Categories: TVEntertainment

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी शनेल ने रचाई बॉयफ्रेंड अर्जुन भल्ला संग शादी, रेड कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत लगी दुल्हन, सामने आई शादी की तस्वीरें (Union Minister Smriti Irani’s Daughter Shanelle Gets Married To Arjun Bhalla, See Pics)

टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहु थी’ फेम स्मृति ईरानी की बेटी शनेल अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड अर्जुन भल्ला के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं. शादी के बाद न्यूली वेड्स कपल की तस्वीरें सामने आई हैं.

केंद्रीय मंत्री और फॉर्मर एक्ट्रेस स्मृति ईरानी की बेटी शनेल ने अपने मंगेतर अर्जुन भल्ला के साथ राजस्थान के खिमसर फोर्ट में सात फेरे ले लिए हैं. सूत्रों से मिली खबर के अनुसार फॉर्मर एक्ट्रेस की बेटी शनेल की शादी की रस्में 7 फरवरी को शुरू हुई थीं और तीन दिन तक हल्दी, मेहंदी और संगीत समारोह का आयोजन किया गया था. और अब शादी के बाद हसबैंड-वाइफ के तौर पर शनेल ईरानी और अर्जुन भल्ला की फर्स्ट फोटो सामने आई है. कपल की शादी की फर्स्ट फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

मॉम और मदर इन लो बनी स्मृति ईरानी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. शादी की रस्मों की इन तस्वीरों में स्मृति ईरानी रेड और गोल्डन कलर की साड़ी  पहने हुए नज़र आ रही हैं. फैन पेज पर शेयर की गई की एक तस्वीर में स्मृति ईरानी मुस्कुराती हुई नज़र आ रही हैं.

शादी के दिन की तस्वीर में शानेले ने  रेड कलर के ब्राइडल लहंगा में बेहद सुंदर लग रही थी. जबकि शादी की तस्वीर में अर्जुन वाइट कलर की शेरवानी में डिसेंट लग रहे थे. कपल की ये फोटो सोशल मीडिया पर बाहर पसंद की जा रही है. 

इस फोटो को बहुत दूर से और दिन के समय लिया गया, इसलिए ये फोटो ब्लर नज़र आ रही हैं. दूर से ली गई इस तस्वीर में खिमसर किले को अंदर फूलों से सजाया गया है और कपल वहां पर एक साथ खड़े होकर पोज़ दे रहे हैं.

एक दूसरी फोटो रात के समय की है. इस तस्वीर में शनेल और अर्जुन को तालाब के पास, लाइटों से सजे एक पेड़ के पास खाबे होकर पोज दे रहे हैं. उनके आसपास ढेर सारी कैंडल जलती हुई नजर आ रही हैं. बता दें कि  स्मृति ईरानी की बेटी शानेल और अर्जुन ने 2021 में सगाई की थी.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

कहानी- किसान के दोस्त (Short Story- Kisan Ke Dost)

नीम चुपचाप खड़ा था. किसान की बात सुन उसने अपनी शाखाओं को ज़ोर से हिलाया.…

May 27, 2023

ऐसे हैं शाहरुख खान और गौरी के लाड़ले अबराम, उनसे जुड़ी ये दिलचस्प बातें नहीं जानते होंगे आप (Know Interesting Facts about Shahrukh Khan and Gauri’s Younger Son Abram)

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान तीन बच्चों के प्राउड पैरेंट्स…

May 27, 2023
© Merisaheli