुनिया के साथ पूरे उत्साह व उमंग के साथ इस खास खबर को शेयर किया.
कपिल शर्मा
कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी चतरथ ने 10 दिसंबर को बेटी को जन्म दिया. इस खुशखबरी को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कपिल ने लिखा कि मैं बहुत खुश हूं. इस खुशी को मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता. गिन्नी और मुझे बेटी चाहिए थी और हमें इस बात की खुशी है कि भगवान ने हमें प्यारी सी गुड़िया से नवाजा. इस खूबसूरत परी के लिए मैं भगवान का जितना शुक्रिया अदा करूं, वो कम है. आपको बता दें कि कपिल की शादी दिसंबर 2018 में हुई थी.
करण पटेल
ये है मोहब्बतें स्टार करण पटेल की पत्नी अंकिता भार्गव ने 14 दिसंबर को बेटी को जन्म दिया और उन्होंने उसका नाम मेहर रखा है. इस कपल ने प्रेग्नेंसी की खबर काफी समय तक गुप्त रखी थी. बेटी के जन्म के बाद एक अखबार को दिए इंटरव्यू में करण ने कहा, ” मैं फिलहाल खुशी के मारे सुन्न पड़ गया हूं. इस तरह के इमोशन्स का अनुभव मैं पहली बार कर रहा हूं. आपको बता दें कि अंकिता का इससे पहले एक मिसकैरिज हुआ था, शायद यही वजह है कि इस कपल ने इस बार यह खबर छुपाकर रखी.
जय भंसाली और माही विज
जय और माही इस साल पहली बार बायोलॉजिकल पैरेंट्स बने, जब माही ने अगस्त में बेटी तारा को जन्म दिया. आपको बता दें कि जय और माही ने पहले से अपने स्टाफ के दो बच्चों को गोद लिया हुआ है और वे उन बच्चों का पूरा खर्च उठाते हैं, हालांकि वे बच्चे अपने पैरेंट्स के साथ रहते हैं. जय और माही की शादी 2010 में हुई थी और शादी के 9 साल बाद उन्हें यह खुशी मिली.
प्रिया अहूजा
लोकप्रिय टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रीता रिपोर्टर का रोल निभानेवाली प्रिया अहूजा ने इस साल 27 नवंबर को बेटे को जन्म दिया. प्रिया की शादी तारक मेहता के चीफ डायरेक्टर मालव राजदा से हुई है. प्रिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे प्रेग्नेंसी के दौरान अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर बेबी बम्प के साथ पिक्स शेयर करती रहती थीं. इतना ही नहीं, वे बेबीमून के लिए मालदीव्स गई थी. बेटे के जन्म की खुशी को शेयर करते हुए प्रिया ने लिखा था, ”हमारा घर 2 फीट और बढ़ गया है. लड़का हुआ है. हम खुशी के मारे फूले नहीं समा रहे हैं. ”
सुरवीन चावला
मशहूर टीवी एक्ट्रेस सुरवीन चावला की शादी अक्षय ठक्कर से 2015 में हुई थी और उन्होंने इस साल अप्रैल में बेटी को जन्म दिया. कपल ने बेटी का नाम इवा रखा. इस बारे में बात करते हुए सुरवीन ने कहा था कि इस फीलिंग को शब्दों में बयां करना मुश्किल है. इसे सिर्फ अनुभव किया जा सकता है. आपको बता दें कि सुरवीन ने काफी समय तक अपनी शादी की बात छुपा कर रखी थी, उन्होंने दिसंबर 2017 में मीडिया को यह खबर बताई थी.
सौम्या टंडन
भाबीजी घर पर हैं कि एक्ट्रेस सौम्या टंडन ने इस साल 18 जनवरी को बेटे मिरान को जन्म दिया. सौम्या ने बैंकर सौरभ देवेंद्र सिंह को 10 साल डेट करने के बाद दिसंबर 2016 में शादी की. बेटे के जन्म के बाद कपल की खुशी सातवें आसमान पर थी. सौम्या ने अपने बेटे की पिक मार्च में शेयर की. जिसे लोगों को खूब पसंद किया और उसकी तुलना तैमूर से की जाने लगी.
एकता कपूर
टीवी प्रोड्यूसर एकत कपूर इस साल सेरोगेसी के माध्यम में 27 जनवरी को बेटे रवि की मां बनीं. इस खबर को मीडिया के साथ शेयर करते हुए एकता ने लिखा कि भगवान की दया से मैंने अपने जीवन में बहुत सी सफलताएं देखी हैं, लेकिन इस खुशी को किसी भी चीज के साथ कंप्येर नहीं किया जा सकता. मैं अपनी खुशी को बयां नहीं कर सकती. जीवन में हर चीज आपके हिसाब से नहीं होती. लेकिन हर समस्या का कोई न कोई समाधान ज़रूर होता है और मुझे अपनी समस्या का समाधान मुझे मिल गया है और मैं पैरेंट बनकर बहुत खुश हूं. आपको बता दें कि एकता ने बेटे का नाम अपने पिता जितेंद्र के नाम पर रखा है. जितेंद्र का ऑरिजिनल नाम रवि है.
वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…
छोटे परदे पर चिंकी-मिंकी (Chinky-Minky) के नाम से घर-घर में पॉपुलर हुई इनफ्लुएंसर जोड़ी सुरभि…
सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…
फिल्म 'मिसेज' (Movie Mrs) में सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra)के ससुर बने एक्टर कंवलजीत सिंह (Kanwaljit…
‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला (Kaanta Laga Girl Shefali Jariwala) अब इस दुनिया में (Shefali…
बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बेटी और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की बहन अंशुला कपूर…