टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहु थी’ फेम स्मृति ईरानी की बेटी शनेल अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड अर्जुन भल्ला के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं. शादी के बाद न्यूली वेड्स कपल की तस्वीरें सामने आई हैं.
केंद्रीय मंत्री और फॉर्मर एक्ट्रेस स्मृति ईरानी की बेटी शनेल ने अपने मंगेतर अर्जुन भल्ला के साथ राजस्थान के खिमसर फोर्ट में सात फेरे ले लिए हैं. सूत्रों से मिली खबर के अनुसार फॉर्मर एक्ट्रेस की बेटी शनेल की शादी की रस्में 7 फरवरी को शुरू हुई थीं और तीन दिन तक हल्दी, मेहंदी और संगीत समारोह का आयोजन किया गया था. और अब शादी के बाद हसबैंड-वाइफ के तौर पर शनेल ईरानी और अर्जुन भल्ला की फर्स्ट फोटो सामने आई है. कपल की शादी की फर्स्ट फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
मॉम और मदर इन लो बनी स्मृति ईरानी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. शादी की रस्मों की इन तस्वीरों में स्मृति ईरानी रेड और गोल्डन कलर की साड़ी पहने हुए नज़र आ रही हैं. फैन पेज पर शेयर की गई की एक तस्वीर में स्मृति ईरानी मुस्कुराती हुई नज़र आ रही हैं.
शादी के दिन की तस्वीर में शानेले ने रेड कलर के ब्राइडल लहंगा में बेहद सुंदर लग रही थी. जबकि शादी की तस्वीर में अर्जुन वाइट कलर की शेरवानी में डिसेंट लग रहे थे. कपल की ये फोटो सोशल मीडिया पर बाहर पसंद की जा रही है.
इस फोटो को बहुत दूर से और दिन के समय लिया गया, इसलिए ये फोटो ब्लर नज़र आ रही हैं. दूर से ली गई इस तस्वीर में खिमसर किले को अंदर फूलों से सजाया गया है और कपल वहां पर एक साथ खड़े होकर पोज़ दे रहे हैं.
एक दूसरी फोटो रात के समय की है. इस तस्वीर में शनेल और अर्जुन को तालाब के पास, लाइटों से सजे एक पेड़ के पास खाबे होकर पोज दे रहे हैं. उनके आसपास ढेर सारी कैंडल जलती हुई नजर आ रही हैं. बता दें कि स्मृति ईरानी की बेटी शानेल और अर्जुन ने 2021 में सगाई की थी.
ठरलं तर मग मालिकेतला अर्जुन म्हणजेच अभिनेता अमित भानुशालीचा कधीही न पाहिलेला अंदाज प्रेक्षकांसमोर येणार…
स्टार प्रवाहवरील घरोघरी मातीच्या चुली मालिकेत सध्या श्री आणि सौ स्पर्धेची रंगत दिवसेंदिवस वाढत आहे.…
सामान्य माणसांप्रमाणेच बॉलिवूड सेलिब्रिटी आणि परदेशी लोकही २०२५ च्या महाकुंभात पवित्र स्नान करत आहेत. अशा…
आगामी चित्रपट 'सिकंदर'च्या रिलीजपूर्वी, बॉलिवूडचा दबंग स्टार सलमान खान त्याचा पुतण्या अरहान खान म्हणजेच अरबाज…
बॉलीवुड को सुपर हिट सॉन्ग देने वाले म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम चक्रवर्ती (Music Director Pritam Chakarborty)…
We all want to be as fit as possible, yet we end up adopting certain…