Entertainment

रंगों में भीगे, यादों में सजे.. कलाकारों ने साझा किए होली के अपने ख़ास पल… (TV Stars shared their special moments of Holi)

होली सिर्फ़ रंगों का त्योहार नहीं है, बल्कि यह ख़ुशियों और यादगार पलों का उत्सव है. बचपन की शरारतों से लेकर रंगों से भरी महफ़िलों तक यह त्योहार हर किसी के दिल में ख़ास जगह रखता है. इस होली पर सोनी सब के लोकप्रिय कलाकार आदित्य रेडिज, प्रियंका सिंह, कृष्णा भारद्वाज, आरव चौधरी और नवीन पंडिता ने होली से जुड़े अपने ख़ास‌ लम्हों को साझा किया.

‘तेनाली रामा’ सीरियल में तेनाली रामा की भूमिका निभा रहे कृष्णा भारद्वाज कहते‌ हैं, “होली और गुजिया का साथ कभी नहीं टूट सकता! मुझे याद है, एक बार मैंने घर पर गुजिया बनाने की कोशिश की थी, लेकिन वे समोसे जैसी बन गईं! आज भी मेरी मां इस बात को लेकर मुझे चिढ़ाती हैं.

सेट पर हम अक्सर अपनी पसंदीदा होली के व्यंजनों की बातें करते हैं और मेरे लिए गरमा-गरम पकौड़ों के साथ ठंडाई से बेहतर कुछ नहीं. हंसी-मज़ाक की बात करें, तो एक बार मैंने अपने दोस्तों के लिए ठंडाई में ऑर्गेनिक रंग मिला दिया था. उन्हें घंटों बाद एहसास हुआ कि उनके चेहरे से रंग क्यों नहीं उतर रहा!”

यह भी पढ़ें: मां रोज़ सुबह फोन करके पूछती है, “कैसा है तू?…” मां दुलारी की बातों से अनुपम खेर ने इमोशनल कर दिया हर किसी को… (Mother calls every morning and asks, “How are you?” Anupam Kher made everyone emotional with his mother Dulari’s words…)

तेनाली रामा में ही कृष्णदेव राय की भूमिका निभा रहे आदित्य रेडिज का कहना है, “होली ने मुझे सालों से ख़ूबसूरत यादें दी हैं. कभी परिवार के साथ, कभी दोस्तों के साथ, और अब मेरे बेटे के साथ सबसे ख़ास पल. इस बार जब चारों तरफ़ रंगों की बौछार होगी, तो मेरी रसोई भी स्वादिष्ट पकवानों की ख़ुशबू से भर जाएगी, क्योंकि मैं पारंपरिक होली स्नैक्स के कुछ हेल्दी विकल्प बनाने की योजना बना रहा हूं.

सभी को मेरी तरफ़ से एक सुरक्षित और ख़ुशहाल होली की शुभकामनाएं! आपकी होली उतनी ही रंगीन हो, जितना आपका दिल, और उतनी ही सेहतमंद हो, जितनी आपकी जीवनशैली!”

‘वीर हनुमान’ धारावाहिक में केसरी की भूमिका निभा रहे आरव चौधरी होली से जुड़ी अपनी यादों को‌ साझा करते ‌हुए‌ कहते‌ हैं, “होली रंगों का त्योहार है और यह बचपन से ही मेरे लिए बेहद ख़ास रहा है. जयपुर में हम होली का जश्न 10-15 दिन पहले ही शुरू कर देते थे. बाल्टी भर-भर कर पानी के गुब्बारे तैयार करना और मज़ाक में साइकिल चालकों पर पिचकारी से पानी डालना बहुत मज़ेदार होता था. आज भी होली मेरे लिए उतनी ही स्पेशल है.

बच्चन साहब के घर पर मनाई गई होलियां सबसे यादगार रही हैं. जहां रंग, संगीत-नृत्य‌ और हंसी का अद्भुत संगम होता था. अब मैं घर पर ही होली मनाता हूं और सबसे ज़्यादा मज़ा मुझे गुजिया खाने में आता है. हालांकि मैं ठंडाई से दूरी बनाए रखता हूं. होली ऊर्जा, साथ और जश्न का त्योहार है.

‘बलम पिचकारी’ से लेकर ‘रंग बरसे’ तक हर गाना इस त्योहार को और भी ख़ास बना देता है. हम ऑर्गेनिक गुलाल से होली खेलते हैं, ताकि परंपरा सुरक्षित रहे. सभी को होली की ढेरों शुभकामनाएं!”

तेनाली रामा में तिरुमलांबा का क़िरदार निभानेवाली प्रियंका सिंह का कहना है, “मेरे लिए होली हमेशा खाने और मौज-मस्ती का त्योहार रही है. मेरी मां की बनाई गुजिया सबसे बेहतरीन होती है और कोई भी होली बिना उसके अधूरी लगती है. मैं भी गुजिया बनाने की कोशिश करती हूं, लेकिन मुझे लगता है कि मैं इन्हें खाने में ज़्यादा माहिर हूं! मुझे चाट भी बहुत पसंद है, और मुझे याद है कि मैंने एक बार अपने कज़िन को मज़ाक में अतिरिक्त तीखी पापड़ी चाट खिलाई थी. उसका रिएक्शन देखने लायक था!

मुझे होली के रंगों में खेलना और संगीत की धुनों पर झूमना भी बहुत पसंद है. मेरे फैंस के लिए एक टिप—हमेशा हर्बल रंगों का ही इस्तेमाल करें, ताकि आपकी त्वचा सुरक्षित रहे.”

पुष्पा इम्पॉसिबल में अश्विन पटेल की भूमिका निभा रहे नवीन पंडिता को इको-फ्रेंडली रंगों से होली खेलना बहुत पसंद है. वे कहती हैं, “मेरे लिए होली रंगों का ही दूसरा नाम है. सेट पर हमें पिछले दो सालों से होली के सीन्स शूट करने का मौक़ा मिल रहा है, जिससे हमें काम के साथ-साथ होली का मज़ा भी मिल जाता है.

मेरी सबसे मज़ेदार होली तब थी, जब मेरे दोस्तों ने शरारत में मुझ पर अचानक पानी के गुब्बारों की बौछार कर दी थी.”

यह भी पढ़ें: रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने पपराजी को मिलवाया बेबी दुआ से, मीडिया से की प्राइवेसी की रिक्वेस्ट, क्लिक न करें बेटी की तस्वीरें (Ranveer Singh-Deepika Padukone introduce baby Dua to paparazzi, request privacy)

अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का गिफ्ट वाउचर.

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli