Categories: FILMEntertainment

कियारा आडवाणी की नानी ने जब देखा था ‘लस्ट स्टोरीज़’ का वो वाला सीन, ऐसा था उनका रिएक्शन (When Kiara Advani’s Nani Saw That Scene of ‘Lust Stories’, This Was Her Reaction)

बॉलीवुड के लवबर्ड सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ग्रैंड वेडिंग सेरेमनी में सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध चुके हैं. उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही हैं और अब तक दोनों की शादी की खबरें सुर्खियों में छाई हुई हैं. हर तरफ बस सिद्धार्थ और कियारा की बातें हो रही हैं, इसी बीच कियारा की फिल्म ‘लस्ट स्टोरीज़’ से जुड़ा एक किस्सा काफी चर्चा में है. ‘लस्ट स्टोरीज़’ में कियारा अपने एक सीन को लेकर काफी लाइमलाइट में आ गई थीं. बताया जाता है कि उस सीन को एक्ट्रेस की नानी ने भी देखा था और उनका रिएक्शन कैसा था आइए जानते हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

नेटफ्लिक्स पर साल 2018 में रिलीज़ हुई कियारा आडवाणी की फिल्म ‘लस्ट स्टोरीज़’ ने काफी सुर्खियां बटोरी थी, जिसमें एक्ट्रेस ने एक शादीशुदा महिला का किरदार निभाया था. इस फिल्म में एक ऑर्गेज्म वाला सीन भी है, जिसके लिए कियारा ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. यह भी पढ़ें: देखने में खूबसूरत और सिंपल, पर करोड़ों का है कियारा आडवाणी का मंगलसूत्र, कीमत जानकार उड़ जाएंगे होश (Kiara Advani’s Mangalsutra Cost Approx 2 Crore)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

फिल्म में मेघना का किरदार निभा रही कियारा के ऑर्गेज्म वाले सीन को इसलिए रखा गया था, क्योंकि उसका पति उसे सेक्शुलअली संतुष्ट नहीं कर पाता है. ‘लस्ट स्टोरीज़’ में मेघना उपाध्याय वाले इस बोल्ड सीन को कियारा की नानी ने भी देखा था. इस सीन के बैकग्राउंड में ‘कभी खुशी कभी गम’ का टाइटल ट्रैक बजता है और कियारा ऑर्गेज्म के क्लाइमैक्स तक पहुंच जाती हैं

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक इंटरव्यू में कियारा ने बताया था कि इस सीन को कियारा की नानी ने उनके साथ देखा था. हालांकि एक्ट्रेस के इस बोल्ड सीन के बारे में उनके घरवालों को पता था और वो इसके लिए ओके थे. कियारा ने बताया था कि उनकी नानी उनके साथ रहने के लिए आई थीं और उसी दौरान यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई थी.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

कियारा ने इंटरव्यू में बताया था कि उनका ऑर्गेज्म वाला सीन जब स्क्रीन पर आया तो उनके पैरेंट्स बिल्कुल शांत बैठे थे, जबकि उनकी एंग्लो-इंडियन नानी को फिल्म में इसका रेफरेंस समझ नहीं आया और फिल्म देखते वक्त वो सबटाइटल पढ़ रही थीं. जब इस सीन को देखकर सभी हंस रहे थे, तब नानी बिल्कुल शून्य भाव से उसे देख रही थीं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

नानी के इस रिएक्शन को देख कियारा असमंजस में पड़ गईं कि उनकी नानी को यह फिल्म पंसद आई भी है या नहीं. इसके बाद कियारा ने अपनी मां को मैसेज करके अपनी नानी को यह सीन समझाने के लिए कहा, फिर कियारा ने पूछा कि इस फिल्म में पूरी फैमिली के सामने ऑर्गेज्म वाला मोमेंट उन्हें समझ आया या नहीं, इस पर नानी ने जवाब दिया हां, जिसे सुनकर कियारा भी शॉक्ड रह गई थीं. यह भी पढ़ें: सिद्धार्थ मल्होत्रा ने हाथों में लगाई अपनी दुल्हनियां कियारा के नाम की मेहंदी, एयरपोर्ट पर जमकर किया फ्लॉन्ट (Sidharth Malhotra gets his dulhaniya Kiara Advani’s name written on his hand with mehendi, Actor’s gesture left everyone in awe)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि लंबी डेटिंग के बाद एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने सिद्धार्थ मल्होत्रा संग राजस्थान के जैसलरमेर स्थित सूर्यगढ़ पैलेस में 7 फरवरी को सात फेरे लिए हैं. दोनों की शाही शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं और लोग कपल पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

‘गुलाबी साडी’च्या भरघोस प्रतिसादानंतर संजू राठोडच्या ‘Bride नवरी तुझी’ गाण्याचीही क्रेझ ( Sanju Rathod New Song Bride Tuzi Navari Release )

सध्या सर्वत्र लगीनघाई सुरू असलेली पाहायला मिळत आहे. सर्वत्र लग्नाचे वारे वाहत असतानाच हळदी समारंभात…

April 15, 2024

कहानी- वेल डन नमिता…‌(Short Story- Well Done Namita…)

“कोई अपना हाथ-पैर दान करता है भला, फिर अपना बच्चा अपने जिगर का टुकड़ा. नमिता…

April 15, 2024

इतके पैसेवाला असूनही सलमान अजूनही गॅलेक्सी अपार्टमेंटमध्येच का राहतो? ( Why Salman Khan Lives In Galaxy Apartment In Bandra Though He Has Lots Of Money)

सलमान खानच्या नुसत्या नावावरच सिनेमे कोटींची कमाई करतात. शिवाय इतर माध्यमांतूनही सलमान बक्कळ पैसे कमावतो.…

April 15, 2024

पोस्टपार्टम डिप्रेशनः स्त्रियांचा मानसिक रोग (Postpartum Depression: A Mental Illness of Women)

पोस्ट-पार्टम सायकोसिस हा एक गंभीर स्वरूपाचा भीतीदायक मानसिक आजार आहे. या आजाराला तातडीच्या मानसोपचाराची गरज…

April 15, 2024
© Merisaheli