बॉलीवुड के लवबर्ड सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ग्रैंड वेडिंग सेरेमनी में सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध चुके हैं. उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही हैं और अब तक दोनों की शादी की खबरें सुर्खियों में छाई हुई हैं. हर तरफ बस सिद्धार्थ और कियारा की बातें हो रही हैं, इसी बीच कियारा की फिल्म ‘लस्ट स्टोरीज़’ से जुड़ा एक किस्सा काफी चर्चा में है. ‘लस्ट स्टोरीज़’ में कियारा अपने एक सीन को लेकर काफी लाइमलाइट में आ गई थीं. बताया जाता है कि उस सीन को एक्ट्रेस की नानी ने भी देखा था और उनका रिएक्शन कैसा था आइए जानते हैं.
नेटफ्लिक्स पर साल 2018 में रिलीज़ हुई कियारा आडवाणी की फिल्म ‘लस्ट स्टोरीज़’ ने काफी सुर्खियां बटोरी थी, जिसमें एक्ट्रेस ने एक शादीशुदा महिला का किरदार निभाया था. इस फिल्म में एक ऑर्गेज्म वाला सीन भी है, जिसके लिए कियारा ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. यह भी पढ़ें: देखने में खूबसूरत और सिंपल, पर करोड़ों का है कियारा आडवाणी का मंगलसूत्र, कीमत जानकार उड़ जाएंगे होश (Kiara Advani’s Mangalsutra Cost Approx 2 Crore)
फिल्म में मेघना का किरदार निभा रही कियारा के ऑर्गेज्म वाले सीन को इसलिए रखा गया था, क्योंकि उसका पति उसे सेक्शुलअली संतुष्ट नहीं कर पाता है. ‘लस्ट स्टोरीज़’ में मेघना उपाध्याय वाले इस बोल्ड सीन को कियारा की नानी ने भी देखा था. इस सीन के बैकग्राउंड में ‘कभी खुशी कभी गम’ का टाइटल ट्रैक बजता है और कियारा ऑर्गेज्म के क्लाइमैक्स तक पहुंच जाती हैं
एक इंटरव्यू में कियारा ने बताया था कि इस सीन को कियारा की नानी ने उनके साथ देखा था. हालांकि एक्ट्रेस के इस बोल्ड सीन के बारे में उनके घरवालों को पता था और वो इसके लिए ओके थे. कियारा ने बताया था कि उनकी नानी उनके साथ रहने के लिए आई थीं और उसी दौरान यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई थी.
कियारा ने इंटरव्यू में बताया था कि उनका ऑर्गेज्म वाला सीन जब स्क्रीन पर आया तो उनके पैरेंट्स बिल्कुल शांत बैठे थे, जबकि उनकी एंग्लो-इंडियन नानी को फिल्म में इसका रेफरेंस समझ नहीं आया और फिल्म देखते वक्त वो सबटाइटल पढ़ रही थीं. जब इस सीन को देखकर सभी हंस रहे थे, तब नानी बिल्कुल शून्य भाव से उसे देख रही थीं.
नानी के इस रिएक्शन को देख कियारा असमंजस में पड़ गईं कि उनकी नानी को यह फिल्म पंसद आई भी है या नहीं. इसके बाद कियारा ने अपनी मां को मैसेज करके अपनी नानी को यह सीन समझाने के लिए कहा, फिर कियारा ने पूछा कि इस फिल्म में पूरी फैमिली के सामने ऑर्गेज्म वाला मोमेंट उन्हें समझ आया या नहीं, इस पर नानी ने जवाब दिया हां, जिसे सुनकर कियारा भी शॉक्ड रह गई थीं. यह भी पढ़ें: सिद्धार्थ मल्होत्रा ने हाथों में लगाई अपनी दुल्हनियां कियारा के नाम की मेहंदी, एयरपोर्ट पर जमकर किया फ्लॉन्ट (Sidharth Malhotra gets his dulhaniya Kiara Advani’s name written on his hand with mehendi, Actor’s gesture left everyone in awe)
गौरतलब है कि लंबी डेटिंग के बाद एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने सिद्धार्थ मल्होत्रा संग राजस्थान के जैसलरमेर स्थित सूर्यगढ़ पैलेस में 7 फरवरी को सात फेरे लिए हैं. दोनों की शाही शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं और लोग कपल पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.
वहिनीमामी सर्वांचे लाडकोड पुरवायची. वाढदिवस अगत्याने साजरे करायची. जितक्या आस्थेने आपल्या नातेवाईकांची देखभाल करायची तितक्याच…
आई झाल्यापासून दीपिका पदुकोण आनंदी झाली आहे. या महिन्याच्या सुरुवातीला अभिनेत्रीने एका मुलीला जन्म दिला…
बॉलीवुड में कई एक्ट्रेसेस पर दूसरों का घर तोड़कर अपना घर बसाने का आरोप लग…
कहीं 3-4 साल की मासूम बच्चियां, तो कहीं डॉक्टर और नर्स, कहीं कॉलेज की छात्रा,…
'अनुपमा' (Tv show Anupama) टेलीविजन का सबसे पॉपुलर शो बन चुका है और टीआरपी की…
आनंद सिर्फ़ उसे नज़रअंदाज़ करता आया था, कभी तलाक़ की बात करता भी नहीं था.…