Entertainment

HBD जॉन अब्राहमः 2020 में तीन एक्शन फिल्मों से साथ पर्दे पर धूम मचाएंगे जॉन (Happy Birthday, John Abraham: With Mumbai Saga, Attack and Satyameva Jayate, the handsome hunk is set to rock 2020 in his action avatar)

बॉलीवुड के हैंडसम हीरो जॉन अब्राहम (John Abraham) आज 47 वर्ष के हो गए, लेकिन उन्हें देखकर उनकी उम्र का अंदाज़ा लगाना मुश्किल है. आपको याद दिला दें कि जॉन अब्राहम ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म जिस्म से की थी और उसके बाद उन्होंने गरम मसाला, धूम, ज़िंदा, टैक्सी नंबर 9211दोस्ताना जैसी कई फिल्में की. पिछले कुछ सालों से जॉन ने परमाणु, सत्यमेव जयते, बाटला हाउस जैसी बहुत सी देशभक्ति वाली फिल्मों में काम किया है. 2020 में जॉन की 3 फिल्में रिलीज़ होने वाली हैं, ये फिल्में एक्शन थ्रिलर हैं, इसलिए ये तो पक्का है कि आनेवाला साल भी जॉन के लिए धमाकेदार रहनेवाला है. ये तीन फिल्में हैं…

मुंबई सागा- जून 19

इस स्टाइलिश गैंगस्टर थ्रिलर को संजय गुप्ता डायरेक्ट कर रहे हैं, जिसमें बॉम्बे को मुंबई बनते हुए दिखाया जाएगा. इस फिल्म में जॉन के साथ-साथ काजल अग्रवाल, इमरान हाशमी, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, गुलशन ग्रोवर, प्रतीक बब्बर और रोहित रॉय भी मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म में मुंबई की मीलों का बंद होना, बिजनेसमैन की हत्या, नेताओं, पुलिस और अंडरवर्ल्ड की लड़ाई को दिखाया गया है.

अटैक- 15 अगस्त

इस फिल्म को लक्ष्य आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं और इसमें जॉन अब्राहम कुछ दमदार स्टंट्स दिखाएंगे. यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज़ होगी और इसका मुकाबला अजय देवगन और संजय दत्त की भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया से है.

सत्यमेव जयते 2-  2 अक्टूबर

सत्यमेव जयते की सफलता के बाद डायरेक्टर मिलाप झावेरी और जॉन अब्राहम सेकेंड पार्ट लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म में दिव्या खोसला कुमार की अहम् भूमिका में है और यह फिल् 2 अक्टूबर 2020 को रिलीज होगी. इस फिल्म की टक्कर रैंबो, तूफान और सरदार उधम सिंह से होगी.

ये भी पढ़ेंः जामिया के छात्रों व पुलिस की अति पर दो खेमों में बंटी फिल्मी दुनिया… (JamiaProtest: Film Industry Mixed Reactions)

 

Shilpi Sharma

Recent Posts

फिल्म समीक्षाः जलियांवाला बाग नरसंहार के शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि है ‘केसरी चैप्टर 2’ (Movie Review: Kesari Chapter 2)

इतिहास गवाह है कि जब-जब अंग्रेज़ों ने हिंदुस्तानियों पर छल, धोखे से अपना स्वार्थ पूरा…

April 18, 2025

कूल समर फैशन ट्रेंड्स (Cool Summer Fashion Trends)

समर हो या विंटर हर सीज़न में आपके स्टाइल और लुक में कोई कमी नहीं…

April 18, 2025

समर स्किन केयर गाइड (Summer Skin Care Guide)

हवाओं का रुख़ बदल चुका है. ठंडी हवाएं रुख़सत हो चुकी हैं और गर्मी ने…

April 18, 2025

कहानी- पति (Short Story- Pati)

उसे कोई शिकायत नहीं है. कोई शिकवा नहीं, उसकी कोई मांग नहीं, कोई फ़रमाइश नहीं.…

April 17, 2025

बधाई हो! सागरिका-ज़हीर खान बने पैरेंट्स, नन्हे लाड़ले से घर हुआ रोशन… (Congratulations! Sagarika-Zaheer Khan became parents)

अभिनेत्री सागरिका घाटगे और क्रिकेटर ज़हीर खान के घर गूंज उठी किलकारियां. जी हां, दोनों…

April 17, 2025
© Merisaheli