आज रितेश देशमुख को उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा ने बड़े ही रोमांटिक अंदाज़ में जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने अपनी छोटी-सी प्यारी फैमिली की तस्वीर शेेयर की, जिसमें वे और उनके दोनों बेटे रितेश को किस करते हुए जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. इसी के साथ उन्होंने अपने लविंग हसबैंड को प्यारभरा मैसेज भी लिखा.
जेनेलिया लिखती हैं- हमेशा मेरे साथ रहनेवाले मेरे प्यार… जब तुम सौ साल के हो जाओगे, मैं तब भी तुमसे यही सब कहूंगी, जो मैं आज कह रही हूं. तुम मेरा आज व आनेवाला कल हो. हैप्पी बर्थडे… लव… हमेशा तुम्हारी…
वाकई रितेश बेहद ख़ुशनसीब इंसान हैं, जो उन्हें इतना प्यार करनेवाली पत्नी और दो प्यारे-प्यारे बच्चे मिले. उन्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई. रितेश ने तुझे मेरी क़सम फिल्म से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. लेकिन वे समय के साथ-साथ अभिनय में और भी निखरते-संवरते चले गए. उन्होंने कॉमेडी में अपनी एक अलग पहचान बनाई और व़क्त के साथ ख़लनायकी में भी अपने जानदार अभिनय से हर किसी को चकित कर दिया. एक विलेन और मरजावां में उनका यह रूप खुलकर देखने को मिलता है.
हाल ही सुपर-डुपर हिट हाउसफुल 4 में तो एक बार फिर अपने हास्य के अंदाज़ और कॉमेडी पंच से उन्होंने सभी को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर दिया.
हिंदी के साथ-साथ मराठी फिल्मों में नायक-निर्माता के तौर पर उन्होंने अपनी अच्छी पकड़ बनाई है. राजनीति घराने से होने के बावजूद रितेश ने पॉलिटिक्स की जगह एक्टिंग में करियर बनाने को अहमियत दी. और अपने निर्णय को उन्होंने सही भी साबित किया. उनकी भाव-भंगिमाएं, हास्य से भरपूर हरक़तें, परफेक्ट कॉमिक टाइमिंग ने उन्हें अन्य कलाकारों से अलग एक ख़ास पहचान दी है.
वे अक्सर जेनेलिया व बच्चों के साथ मज़ेदार तस्वीरें व वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. आइए, उनके जन्मदिन पर उन ख़ूबसूरत व ख़ास पलों से एक बार फिर गुज़रते हैं-
यह भी पढ़े: HBD जॉन अब्राहमः 2020 में तीन एक्शन फिल्मों से साथ पर्दे पर धूम मचाएंगे जॉन (Happy Birthday, John Abraham: With Mumbai Saga, Attack And Satyameva Jayate, The Handsome Hunk Is Set To Rock 2020 In His Action Avatar)
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…