HBD जॉन अब्राहमः 2020 में तीन एक्शन फिल्मों से साथ पर्दे पर धूम मचाएंगे जॉन (Happy Birthday, John Abraham: With Mumbai Saga, Attack and Satyameva Jayate, the handsome hunk is set to rock 2020 in his action avatar)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
बॉलीवुड के हैंडसम हीरो जॉन अब्राहम (John Abraham) आज 47 वर्ष के हो गए, लेकिन उन्हें देखकर उनकी उम्र का अंदाज़ा लगाना मुश्किल है. आपको याद दिला दें कि जॉन अब्राहम ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म जिस्म से की थी और उसके बाद उन्होंने गरम मसाला, धूम, ज़िंदा, टैक्सी नंबर 9211 व दोस्ताना जैसी कई फिल्में की. पिछले कुछ सालों से जॉन ने परमाणु, सत्यमेव जयते, बाटला हाउस जैसी बहुत सी देशभक्ति वाली फिल्मों में काम किया है. 2020 में जॉन की 3 फिल्में रिलीज़ होने वाली हैं, ये फिल्में एक्शन थ्रिलर हैं, इसलिए ये तो पक्का है कि आनेवाला साल भी जॉन के लिए धमाकेदार रहनेवाला है. ये तीन फिल्में हैं...
मुंबई सागा- जून 19
इस स्टाइलिश गैंगस्टर थ्रिलर को संजय गुप्ता डायरेक्ट कर रहे हैं, जिसमें बॉम्बे को मुंबई बनते हुए दिखाया जाएगा. इस फिल्म में जॉन के साथ-साथ काजल अग्रवाल, इमरान हाशमी, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, गुलशन ग्रोवर, प्रतीक बब्बर और रोहित रॉय भी मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म में मुंबई की मीलों का बंद होना, बिजनेसमैन की हत्या, नेताओं, पुलिस और अंडरवर्ल्ड की लड़ाई को दिखाया गया है.
अटैक- 15 अगस्त
इस फिल्म को लक्ष्य आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं और इसमें जॉन अब्राहम कुछ दमदार स्टंट्स दिखाएंगे. यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज़ होगी और इसका मुकाबला अजय देवगन और संजय दत्त की भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया से है.
सत्यमेव जयते 2- 2 अक्टूबर
सत्यमेव जयते की सफलता के बाद डायरेक्टर मिलाप झावेरी और जॉन अब्राहम सेकेंड पार्ट लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म में दिव्या खोसला कुमार की अहम् भूमिका में है और यह फिल् 2 अक्टूबर 2020 को रिलीज होगी. इस फिल्म की टक्कर रैंबो, तूफान और सरदार उधम सिंह से होगी.